दुनिया की 5 बड़ी खबरें: कोरोना वायरस को लेकर WHO का बड़ा खुलासा और चीन धीरे-धीरे देश में आने वाले लोगों को वीजा देगा

विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञ ने 10 अगस्त को कहा कि अभी तक कोविड-19 वायरस ने कोई मौसमी विशेषता नहीं दिखायी है। चीन धीरे धीरे सुव्यवस्थित रूप से उत्पादन की बहाली और अन्य व्यवसाय के लिए चीन आने वाले आवश्यक व्यक्तियों को वीजा देगा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

चुनाव के बाद जी7 समिट होने की संभावना : ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जी-7 शिखर सम्मलेन (समिट) की बैठक संभवत: नवंबर में चुनाव होने के बाद होगी। कोरोना महामारी के कारण इस समिट के आयोजन पर असर पड़ा है। पहले यह बैठक इस साल की शुरुआत में होने वाली थी।पोलिटिको न्यूज के मुताबिक, सोमवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि व्हाइट हाउस ने 'कई लोगों को' आमंत्रित किया था और कुछ तो पहले ही उनका निमंत्रण स्वीकार कर चुके हैं।उन्होंने कहा, "मैं चुनाव के कुछ समय बाद इसका आयोजन करने को लेकर ज्यादा इच्छुक हूं।"उन्होंने कहा, "हम चुनाव के बाद इसे करने जा रहे हैं। मुझे लगता है कि यह जी7 के लिए एक बेहतर माहौल है।"राष्ट्रपति ने मई में घोषणा की थी कि वह जी7 नेताओं के शिखर सम्मेलन को स्थगित कर रहे हैं। उन्होंने इसे पुरानी परिपाटी वाला बताया था और कहा था कि वह भारत सहित अधिक देशों को बैठक में आमंत्रित करना चाहते हैं।

चीन धीरे-धीरे देश में आने वाले लोगों को वीजा देगा

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीचेन ने 10 अगस्त को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन धीरे धीरे सुव्यवस्थित रूप से उत्पादन की बहाली और अन्य व्यवसाय के लिए चीन आने वाले आवश्यक व्यक्तियों को वीजा देगा। इससे पहले चीन ने जरूरी कदम उठाकर महत्वपूर्ण आर्थिक, व्यापारिक व वैज्ञानिक गतिविधियों में शामिल विदेशी लोगों के चीन में प्रवेश करने की गारंटी देने को कहा है। इस की चर्चा में चाओ लीचेन ने कहा कि चीन सरकार ने 28 मार्च से अधिकतर अनावश्यक विदेशी लोगों को चीन में आने की अनुमति नहीं दी। लेकिन महत्वपूर्ण आर्थिक, व्यापारिक और वैज्ञानिक गतिविधियों में भाग लेने वाले विदेशी व्यक्तियों और आपात मानवीय आवश्यकता में शामिल विदेशी व्यक्तियों के प्रति वीजा देने में सक्रिय रूप से सुविधाएं दी गयीं। हाल ही में ज्यादा से ज्यादा देशों में महामारी का नियंत्रण किया गया है। इसलिये मानवीय आदान-प्रदान की मांग भी बढ़ गयी।


कोविड-19 वायरस ने मौसमी विशेषता नहीं दिखायी: डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञ ने 10 अगस्त को कहा कि अभी तक कोविड-19 वायरस ने कोई मौसमी विशेषता नहीं दिखायी है। इसलिये इसकी रोकथाम से जुड़े कदम शिथिल किये जाने के बाद महामारी शायद फिर से आ सकती है। हाल ही में कुछ यूरोपीय देशों में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की संख्या फिर बढ़ गयी, पर इससे पहले उन देशों ने महामारी पर नियंत्रण किया था। कुछ मीडिया के अनुसार यूरोप के सामने महामारी का दूसरा चरण आएगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आपात कार्यक्रम के प्रधान माइकल रयान ने 10 अगस्त को आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि कम प्रचलन के दौर में महामारी के अचानक प्रकोप की संभावना भी होगी। पश्चिमी यूरोप के देशों को क्लस्टर महामारी और सामुदायिक संचरण पर ध्यान देना चाहिये, और स्थानीय स्थिति के अनुसार रोकथाम के कदम उठाने चाहिये, ताकि व्यापक नाकेबंदी से बच सकें।माइकल रयान ने कहा कि अभी तक कोविड-19 ने कोई मौसमी विशेषता नहीं दिखायी है। लेकिन इसने स्पष्ट रूप से यह दिखाया है कि अगर कदमों का दबाव कम हुआ, तो उस का प्रकोप फिर आएगा। यही वास्तविकता है।

श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री छोड़ेंगे यूएनपी के नेता का पद

श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने युनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) के नेता के रूप में पद छोड़ने का फैसला किया है। वह पार्टी के पद पर 26 साल तक काबिज रहे हैं। सोमवार को 5 अगस्त के संसदीय चुनावों के करीब एक सप्ताह बाद उन्होंने यह घोषणा की है।गौरतलब है कि इस चुनाव में श्रीलंका की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी यूएनपी ने किसी भी सीट पर जीत दर्ज नहीं की।डेली मिरर अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, यूएनपी के महासचिव अकिला विराज करियावासम ने सोमवार शाम को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि विक्रमसिंघे ने पहले ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को नेतृत्व पद छोड़ने के इरादे से अवगत करा दिया था।


कोविड-19 से निपटने को भूटान में देशव्यापी लॉकडाउन

भूटान सरकार ने स्थानीय स्तर पर कोविड-19 मामले के प्रसार की जानकारी के बाद मंगलवार से देशव्यापी लॉकडाउन लागू कर दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ अनुसार, प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने मंगलवार सुबह राष्ट्र के नाम एक संबोधन में कहा कि गेलेफु शहर में कोविड के मामले सामने आए हैं और एक महिला मरीज पारो, थिम्फू और कई अन्य स्थानों पर कई लोगों के संपर्क में आई थी।उन्होंने कहा कि इलाज और आइसोलेशन में रहने के बाद मरीज को ठीक घोषित कर दिया गया था, लेकिन महिला 15 दिनों के लिए घर पर रहने के बाद सोमवार को फिर से कोविड-19 पॉजिटिव निकली।इस समय के दौरान, वह विभिन्न स्थानों पर गई और रिश्तेदारों से मुलाकात की।सोमवार शाम से मंगलवार की सुबह तक, स्वास्थ्य अधिकारी मरीज के संपर्क में आए 71 लोगों का पता लगाने में कामयाब रहे।लोटे ने कहा कि सरकार लोगों और वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लागू कर रही है।उन्होंने कहा कि सभी स्कूल, संस्थान, कार्यालय और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia