दुनिया की 5 बड़ी खबरें: चीन की जीडीपी 1000 खरब चीनी युआन हुई और लाहौर पुलिस ने 279 अप्राकृतिक मौतों की जांच शुरू की

चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 18 जनवरी को जारी आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2020 में चीन में जीडीपी 1000 खरब तक जा पहुंची, जो पिछले साल की तुलना में 2.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। पुलिस ने लाहौर में साल 2020 में 279 अप्राकृतिक मौतों की जांच शुरू की है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

वर्ष 2020 में चीन की जीडीपी 1000 खरब चीनी युआन हुई


चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 18 जनवरी को जारी आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2020 में चीन में जीडीपी 1000 खरब तक जा पहुंची, जो पिछले साल की तुलना में 2.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। आंतरिक व बाहरी गंभीर और जटिल माहौल के मद्देनजर, खास तौर पर कोविड-19 के गंभीर झटकों के बावजूद चीनी अर्थतंत्र का बड़ा विकास हुआ है। चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के प्रभारी निंग चिचे ने उस दिन चीनी राज्य परिषद के प्रेस कार्यालय में आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि चीन की जीडीपी 1000 खरब चीनी युआन को पार कर गई है, जो इस बात का द्योतक है कि चीन की आर्थिक शक्ति, वैज्ञानिक व तकनीक शक्ति और समग्र राष्ट्रीय शक्ति एक नये स्तर पर पहुंच चुकी है। खुशहाल समाज का चौतरफा निर्माण समाजवादी आधुनिकीकरण देश के निर्माण की नयी प्रक्रिया को शुरू करने के लिए अति महत्वपूर्ण है।

इजरायल के जेट विमानों ने गाजा में हमास के ठिकानों को बनाया निशाना


इजरायली सेना ने सोमवार को कहा कि उसके युद्धक विमानों ने गाजापट्टी में हमास से संबंधित स्थलों को तबाह कर दिया। सेना ने यह भी कहा कि इससे पहले फिलिस्तीनी एन्क्लेव की ओर से दो रॉकेट दागे गए थे। न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल के एक सैन्य प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा है कि जेट विमानों ने हमास के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें एक सुरंग भी शामिल है। इजरायल की सेना के अनुसार, पहले गाजापट्टी से दागे गए दो रॉकेट इजरायल पहुंचने से पहले ही समुद्र में गिर गए थे।

फिलहाल दोनों तरफ से किसी के घायल होने की खबर नहीं है। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि गाजा में किस समूह ने रॉकेटों को दागा था, लेकिन प्रवक्ता ने कहा कि इजरायल गाजापट्टी में होने वाली सभी घटनाओं के लिए हमास को जिम्मेदार मानता है।


लाहौर पुलिस ने 279 अप्राकृतिक मौतों के मामले में जांच शुरू की


पुलिस ने लाहौर में साल 2020 में 279 अप्राकृतिक मौतों की जांच शुरू की है। यह जानकारी सोमवार को एक मीडिया रिपोर्ट से मिली। डॉन न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है, "पुलिस ने 279 अप्राकृतिक मौतों में लंबित पूछताछ को ऑपरेशन विंग से जांच में शिफ्ट कर दिया है।"

रिपोर्ट में आगे कहा गया, "राजधानी शहर के पुलिस अधिकारी (सीसीपीओ) द्वारा पुलिस की दोनों शाखाओं के डीआईजी की सिफारिशों पर आत्महत्या, आकस्मिक, अप्राकृतिक और संदिग्ध मौतों की जांच के लिए एक निर्देश जारी किया गया है।"

रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल लाहौर जिले में ऐसी परिस्थितियों में 279 लोग मारे गए थे।

ब्रिटेन में सितंबर तक सभी वयस्कों को लग जाएगा टीके का पहला डोज


ब्रिटिश सरकार ने सितंबर, 2021 तक देश के प्रत्येक वयस्क को कोरोनोवायरस वैक्सीन की पहली खुराक देने की योजना बनाई है। यह जानकारी विदेश सचिव डोमिनिक राब ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्काई न्यूज पर एक साक्षात्कार में राब ने रविवार को कहा कि यह 'महान' होगा, यदि वैक्सीन रोलआउट और तेजी से हो जाए, लेकिन सरकार अपने लक्ष्य से पहले इसे पूरा करने की दिशा में काम कर रही है।

उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य सितंबर तक सभी वयस्क आबादी को पहली खुराक देने की है। अगर हम इसे पहले ही पूरा कर सके, तो करेंगे।"

हालांकि, विदेश सचिव ने चेतावनी दी कि इसका नए वेरिएंट पर प्रभाव कम हो सकता है, जिससे राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) पर दबाव बन सकता है। उन्होंने लोगों से प्रतिबंध नियमों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया।


सूडान के वेस्ट दारफुर हमले में मारे गए 83 लोग


सूडान के पश्चिम दारफुर राज्य की राजधानी एल जेनिना में हुए हमले में कम से कम 83 लोग मारे गए हैं और 160 अन्य लोग घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने वेस्ट दारफुर की डॉक्टर्स कमेटी के हवाले से कहा, "एल जेनीना में हुए हिंसक हमलों से शनिवार तक मौत का आंकड़ा बढ़कर 83 हो गया और घायलों की संख्या 160 हो गई।"

इस बीच सूडान की सिक्योरिटी एंड डिफेंस काउंसिल ने रविवार को बयान में कहा कि नागरिकों और महत्वपूर्ण चीजों की सुरक्षा के लिए पश्चिम दारफुर में सुरक्षा बल भेजने का फैसला किया है। बयान में कहा गया है कि शनिवार को एल जेनीना में हुई हिंसक घटनाओं पर चर्चा के लिए काउंसिल के अध्यक्ष अब्देल फतह अल-बुरहान की अध्यक्षता में आपात बैठक की गई।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia