दुनिया की 5 बड़ी खबरें: चीन के सभी शहरों में 5जी सेवा उपलब्ध और कुछ ही महीनों में आने वाली है सुपर हैवी फ्लाइट्स

चीनी उद्योग और सूचना मंत्रालय के प्रेस प्रवक्ता वन खू ने कहा कि अब चीन के सभी शहरों में 5जी सेवा उपलब्ध है। एलन मस्क द्वारा संचालित स्पेसएक्स अब से कुछ महीनों में अपने सुपर हैवी बूस्टर (कम ऊंचाई वाले 'हॉप्स') का परीक्षण शुरू कर देगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मेक्सिको में कोविड-19 टीकाकरण के अभियान की हुई शुरुआत


मेक्सिको में नोवेल कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण के अभियान को शुरू कर दिया गया है। यहां लोगों को अमेरिकी प्रयोगशाला फाइजर और इसके जर्मन सहयोगी बायोएनटेक द्वारा विकसित वैक्सीन दी जा रही है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, वैक्सीन के लिए सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को प्राथमिकता दी जा रही है और इसी के चलते गुरुवार को मारिया इरिन रमिरेज को पहली खुराक दी गई, जो मेक्सिको सिटी में स्थित हॉस्पिटल रूबेन लेनेरो के गहन चिकित्सा विभाग में नर्सिग की हेड हैं। मेक्सिको की राजधानी कोरोनावायरस के प्रकोप से काफी ज्यादा प्रभावित हुआ था। यहां कुल मामलों की संख्या 302,199 तक पहुंच गई थी, जबकि 20,472 लोग मर चुके हैं।

बायो रिसर्च में अग्रणी भूमिका निभा रहा है चीन


चीन ने हाल के वर्षों में तमाम क्षेत्रों में खूब प्रगति हासिल की है। विज्ञान और तकनीकी सेक्टर भी इससे अछूते नहीं हैं। यहां बता दें कि चीन विश्व में आर एंड डी यानी अनुसंधान और विकास संबंधी कार्यों पर सबसे ज्यादा खर्च वाले देशों में से एक है। आंकड़ों के मुताबिक ग्लोबल आर एंड डी खर्च में चीन की हिस्सेदारी करीब 20 फीसदी है। इस बीच एक और रिपोर्ट सामने आयी है, जिसमें चीन अग्रणी भूमिका निभा रहा है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी शोधकर्ताओं ने इस साल सितंबर महीने तक जैविक संसाधनों से संबंधित 5 लाख 67 हजार से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किए, जो अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। इससे साबित होता है कि चीन उक्त संसाधनों के विकास को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।


चीन के सभी शहरों में 5जी सेवा उपलब्ध


चीनी उद्योग और सूचना मंत्रालय के प्रेस प्रवक्ता वन खू ने 24 दिसंबर को कहा कि 2020 में चीन ने 5,800 हजार नए 5जी बेस स्टेशनों का निर्माण पूरा किया। अब चीन के सभी शहरों में 5जी सेवा उपलब्ध है। वन खू के मुताबिक, चीन में 5जी ग्राहकों की संख्या में तेज इजाफा हुआ है। 5जी टर्मिनल कनेक्शन की संख्या 20 करोड़ से अधिक हो चुकी है। इस साल की जनवरी से नवंबर माह के बीच चीन के घरेलू बाजार में 5जी मोबाइल फोनों का लदान 14.4 करोड़ तक पहुंचा है, जो कुल लदान का 51.4 प्रतिशत है। चीनी उद्योग और सूचना मंत्रालय आगे 5जी नेटवर्क के निर्माण को आगे विकसित करेगा और उच्च गुणवत्ता वाले 5जी नेटवर्क की रचना करने की कोशिश करेगा।

ट्रंप, मेलानिया ने कोविड वैक्सीन को 'क्रिसमस का चमत्कार' बताया


क्रिसमस के पर्व पर अपने राष्ट्र को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने कोरोनावायरस के खिलाफ देश के दो वैक्सीन को 'क्रिसमस का चमत्कार' बताया। द हिल न्यूज की वेबसाइट में बताया गया कि ट्रंप और मेलानिया ने गुरुवार को जारी एक वीडियो में लोगों को क्रिसमस के लिए शुभकामनाएं दीं।

राष्ट्रपति ने कहा, "हम सभी वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, विनिर्माण इकाइयों में काम करने वाले कर्मियों, सर्विस मेंबर्स के प्रति आभारी हैं, जो इस मुश्किल काम को संभव बनाने के लिए अथक परिश्रम किया है। यह वास्तव में क्रिसमस का एक चमत्कार है।"

देश की पहली महिला ने कहा, "जैसा कि आप जानते हैं इस साल क्रिसमस बीते सालों के क्रिसमस की अपेक्षा अलग है। हम सभी वैशिक महामारी से जूझ रहे हैं, जिसने हम सभी को प्रभावित किया है।"


कुछ ही महीनों में आने वाली है सुपर हैवी फ्लाइट्स : एलन मस्क


एलन मस्क द्वारा संचालित स्पेसएक्स अब से कुछ महीनों में अपने सुपर हैवी बूस्टर (कम ऊंचाई वाले 'हॉप्स') का परीक्षण शुरू कर देगा। सुपर हेवी बूस्टर का उपयोग मंगल ग्रह सहित कक्षीय प्रक्षेपणों और गहरे अंतरिक्ष अभियानों के लिए स्टारशिप उड़ाने के लिए किया जाएगा।

ट्विटर पर एक फॉलोवर को प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने गुरुवार देर रात कहा कि, पहला सुपर हैवी हॉप सिर्फ 'कुछ महीने' दूर है।

स्पेसएक्स के सीईओ और संस्थापक ने कहा कि कंपनी टेक्सस में बोका चिका में अपने दो लॉन्च पैड का उपयोग करेगी, प्रत्येक में प्रोटोटाइप रॉकेट स्थापित किए जाएंगे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia