दुनिया की 5 बड़ी खबरें: नेपाल में बाढ़ से 2 की मौत, 18 लापता और पाकिस्तान के 30 शहरों में स्मार्ट लॉकडाउन

नेपाल के सिंधुपालचौक जिले में बाढ़ के कारण कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है और 18 लोगों के लापता होने की सूचना है। पाकिस्तान सरकार ने देश के 30 शहरों में, कोविड-19 के प्रसार को रोकने में मदद के लिए एक स्मार्ट लॉकडाउन लगाया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

नेपाल में बाढ़ से 2 की मौत, 18 लापता

नेपाल के सिंधुपालचौक जिले में बाढ़ के कारण कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है और 18 लोगों के लापता होने की सूचना है। पुलिस ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की है। बाढ़ और भूस्खलन ने नेपाल और चीन के बीच ततोपानी-झांगमू बॉर्डर पॉइंट को जोड़ने वाली सड़क को भी नुकसान पहुंचाया है।

सिंधुपालचौक जिला प्रशासन कार्यालय के मुख्य जिला अधिकारी उमेश कुमार ढकाल ने गुरुवार सुबह समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि बरहाबिसे नगर पालिका में 11 घर बहने से 14 लोग लापता हैं। इसके साथ ही 3 लोग घायल हुए हैं। वहीं भोटेकोशी नगरपालिका में दो घर बहने के बाद से चार लोग लापता हो गए और दो लोग घायल हो गए।

उन्होंने यह भी बताया कि राजधानी काठमांडू को नेपाल-चीन बॉर्डर पॉइंट से जोड़ने वाला अरानिको राजमार्ग भी कम से कम सात स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है।

पीआईए ने फिर से शुरू कीं यूएई की नियमित उड़ानें

किस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए गुरुवार से नियमित उड़ानों का संचालन फिर से शुरू कर दिया। हालांकि, यात्रियों को यात्रा से 48 घंटे पहले कोविड -19 परीक्षण करवाना आवश्यक है। डॉन समाचार की रिपोर्ट के अनुसार, पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल्ला हफीज ने बुधवार को एक बयान में कहा अब यात्री पीआईए एयरलाइन की नियमित उड़ानों के जरिए पाकिस्तान से दुबई, शारजाह, अबू धाबी और अल ऐन की यात्रा कर सकेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले पीआईए विदेशों में फंसे पाकिस्तानियों को वापस लाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के लिए एक तरफा राहत उड़ानों का संचालन कर रहा था, लेकिन अब अनुमति मिलने के बाद यह नियमित उड़ानें संचालित करेगा।


पाकिस्तान के 30 शहरों में स्मार्ट लॉकडाउन

पाकिस्तान सरकार ने देश के 30 शहरों में, कोविड-19 के प्रसार को रोकने में मदद के लिए एक स्मार्ट लॉकडाउन लगाया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को प्रधानमंत्री इमरान खान ने वर्तमान कोविड-19 स्थिति और नीतियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की।

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, बैठक में चर्चा हुई कि देश की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए सख्त लॉकडाउन को कैसे हटाया जाना चाहिए। साथ ही स्मार्ट लॉकडाउन लगाने की सरकार की नीति कैसे मददगार साबित हो रही है। बयान में कहा गया, "गंभीर कोविड-19 रोगियों के लिए अस्पतालों में पंद्रह-सौ बिस्तर उपलब्ध कराए गए हैं और आने वाले दिनों में 1 हजार बिस्तर और उपलब्ध कराए जाएंगे।"

डब्लूएचओ से बाहर निकलना ट्रम्प की संवेदनहीनता : पेलोसी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से देश को आधिकारिक तौर पर बाहर निकालना 'संवेदनहीनता का काम' है। यह बात हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी ने कही है। बुधवार को इस अनुभवी डेमोक्रेट ने ट्विटर पर कहा, "विश्व स्वास्थ्य संगठन से अमेरिका के राष्ट्रपति का देश को बाहर निकालना असली संवेदनहीनता का काम है, जबकि डब्ल्यूएचओ कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में समन्वय का काम कर रहा है।"

उन्होंने आगे कहा, "जब लाखों लोगों की जिंदगी जोखिम में है तब राष्ट्रपति वायरस को हराने के अंतर्राष्ट्रीय प्रयास को कम कर रहे हैं।"

पेलोसी की टिप्पणी ट्रम्प द्वारा औपचारिक रूप से अमेरिका के डब्लूएचओ से बाहर निकलने के बाद आई है। जबकि इसे लेकर मई के अंत में ही ट्रम्प ने अपने इरादों को स्पष्ट कर दिया था। उन्होंने कोरोनोवायरस महामारी को लेकर इस वैश्विक निकाय के चीन के नियंत्रण में होने का आरोप लगाया था।


हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए केंद्र सरकार के कार्यालय का उद्घाटन

हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए केंद्रीय सरकार का कार्यालय का उद्घाटन हुआ। राज्य परिषद के हांगकांग व मकाओ मामले कार्यालय के उपप्रमुख और हांगकांग में केंद्रीय सरकार के संपर्क कार्यालय के प्रमुख लुओ हुइनिंग ने कहा कि हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यालय हांगकांग सुरक्षा का दूत है और राष्ट्रीय सुरक्षा का चौकीदार भी है। लुओ हुइनिंग ने कहा कि हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यालय राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का सख्त पालन करते हुए काम करेगा और किसी भी व्यक्ति व संगठन के कानूनी हितों व लाभों का हनन नहीं करेगा।

राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अनुसार हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यालय हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी स्थिति का विश्लेषण कर प्रस्ताव रखेगा और संबंधित सूचनाएं एकत्र करेगा और संबंधित मामले का निपटारा करेगा।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia