दुनिया की 5 बड़ी खबरें: बिडेन ने की स्वास्थ्य टीम के सदस्यों की घोषणा और 'सुन्दर चीन, सुन्दर भारत' फोटो प्रदर्शनी आयोजित

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने अपनी स्वास्थ्य टीम में कुछ सदस्यों को नियुक्त करने और कुछ को नामांकित करने की घोषणा की है। 8 दिसंबर को 'सुन्दर चीन, सुन्दर भारत' ऑनलाइन फोटो प्रदर्शनी पेइचिंग स्थित चीनी विदेशी भाषा ब्यूरो में आयोजित हुई।

फोटो: IANS
i
user

रवि प्रकाश @raviprakash24

टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों को टीके की मजबूरी नहीं


अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख ने 7 दिसंबर को आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों को कोविड-19 का टीकाकरण करने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 2024 के पेरिस ओलंपिक खेलों के आधिकारिक खेल के रूप में ब्रेक डांसिंग, स्केटबोडिर्ंग, रॉक क्लाइंबिंग और सफिर्ंग को मंजूरी दी। 7 दिसंबर को समाप्त अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की कार्यकारी समिति की बैठक के बाद आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में थॉमस बाख ने टोक्यो ओलंपिक और पेरिस ओलंपिक के उक्त नए फैसले बताए।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के कदम के हिस्से के रूप में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने टोक्यो ओलंपिक के ओलंपिक गांव के लिए एक संयुक्त गाइडलाइन बनायी।

'सुन्दर चीन, सुन्दर भारत' ऑनलाइन फोटो प्रदर्शनी आयोजित


8 दिसंबर को 'सुन्दर चीन, सुन्दर भारत' ऑनलाइन फोटो प्रदर्शनी पेइचिंग स्थित चीनी विदेशी भाषा ब्यूरो में आयोजित हुई। चीनी विदेशी भाषा ब्यूरो के प्रधान तू चानयुआन, चीन जन मैत्री संघ के अध्यक्ष लिन सोंगथ्येन, भारतीय उद्योग व वाणिज्य संघ के सीईओ अतुल डालाकोटी आदि ने प्रदर्शनी की अनावरण रस्म में हिस्सा लिया और भाषण भी दिये। भारत स्थित चीनी राजदूत स्वन वेइतोंग ने वीडियो भाषण में कहा कि आदान-प्रदान और आपसी सबक लेना सभ्यताओं के विकास की मांग है। केवल दूसरी सभ्यताओं के साथ सीखने से जीवित शक्ति बरकरार रखी जा सकती है। चीन और भारत को खुले विचारों से एक दूसरे से सीखने में बुद्धिमता पानी चाहिए और सभ्यताओं के आदान-प्रदान को आगे बढ़ाना चाहिए, ताकि दो सभ्यताएं निरंतर विकास और प्रगति कर सकें।


माउंट एवरेस्ट 8,848.86 मीटर पर पहले से ज्यादा ऊंचा


दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई पहले की तुलना में थोड़ी अधिक है। आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि हो गई है। मंगलवार को, नेपाल और चीन ने संयुक्त रूप से घोषणा की कि माउंट एवरेस्ट, जो दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत है, की ऊंचाई अब 8,848.86 मीटर है।

नेपाल के विदेश मामलों के मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली, भूमि प्रबंधन मंत्री पद्मा कुमारी आर्यल, चीनी विदेश मंत्री वांग यी और अन्य अधिकारियों ने मंगलवार दोपहर एक वर्चुअल समारोह में यह घोषणा की। नेपाल ने 2017 से एवरेस्ट की ऊंचाई को फिर से मापना शुरू कर दिया था और पिछले साल इस काम को पूरा कर लिया गया। पिछले साल चीनी राष्ट्रपति की नेपाल यात्रा के दौरान, नेपाल और चीन ने एवरेस्ट की ऊंचाई मापने के लिए सहमति जताई थी।

सीरिया के साथ रणनीतिक संबंध और अधिक विकसित होंगे : ईरान


ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनी के वरिष्ठ सलाहकार ने कहा कि ईरान और सीरिया अपने 'रणनीतिक' संबंधों को बढ़ावा देना जारी रखेंगे जो दोनों देशों के हितों की सेवा करेगा। देश की सरकारी मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, देश के सरकारी मीडिया ने प्रवक्ता अली अकबर वेलायती के हवाले से कहा कि पिछले कुछ वर्षों में विदेशी प्लॉट के खिलाफ सीरियाई लोगों के प्रतिरोध ने रेजिस्टेन्स फ्रंट उपलब्धियों को हासिल करने में मदद की है।

वेलायती ने कहा कि 1979 में इस्लामिक क्रांति की जीत के बाद से ईरान और सीरिया ने संबंधों को मजबूत किया है और वे अपने सामान्य उद्देश्यों के अनुरूप सहयोग को आगे बढ़ाते रहेंगे।
उन्होंने राजधानी तेहरान में सीरिया के विदेश मंत्री फैसल मेकदाद के साथ बैठक में यह टिप्पणी की।


बिडेन ने की स्वास्थ्य टीम के सदस्यों की घोषणा


अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने अपनी स्वास्थ्य टीम में कुछ सदस्यों को नियुक्त करने और कुछ को नामांकित करने की घोषणा की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बाइडेन ने सोमवार को एक बयान में कहा कि वह कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल जेवियर बेसेरा को सेक्रेटरी ऑफ हेल्थ एंड हयूमन सर्विसेस नामांकित कर रहे हैं।

कैलिफोर्निया से आने वाले एक पूर्व अमेरिकी कांग्रेसी बेसेरा को यह जिम्मेदारी दिए जाने की यदि पुष्टि होती है तो वे इस विभाग का नेतृत्व करने वाले वो पहले लैटिन अमेरिकी होंगे और आने वाले महीनों में कोविड-19 टीकों के वितरण की देखरेख करेंगे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia