केन्या के तटीय क्षेत्र क्वाले में छोटा विमान क्रैश, 12 लोगों के मारे जाने की आशंका
दुर्घटना डायनी हवाई पट्टी से लगभग 40 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी और जंगली इलाके में हुई। क्वाले काउंटी के आयुक्त स्टीफन ओरिंडे ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि दुर्घटनास्थल पर तलाश और बचाव अभियान जारी है।

i
केन्या के तटीय क्षेत्र क्वाले में मंगलवार तड़के एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 12 लोगों के मारे जाने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि विमान मासाई मारा राष्ट्रीय रिजर्व में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल जाते समय हादसे का शिकार हुआ।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना डायनी हवाई पट्टी से लगभग 40 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी और जंगली इलाके में हुई। क्वाले काउंटी के आयुक्त स्टीफन ओरिंडे ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि दुर्घटनास्थल पर तलाश और बचाव अभियान जारी है और विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी।
केन्या नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा कि विमान में 12 लोग सवार थे और अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।