जांच एजेंसियों के ‘दुरुपयोग’ को लेकर युवा कांग्रेस का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, श्रीनिवास बोले- हम तानाशाही के सामने...

श्रीनिवास ने कहा, ‘‘हमारे नेता राहुल गांधी जी ने कहा कि कांग्रेस धन की ताकत का नहीं, जन की ताकत का नाम है, हम तानाशाही के सामने न कभी झुके हैं, न झुकेंगे। भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रत्येक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता जी जान से लड़ेगा।’’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय युवा कांग्रेस ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग को लेकर बृहस्पतिवार को विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, संसद की तरफ बढ़ रहे युवा कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक दिया।

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने दावा किया, ‘‘उच्चतम न्यायालय द्वारा चुनावी बॉण्ड को निरस्त किए जाने के बाद केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री आगबबूला हैं...प्रधानमंत्री ने पहले विपक्षी नेताओं के पीछे ईडी, आयकर, सीबीआई को भेजा, कइयों को गिरफ्तार किया, राजनीतिक दलों को तोड़ा और अब कांग्रेस पार्टी और भारतीय युवा कांग्रेस के बैंक खातों को चुनावों के ठीक पहले फ्रीज कर दिया गया।’’


उन्होंने सवाल किया, ‘‘ ये लोकतंत्र पर हमला नहीं है तो और क्या है?’’

श्रीनिवास ने कहा, ‘‘हमारे नेता राहुल गांधी जी ने कहा कि कांग्रेस धन की ताकत का नहीं, जन की ताकत का नाम है, हम तानाशाही के सामने न कभी झुके हैं, न झुकेंगे। भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रत्येक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता जी जान से लड़ेगा।’’

पीटीआई के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia