दुनिया की 5 बड़ी खबरें: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नेपाल में मचा राजनीतिक घमासान और पाक सेना के ऑपरेशन में 8 आतंकी ढेर

नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने एक आश्चर्यजनक और अप्रत्याशित फैसले में सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के धड़ों के एकीकरण को रद्द कर दिया। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के दो अलग-अलग अभियानों में आठ आतंकी मारे गए।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने नेकपा गुटों का एकीकरण रद्द किया, कट्टेल को सौंपी कमान

नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने रविवार को एक आश्चर्यजनक और अप्रत्याशित फैसले में सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के धड़ों के एकीकरण को रद्द कर दिया और उनके लिए दो अलग-अलग दलों में विभाजित होने का मार्ग प्रशस्त किया। अनुभवी कम्युनिस्ट नेता ऋषिराम कट्टेल ने साल 2018 में सुप्रीम कोर्ट में नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की वैधता को चुनौती दी थी, जिसपर फैसला देते हुए, सुप्रीम कोर्ट ने ओदश दिया, "वास्तविक नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (नेकपा) का नेतृत्व कट्टेल करते हैं, न कि प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली या पुष्पा कमल दहल 'प्रचंड' के नेतृत्व वाले गुट के।"

सुप्रीम कोर्ट ने कट्टेल को नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की कमान सौंप दी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने नेपाल की सत्तारूढ़ पार्टी को असमंजस और अव्यवस्था की स्थिति में धकेल दिया है।

अफ्रीका में कोरोना के लगभग 39.5 लाख मामले

अफ्रीका में कोरोनोवायरस मामलों की संख्या 39,48,029 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शनिवार को एक अपडेट में, 'अफ्रीका सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन' (अफ्रीका सीडीसी) ने कहा कि कोरोना से पूरे महाद्वीप में 105,275 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लगभग 3,526,325 मरीज ठीक हुए हैं।

इसने कहा कि कोरोना मामलों की संख्या के मामले में सबसे अधिक प्रभावित देश दक्षिण अफ्रीका, मोरक्को, ट्यूनीशिया, मिस्र और इथियोपिया हैं।


यमन : झड़पों में 100 से ज्यादा की मौत

यमन के सरकारी बलों और देश के विभिन्न क्षेत्रों में हाउती मिलिशिया के बीच पिछले 24 घंटों में हिंसक झड़पें हुईं, जिसमें 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई। सेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि देश के दक्षिणी-पश्चिमी प्रांत ताइज के कई क्षेत्रों में और तेल समृद्ध मारिब प्रांत में हिंसक झड़पें देखने को मिली।

अधिकारी ने कहा, "होउती विद्रोहियों ने नई सैन्य प्रगति हासिल करने के प्रयास में मारिब और ताइज में सरकार द्वारा नियंत्रित क्षेत्रों के खिलाफ सैन्य ऑपरेशन को अंजाम दिया।"

उन्होंने कहा कि मारिब में लड़ाई में पिछले 24 घंटों के भीतर हाउती मिलिशिया के लगभग 60 लड़ाके और सरकारी बलों के 36 सैनिक मारे गए।

ब्राजील में कोरोना से 1,555 मौत के नए मामले सामने आए

ब्राजील में कोरोनावायरस से 1,555 अन्य लोगों के मरने की सूचना मिली है, जिससे देश में घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 264,325 हो गई है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 69,609 नए लोगों को पॉजिटिव पाया गया, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर 10,938,836 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि ब्राजील में कोरोनावायरस मामलों की बढ़ती संख्या के साथ मरने वाले मामलों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है, क्योंकि दक्षिण अमेरिकी देश में बुधवार को कोरोना से दैनिक मरने वालों की संख्य 1,910 से अधिक थी, जो अब तक का सबसे अधिक है।

देश में कोरोना के नए वेरियंट पाए जाने के बाद यहां मामलों को रोकने के लिए कई राज्यों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।


पाकिस्तानी सेना के ऑपरेशन में 8 आतंकी मारे गए

फोटो: IANS
फोटो: IANS

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के दो अलग-अलग अभियानों में आठ आतंकी मारे गए। सेना के एक बयान में यह जानकारी दी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, खुफिया सूचनाओं के आधार पर पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर स्थित उत्तरी वजीरिस्तान जिले के दो अलग-अलग क्षेत्रों में ये अभियान चलाए गए।

सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज रिलेशंस ने एक बयान में कहा कि आतंकी प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान संगठन के विभिन्न गुटों से संबंधित थे और 2009 से सुरक्षा बलों, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और क्षेत्र के स्थानीय लोगों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia