दुनिया की 5 बड़ी खबरें: चीन ने संदिग्ध अपराधियों पर अमेरिका दी चेतावनी और बेल्जियम में सोमवार से लागू होगा लॉकडाउन

चीन ने संदिग्ध अपराधियों का सुरक्षित ठिकाना न बनने का आग्रह किया। बेल्जियम सरकार ने घोषणा की है कि देश में सोमवार से राष्ट्रीय लॉकडाउन लागू किया जाएगा।

फोटो : IANS
फोटो : IANS
user

नवजीवन डेस्क

चीन: संदिग्ध अपराधियों का सुरक्षित ठिकाना न बने अमेरिका


नी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 30 अक्तूबर को फिर एक बार अमेरिकी विधान विभाग द्वारा फॉक्स हंट गतिविधि में हिस्सा लेने वाले संबंधित चीनियों को गिरफ्तार करने पर चीन के रुख पर प्रकाश डाला। उन्होंने अमेरिका से अंतर्राष्ट्रीय कर्तव्य और वायदे का कार्यान्वयन कर संदिग्ध अपराधियों का सुरक्षित ठिकाना न बनने का आग्रह किया। उसी दिन आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में वांग वनपिन ने कहा कि अमेरिका द्वारा गिरफ्तार किये गये संबंधित लोग चीन के कानून प्रवर्तन अधिकारी नहीं हैं। संबंधित आरोप शुद्ध अफवाह और बदनामी है। अमेरिका सबसे ज्यादा चीनी आर्थिक अपराध संदिग्धों का विदेशों में आसरा लेने वाला देश है। इधर के वर्षों में अमेरिका ने संदिग्ध अपराधियों को वापस बुलाने के चीन के अनुरोध का नकारात्मक उपचार किया, कभी कभार जानबूझकर उन लोगों को शरण भी दी और उन के स्वदेश लौटने से रोका।

इवांका ने अपने पिता ट्रंप के चुनावी अभियान के लिए 1 सप्ताह में जुटाए 1.3 करोड़ डॉलर


व्हाइट हाउस की वरिष्ठ सलाहकार इवांका ट्रंप ने तीन नवंबर को होने वाले चुनावों से पहले अपने पिता एवं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी अभियान के लिए 1.3 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। सरकार के एक सहयोगी ने शुक्रवार को द हिल न्यूज वेबसाइट को बताया कि इवांका ट्रंप 25 और 26 अक्टूबर को माउंटेन व्यू और बेवर्ली हिल्स, कैलिफोर्निया में एक करोड़ डॉलर का फंड एकत्रित करने में सफल रहीं हैं।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को इंवाका ने डेट्रायट में एक 30 लाख डॉलर जुटाए। सहयोगी ने कहा कि 25 अक्टूबर से अभी तक इवांका ट्रंप कुल 11 कार्यक्रमों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकीं हैं। सितंबर तक, राष्ट्रपति के पुन: चुनाव अभियान ने कुल 25.14 करोड़ डॉलर जुटाए, जबकि उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन के पास 43.2 करोड़ डॉलर की नकदी है।


बेल्जियम में सोमवार से लागू होगा लॉकडाउन


बेल्जियम सरकार ने घोषणा की है कि देश में सोमवार से राष्ट्रीय लॉकडाउन लागू किया जाएगा। यूरोप के इस देश में कोविड-19 संक्रमण दर सबसे अधिक होने की सूचना मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, नए लॉकडाउन के तहत गैर-आवश्यक दुकानें और हेयर सैलून जैसी व्यक्तिगत सेवाएं प्रदान करने वाले व्यवसाय दिसंबर के मध्य तक बेल्जियम भर में बंद रहेंगे।

वहीं सार्वजनिक स्थानों पर सभाएं अधिकतम चार लोगों तक सीमित रहेंगी। सुपर मार्केट्स को सिर्फ आवश्यक सामान बेचने की अनुमति होगी। परिवारों को सिर्फ एक आगंतुक आमंत्रित करने की अनुमति होगी और रात के दौरान कर्फ्यू के उपाय और रेस्तरां बंद रखना जारी रहेगा।

ट्रंप चुनाव अभियान के आखिरी 3 दिनों में 14 रैलियां करेंगे


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार के राष्ट्रपति चुनाव से पहले 14 रैलियां करने वाले हैं। ट्रंप इस दौरान मतदाताओं से उन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए चुनने का आग्रह करेंगे। द हिल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति के चुनाव-प्रचार अभियान के लिए शुक्रवार को एक बयान में बताया गया कि ट्रंप पेंसिल्वेनिया में शनिवार को चार रैलियां करेंगे। यह एक प्रमुख चुनावी मैदान माना जाता है, जहां ट्रंप मतदाताओं को उनका समर्थन करने की अपील करेंगे।

साल 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में 48.18 प्रतिशत मतपत्रों के साथ जीत हासिल की। लेकिन इस बार के चुनाव में राष्ट्रपति ट्रंप अपने डेमोकेट्रिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन से पीछे हैं।


कंबोडियाई लोगों ने महामारी के बीच वार्षिक जल उत्सव मनाया


कंबोडियाई नागरिकों ने चल रही कोरोनावायरस महामारी के बीच वार्षिक जल उत्सव मनाया, जिसे बॉन ओम टक के रूप में भी जाना जाता है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ कि रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक मनाए जाने वाला यह कार्यक्रम देश के सबसे महत्वपूर्ण समारोहों में से एक है और आमतौर पर नाव दौड़ देखने के लिए देशभर में दस लाख से अधिक कंबोडियाई यहां राजधानी नोम पेन्ह में आते हैं।

इससे पहले, सरकार ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के प्रयास के तहत नोम पेन्ह में पारंपरिक उत्सव समारोहों को रद्द कर दिया था। हालांकि देश के कुछ प्रांतों को उत्सव आयोजित करने की अनुमति दी गई, क्योंकि अतीत से चले आ रही परंपरा को वे जारी रखना चाहते थे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia