दुनिया की 5 बड़ी खबरें: भारत के साथ मजबूत संबंधों को बाइडन देंगे प्राथमिकता और आलू ने बदल दी चीन के इस गांव की जिंदगी

पूर्वी चीन के हपेई प्रांत में डेशेन नाम का एक गांव है। कई साल पहले यह गांव बहुत गरीब था, लेकिन आलू ने इस गांव जिंदगी बदल दी। डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने के लिए "ऊंची प्राथमिकता" देंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आलू ने बदल दी चीन के डेशेन गांव की जिंदगी


पूर्वी चीन के हपेई प्रांत में डेशेन नाम का एक गांव है। कई साल पहले यह गांव बहुत गरीब था। यहां तक कि बाहर की लड़कियां इस गांव के लड़कों के साथ शादी नहीं करना चाहती थीं। और गांव के युवकों ने भी बाहर जाने की बड़ी कोशिश की। लेकिन वर्तमान में डेशेन गांव बिल्कुल बदल गया है। तीन साल पहले चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव शी चिनफिंग ने डेशेन गांव का दौरा किया। वहां उन्होंने स्थानीय गरीब जनता के जीवन स्तर को देखा, और गांव के अधिकारियों व जनता के साथ एक बैठक आयोजित की। बैठक में शी चिनफिंग ने भविष्य में इस गांव के लिये गरीबी को दूर करने की योजना बनायी।

गौरतलब है कि डेशेन गांव का मुख्य उद्योग आलू रोपण उद्योग है। लेकिन अधिकतर आलू कमोडिटी आलू हैं, जिनकी कीमत बहुत कम है। इसलिये जनता को ज्यादा लाभ नहीं मिल सका। इस के प्रति शी चिनफिंग ने बल देकर कहा कि गरीबी को दूर करने के लिये केवल उद्योग होना काफी नहीं है। जनता की सक्रियता को बढ़ाना चाहिये, ताकि वे अपनी इच्छा से गरीबी दूर करने के कार्य में भाग ले सकें।

सोमालिया : होटल पर हमले में 16 की मौत


सोमालिया में अल-शबाब आतंकी समूह द्वारा राजधानी मोगादिशु में समुद्र किनारे स्थित होटल पर हमला करने के बाद सुरक्षाबलों द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई। पांच घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद होटल को आंतकियों के चंगुल से मुक्त करा लिया गया। घटना में एक पुलिस अधिकारी सहित कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार के प्रवक्ता इस्माइल मुख्तार उमर ने कहा एक मशहूर होटल पर आतंकियों के हमले के बाद सुरक्षाबलों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में अल-शबाब के पांच आतंकवादी भी मारे गए।

उमर ने एक बयान में कहा, "इलीट होटल पर हुए हमले में मारे गए लोगों की संख्या 16 है। मारे गए 16 लोगों में से पांच हमलावर हैं जबकि एक पुलिस अधिकारी बचाव अभियान में मारा गया।"


अफगानिस्तान : मुठभेड़ में 32 तालिबान आतंकी ढेर


अफगानिस्तान के बडघीस प्रोविंस में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला कर दिया जिसके बाद दोनों पक्षों में जबरदस्त गोलीबारी हुई जिसमें तालिबान के 32 आतंकवादी मारे गए और 20 घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, प्रोविंसियल काउंसिल के एक सदस्य मोहम्मद नसीर नज़री के मुताबिक मुठभेड़ मुकर जिले के संजादक क्षेत्र में हुई दी।

नज़री के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच हुई लड़ाई में सुरक्षा बलों का एक सदस्य भी मारा गया और सात घायल हो गए।

अफगानिस्तान आर्मी के मुताबिक, सुरक्षा बल तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखेंगे और उसे बडघीस प्रोविंस से भगाकर ही दम लेंगे, ताकि वहां शांति व्यवस्था बहाल हो सके।

नए नेशनल पोल में बाइडेन को ट्रंप पर बढ़त


अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने नए राष्ट्रीय सर्वे (नेशनल पोल) में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़त हासिल की है, हालांकि ये बढ़त ज्यादा अंतर का नहीं है। द हिल न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, रविवार को सीएनएन पोल में कहा गया कि बाइडेन, ट्रंप से महज 4 अंकों से आगे हैं। पूर्व उपराष्ट्रपति को 50 प्रतिशत और ट्रंप को 46 प्रतिशत लोगों का समर्थन हासिल है।

जून में हुए मतदान के बाद से यह एक महत्वपूर्ण बदलाव है, जब बाइडन ने 55 प्रतिशत समर्थन हासिल कर 14 प्रतिशत से बढ़त बनाई थी और ट्रंप को 41 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला था।

12 प्रतिशत मतदाताओं ने कहा कि वे ट्रंप का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन से पहले वे अपना मन बदल सकते हैं, लेकिन महज सात प्रतिशत बाइडेन समर्थकों ने यही बात कही।


भारत के साथ मजबूत संबंधों को जो बाइडन देंगे प्राथमिकता

डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन के अभियान के मुताबिक वो आतंकवाद को खत्म करने के लिए भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने के लिए "ऊंची प्राथमिकता" देंगे। इतना ही नहीं वह यह भी सुनिश्चित करेंगे कि चीन अपने पड़ोसियों को धमका न सकें।

शनिवार को अपने अभियान में "जो बाइडन एजेंडा फॉर द इंडियन अमेरिकन कम्युनिटी" नाम से उन्होंने एक डॉक्यूमेंट जारी किया। इसमें उन्होंने भारतीय-अमेरिकी नागरिकों के हित से जुड़े मुद्दों पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि वह उन लोगों के लिए कई इमिग्रेशन सुधार लाएंगे जो कई दशकों से नहीं हुए हैं। साथ ही उच्च योग्य पेशेवरों के लिए एच वन-बी और अन्य कार्य-आधारित वीजा का भी आधुनिकीकरण करेंगे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia