दुनिया की 5 बड़ी खबरें: चीन में BBC के प्रसारण पर पाबंदी पर भड़का ब्रिटेन और इजरायल-अमेरिका बना रहे नया एंटी-मिसाइल सिस्टम

चीन में बीबीसी पर पाबंदी लगाए जाने को लेकर ब्रिटिश विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने बताया कि चीन की कार्रवाई मीडिया की स्वतंत्रता के लिए अस्वीकार्य नियंत्रण है। इजरायल ने अमेरिका के साथ मिलकर एक लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर विकसित करना शुरू कर दिया है।

फोटो : IANS
फोटो : IANS
user

नवजीवन डेस्क

यूएई में कोरोना के 3,294 नए मामले, 18 की मौत

फोटो : IANS
फोटो : IANS

संयुक्त अरब अमीरात में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में 3,294 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इसी दौरान कोरोनावायरस से 18 लोगों की मौत हो गई है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान में दी। सऊदी गजेट ने शुक्रवार को बताया कि देश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 361,877 है, वहीं घातक कोरोनावायरस से 1,073 लोगों की मौत हो गई है।

बयान में, मंत्रालय ने कोरोनोवायरस के मामलों का जल्द पता लगाने और आवश्यक उपचार करने के लिए देशव्यापी परीक्षण के दायरे को जारी रखने के अपने उद्देश्य पर जोर दिया।

चीन में बीबीसी के प्रसारण पर पाबंदी उचित : चीनी विदेश मंत्रालय

चीनी राजकीय रेडियो व टीवी ब्यूरो द्वारा चीन में बीबीसी पर पाबंदी लगाए जाने को लेकर ब्रिटिश विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने बताया कि चीन की कार्रवाई मीडिया की स्वतंत्रता के लिए अस्वीकार्य नियंत्रण है। इसके प्रति चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ छुनइंग ने 18 फरवरी को पेइचिंग में बताया कि ब्रिटिश पक्ष ने पहले अकारण चाइना ग्लोबल टीवी नेटवर्क (सीजीटीएन) पर पाबंदी लगायी। चीन ने जो समुचित प्रतिक्रिया की है, वह पूरी तरह ठीक है। हुआ छुनइंग ने बल दिया कि एक अरसे से बीबीसी ने अनेक बार चीन के खिलाफ विचारधारा के मुताबिक पक्षपात और झूठी खबरें गढ़कर प्रसारित कीं और हांगकांग, शिनच्यांग तथा कोविड-19 महामारी संबंधी मुद्दों पर झूठ फैलाकर चीन को बदनाम किया।


रूस में कोरोना के 13,433 नए मामले

रूस में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,433 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर 4,139,031 पहुंच गई है। इसकी जानकारी कोविड-19 रिस्पांस सेंटर ने शुक्रवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस से 470 लोगों की मौत हो गई है, जिससे यहां घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 82,396 हो गई है। वहीं इस दौरान कोरोनावायरस से 18,637 लोग ठीक हो चुके हैं, जिससे यहां ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,679,949 पहुंच गई है।

मॉस्को में अब तक पिछले 24 घंटों में 1,972 अधिक मामले सामने आए हैं, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर कुल 964,609 हो गई है।

अब तक पूरे रूस में 108.3 मिलियन से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है।

बाइडेन प्रशासन ने आव्रजन बिल पेश किया

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने डेमोक्रेटिक सांसदों के साथ मिलकर औपचारिक रूप से एक अहम आव्रजन विधेयक पेश किया, जिसे 2021 का अमेरिकी नागरिकता अधिनियम कहा गया। इसके तहत ऐसे कानूनों को पेश किया गया जो आव्रजन का विस्तार करेंगे और बिना दस्तावेज के रह रहे लगभग 1.1 करोड़ अप्रवासियों के लिए आठ साल में अमेरिकी नागरिकता पाने का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने बिल को आव्रजन सुधार पर बातचीत को फिर से शुरू करने का मौका करार दिया।

विधेयक में अमेरिका में अपने माता-पिता द्वारा बच्चों के रूप में लाए गए युवा लोगों के लिए कानूनी स्थिति प्रदान करने के लिए एक छोटी प्रक्रिया प्रदान करना शामिल है, जिन्हें ड्रीमर्स के रूप में जाना जाता है।


इजरायल ने अमेरिका के साथ मिलकर नया एंटी-मिसाइल सिस्टम बनाना शुरू किया

इजरायल ने अमेरिका के साथ मिलकर एक लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल इंटरसेप्टर विकसित करना शुरू कर दिया है जिसका नाम ऐरो-4 है। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "रक्षा मंत्रालय के रक्षा अनुसंधान और विकास मंत्रालय के तत्वाधान में इजरायल मिसाइल रक्षा संगठन और अमेरिकी मिसाइल रक्षा एजेंसी ने ऐरो-4 सिस्टम विकसित करना शुरू किया है।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एरो-4 इजरायल की बहु-स्तरीय रक्षा डॉक्ट्रिन की अगली पीढ़ी की मिसाइल होगी जो वायुमंडल और अंतरिक्ष में मिसाइलों को रोक सकेगी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */