मोदी विरोधियों को मंच प्रदान करेंगे यशवंत सिन्हा, दिल्ली में होगी ‘राष्ट्र मंच’ की शुरुआत 

बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ‘राष्ट्र मंच’ की शुरुआत करने जा रहे हैं। यह मंच ऐसे नेताओं और लोगों के लिए होगा जो देश की मौजूदा हालात को लेकर चिंतित हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अक्सर अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयान देने और मोर्चा खोलने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा मंगलवार यानी 30 जनवरी को ‘राष्ट्र मंच’ की शुरुआत करेंगे। इस मंच की शुरुआत दिल्ली के कॉन्स्टिच्यूशन क्लब में होगी।

‘राष्ट्र मंच’ ऐसे नेताओं और लोगों के लिए होगा जो देश की मौजूदा हालात को लेकर चिंतित हैं। मंच की शुरुआत से पहले ही इसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिनेश त्रिवेदी ने कहा है कि वे भी इस मंच से जुड़ेंगे। वहीं ‘राष्ट्र मंच’ की शुरुआत पर बीजेपी सांसद शत्रुघन सिन्हा समेत कई नेता मौजूद रहेंगे।

बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने ‘राष्ट्र मंच’ से जुड़ने के लिए लोगों और युवाओं से अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जो भी ‘राष्ट्र मंच’ ज्वॉइन करेगा वह अपनी क्षमता पर करेगा और इसलिए करेगा ताकि मौजूदा हालात पर अपनी चिंताओं को व्यक्त कर सके। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि इस मंच से और कौन लोग जुड़ने जा रहे हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia