विश्व आदिवासी दिवस: कांग्रेस ने दी शुभकामनाएं, कहा- पार्टी आपके हितों की सुरक्षा के लिए पूर्णतः समर्पित

राहुल गांधी ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, "विश्व आदिवासी दिवस पर सभी आदिवासी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं। आपकी परंपराओं और जीवन मूल्यों ने भारत की पहचान को समृद्ध किया है।"

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे
i
user

नवजीवन डेस्क

आदिवासियों की गिनती मानव सभ्यता के सबसे प्राचीन लोगों में होती है। आदिवासियों की सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन पद्धति हजारों साल पुरानी है। मानव सभ्यता में मौजूद कृषि, शिकार, हस्तशिल्प, आयुर्वेद चिकित्सा जैसी चीजें इसी समाज की देन है। इनके योगदान को याद करने के लिए हर वर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने विश्व आदिवासी दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं दी है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "विश्व आदिवासी दिवस पर हमारे आदिवासी समाज के सभी नागरिकों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई। जल-जंगल-जमीन-जल और आदिवासी सभ्यता एवं परंपराओं का संरक्षण हमारा ध्येय है और कांग्रेस पार्टी आपके हितों की सुरक्षा के लिए पूर्णतः समर्पित है। जय जोहार, जय हिंद !"


वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आप भारत के पहले मालिक हैं और हम आपकी लड़ाई में हमेशा आपके साथ हैं। राहुल गांधी ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, "विश्व आदिवासी दिवस पर सभी आदिवासी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं। आपकी परंपराओं और जीवन मूल्यों ने भारत की पहचान को समृद्ध किया है। आप भारत के पहले मालिक हैं और आपके अधिकार, अस्मिता और न्याय की लड़ाई में हम आपके साथ हैं।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia