दुनिया की 5 बड़ी खबरें: अमेरिका पर चीन ने की बदले की कार्रवाई और पुतिन की ट्रंप से इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा

चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को चीन के चेंगदू स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को बंद करने के आदेश दिए। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत की।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

आईएएनएस

'पाकिस्तान में कोरोना नियंत्रित करने के लिए अगले 10 दिन अहम'

पाकिस्तान के एक मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा है कि देश में कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने के लिए अगले 10 दिन बेहद अहम है। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा किसी भी लापरवाही से संक्रमण की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। योजना, विकास एवं विशेष पहल मामलों के मंत्री असद उमर ने गुरुवार को 'नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर' (एनसीओसी) की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद पत्रकारों से कहा, "आज सभी प्रमुख सचिवों के साथ एनसीओसी की बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि अगले 10 दिन बेहद अहम हैं।"

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, मंत्री ने बाजार में ईद की खरीदारी के दौरान लोगों से कोरोना के प्रसार से बचने के लिए एहतियाती उपायों का सख्ती से पालन करने का, विशेष रूप से ईद-उल-अजहा के दिन विशेष सावधानी बरतने का आग्रह किया।

अफगानिस्तान में कोरोना के 60 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 35,988 हजार पहुंची

अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में 60 लोगों को पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद यहां मामलों की संख्या बढ़कर 35,988 हो गई है। इसकी जानकारी सर्वाजनिक स्वास्थ मंत्रालय ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट ने मंत्रालय के बयान का हवाला देते हुए कहा कि बीते 24 घंटों में यहां वायरस से 14 लोगों की मौत हो गई। देश में अब तक कोरोना वायरस से 1,225 लोगों की मौत हो गई है। बयान में कहा गया है कि इस दौरान कुल 52 मरीज को ठीक कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जिससे देश में इस वायरस से अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 24,537 हो गई है। सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को अफगानिस्तान में 201 लोगों को कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाया गया था।


इराक ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन बहाल किया

इराकी नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (आईसीएए) ने नियमित अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन फिर से शुरू कर कर दिया है, हालांकि देश में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 102,226 तक पहुंच गई है। आईसीएए की ओर से एक बयान में गुरुवार को कहा गया, "बगदाद, बसरा और नजफ के हवाईअड्डों पर विदेश यात्रा करने वाले नागरिकों की सक्रिय गतिविधियां देखी गईं।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से कहा कि कुर्दिस्तान के अर्ध-स्वायत्त क्षेत्र में एरबिल और सुलेमानिया हवाईअड्डों ने उड़ानें फिर से शुरू नहीं कीं क्योंकि वे स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा निर्देशित किए गए आवश्यक ऐहतियाती उपाय लागू करने के लिए तैयार नहीं थे।

चीन ने चेंगदू में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को बंद करने के आदेश दिए

चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को चीन के चेंगदू स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को बंद करने के आदेश दिए। अमेरिका द्वारा ह्यूस्टन में चीनी काउंसलेट को बंद करने का आदेश देने के बाद चीन की ओर से उठाए इस कदम को प्रतिशोध के तौर पर देखा जा रहा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक बयान में मंत्रालय ने महावाणिज्य दूत की ओर से चलाए सभी कामकाज और कार्यक्रमों पर रोक लागने के बारे में कुछ विशिष्ट आवश्यकताएं भी बताई हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने मंगलवार को ह्यूस्टन में चीन के मिशन को यह कहते हुए बंद करने का आदेश दिया था कि यह बौद्धिक संपदा चोरी करने में शामिल है। इसके बाद चीन ने जवाब में शुक्रवार को यह कदम उठाया।

मंत्रालय के बयान में कहा गया, "अमेरिका के कदम ने गंभीर रूप से अंतर्राष्ट्रीय कानून, अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के मूल मानदंडों और चीन-अमेरिका की कांसुलर कन्वेंशन की शर्तों का उल्लंघन किया है। इसने चीन-अमेरिका संबंधों को गंभीर तौर पर नुकसान पहुंचाया है।"


पुतिन और ट्रंप ने रणनीतिक स्थिरता, हथियारों पर नियंत्रण जैसे मुद्दों पर चर्चा की

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने रणनीतिक स्थिरता और हथियारों के नियंत्रण जैसे मुद्दों पर चर्चा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को जारी बयान में कहा, "अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका की विशेष जिम्मेदारी पर विचार करने के साथ ही रणनीतिक स्थिरता और हथियारों के नियंत्रण से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।"

बयान में आगे कहा गया कि इन मुद्दों पर द्विपक्षीय परामर्श की अतिआवश्यकता थी साथ ही न्यू स्ट्रेटेजिक आर्म्स रिडक्शन ट्रिटी के संबंध में भी चर्चा की गई।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia