दुनिया भर में कोरोना के मामलों में 71 फीसदी की हुई बढ़ोतरी, लेकिन मौतों में आई 10 फीसदी की गिरावट, WHO का दावा

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि जहां अफ्रीका में अभी नई मौतों की संख्या में साप्ताहिक वृद्धि दर्ज की गई है, वहीं दुनिया के अन्य सभी क्षेत्रों में पिछले सप्ताह की तुलना में कमी दर्ज की गई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

नए कोरोना मामलों की वैश्विक संख्या में बीते सप्ताह की तुलना में 71 प्रतिशत की तेज वृद्धि हुई है, लेकिन नई मौतों की संख्या में 10 प्रतिशत की कमी आई है। ये जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डब्ल्यूएचओ ने महामारी की स्थिति पर एक साप्ताहिक अपडेट में कहा कि 27 दिसंबर 2021 से 2 जनवरी,2022 तक लगभग 95 लाख नए मामले सामने आए जबकि 41,000 से ज्यादा नई मौतें हुई हैं।

सभी क्षेत्रों ने साप्ताहिक मामलों में वृद्धि दर्ज की, जिसमें अमेरिका ने सबसे ज्यादा (100 प्रतिशत), उसके बाद दक्षिण-पूर्व एशिया (78 प्रतिशत) और यूरोप (65 प्रतिशत) ने रिपोर्ट की है।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि जहां अफ्रीका में अभी नई मौतों की संख्या में साप्ताहिक वृद्धि दर्ज की गई है, वहीं दुनिया के अन्य सभी क्षेत्रों में पिछले सप्ताह की तुलना में कमी दर्ज की गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */