पीएनबी घोटाला: नीरव मोदी ने फिर दिखाया ठेंगा, सीबीआई की जांच में शामिल होने से किया इंकार

पीएनबी महाघोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी ने सीबीआई के मेल का जवाब देते हुए कहा कि उनका विदेश में भी कारोबार है और वे बहुत व्यस्त है, इसलिए वे जांच में शामिल नहीं हो सकते है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

नीरव मोदी ने एक बार फिर ठेंगा दिखाते हुए पीएनबी घोटाले की जांच में सहयोग करने से इंकार कर दिया है। मामले की जांच कर रही सीबीआई ने घोटालेबाज नीरव मोदी को ई-मेल कर जांच में शामिल होने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से साफ मना कर दिया।

सीबीआई ने नीरव मोदी के आधिकारिक ई-मेल आईडी पर पत्र भेजकर यह आदेश किया था।लेकिन इस मेल के जवाब में नीरव मोदी ने कहा कि उनका विदेश में भी उनका कारोबार है और वह बहुत व्यस्त है, इसलिए वह जांच में शामिल नहीं हो सकते। इसके बाद सीबीआइ ने फिर ई-मेल कर कहा कि वह जहां भी हैं उस देश में भारतीय उच्चायोग से बात करें, ताकि उनके भारत आने का इंतजाम किया जा सके। सीबीआइ ने अगले सप्ताह ही जांच में शामिल होने को कहा था।

लेकिन नीरव मोदी यह साफ कर चुके हैं कि वह किसी भी कीमत पर जांच में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने पहले भी एक पत्र लिखकर पंजाब नेशनल बैंक से भी कह दिया हैं कि उन्‍होंने मामले को सार्वजनिक कर उनकी प्रतिष्ठा और कारोबार को नुकसान पहुंचाया है और अब उनका पैसा लौटाने का बिल्कुल भी इरादा नहीं है।

इसे भी पढ़ें: ‘नीमो’ ने दिखाया ठेंगा: कहा पीएनबी ने जोश में आकर बंद कर लिए वसूली के सारे दरवाजे

दूसरी तरफ नीरव मोदी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) विशेष अदालत पहुंच चुका है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia