दुनिया की 5 बड़ी खबरें: बांग्लादेश को लेकर चीनी राष्ट्रपति ने दिया बड़ा बयान और अफगान सेना के हेलिकॉप्टर दुर्घटना में 9 की मौत

शी चिनफिंग ने बल दिया कि वे चीन बांगलादेश संबंधों के विकास को बड़ा महत्व देते हैं। अफगानिस्तान के वर्दक प्रांत में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सभी नौ लोग मारे गए।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

शी चिनफिंग ने बांगलादेश के राष्ट्रपिता के 100वें जन्मदिन पर वीडियो भाषण दिया

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 17 मार्च को बांगलादेश के राष्ट्रपिता शेख मुजिबुर रहमान के जन्म की 100वीं वर्षगांठ यानी स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ मनाने की गतिविधि पर वीडियो भाषण देकर चीन सरकार और चीनी जनता की ओर से बांगलादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद, प्रधानमंत्री शेख हसीना और बंगाली सरकार व जनता को हार्दिक अभिवादन किया और शुभकामनाएं दीं। शी चिनफिंग ने बल दिया कि वे चीन बांगलादेश संबंधों के विकास को बड़ा महत्व देते हैं और बंगलादेश के साथ विकास रणनीति के जुड़ाव को मजबूत करना और एक साथ एक पट्टी एक मार्ग निर्माण बढ़ाना चाहते हैं ताकि चीन-बांगलादेश रणनीतिक साझेदारी को नयी ऊँचाई पर ले जाया जाए।

भारतीय मूल के अमेरिकी रिपब्लिकन राजमार्ग आयुक्त पद के लिए चुनाव लड़ेंगे

फोटो: IANS
फोटो: IANS

भारतीय मूल के अमेरिकी रिपब्लिकन जितेंद्र डिगेंवकर, जिन्होंने 2016 में कांग्रेस के लिए चुनाव में भाग लिया था, उन्होंने अब घोषणा की कि वह शिकागो के एक उपनगर में राजमार्ग आयुक्त के पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। अमेरिकन बाजार से बात करते हुए, 1999 में अमेरिका में आकर बसने वाले जितेंद्र ने कहा कि आयुक्त (कमिश्नर) की जिम्मेदारी उन्हें स्थानीय मुद्दों के समाधान के लिए सही मंच प्रदान करेगी।

जितेंद्र ने कहा कि उनकी उम्मीदवारी महत्वपूर्ण है, क्योंकि मेन टाउनशिप कई अल्पसंख्यक समुदायों का घर है और उन्हें पूर्ण सुविधाएं प्राप्त नहीं हैं।

स्थानीय चुनावों के लिए शुरुआती मतदान 22 मार्च से शुरू होगा।


जर्मन सेना वैक्सीनेशन सेंटर खोलने के लिए तैयार : रक्षामंत्री एनेग्रेट

फोटो: IANS
फोटो: IANS

जर्मनी के रक्षामंत्री एनेग्रेट क्रैम्प-र्केनबाउर ने गुरुवार को कहा कि सेना अपने कोरोनोवायरस टीकाकरण केंद्र खोलने के लिए तैयार है जो चौबीसों घंटे काम करेंगे। साप्ताहिक व्यापार समाचारपत्र वर्ट्सचफट्सवॉच से बात करते हुए कै्रम्प-र्केनबाउर ने कहा, 'बुंडेसवेहर' (सशस्त्र बल) केंद्र बहुत कम समय के अंदर चालू हो सकता है, लेकिन यह निर्णय स्वास्थ्य मंत्री जेन्सेन के हाथों में है।

उन्होंने समाचार पत्र को बताया, "हम नवंबर 2020 से जनसंख्या के टीकाकरण के लिए बुंडेसवेहर बलों द्वारा अतिरिक्त सहायता की तैयारी कर रहे हैं।"

मंत्री ने कहा, "बुंडेसवेहर 28 टीकाकरण केंद्र (जो संचालित करेगा) सप्ताह में सातों दिन, 24 घंटे संचालित कर सकता है।"

अफगान सेना के हेलिकॉप्टर दुर्घटना में 9 की मौत

फोटो: IANS
फोटो: IANS

अफगानिस्तान के वर्दक प्रांत में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सभी नौ लोग मारे गए। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। डीपीए न्यूज एजेंसी के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, एमआई-17 हेलीकॉप्टर हेसा-ए-असवाल बेहसूद जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

बयान में कहा गया है कि पीड़ितों में चार चालक दल के सदस्य और पांच सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। मामले में जांच चल रही है।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, जब यह हादसा हुआ, उस समय हेलीकॉप्टर एक घायल सैनिक को रेस्क्यू करने जा रहा था।

यह घटना ऐसे समय हुई है, जब अफगानिस्तान में लंबे समय से चल रहे संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान खोजने के उद्देश्य से हाई-प्रोफाइल शिखर सम्मेलन का गुरुवार को मॉस्को में आयोजन किया जाना है।


मानवीय भूल के कारण तेहरान के पास क्रैश हुआ था यूक्रेनी विमान

फोटो: IANS
फोटो: IANS

ईरान के नागरिक उड्डयन संगठन (सीएओ) ने जनवरी 2020 को तेहरान के पास हुए विमान दुर्घटना मामले में अपनी अंतिम रिपोर्ट पेश कर दी है। इसमें इस दुर्घटना के पीछे 'मानवीय त्रुटि' को कारण बताया है। सीएओ ने बुधवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की गई 285 पन्नों की रिपोर्ट की भूमिका में कहा है, "तेहरान के पास एयर डिफेंस सिस्टम ने यूक्रेन के विमान को दुश्मन का एयरक्रॉफ्ट समझकर उस पर 2 मिसाइल दाग दिए थे।"

बता दें कि 8 जनवरी 2020 को यूक्रेन का विमान बोहरिंग -737 तेहरान से कीव जा रहा था तभी तेहरान के इमाम खुमैनी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से टेकऑफ करने के तुरंत बाद उस पर 2 रॉकेट दाग दिए गए थे। इस बड़ी दुर्घटना में सभी 167 यात्री और चालक दल के 9 सदस्यों की मौत हो गई थी। ये सभी विमान सवार यूक्रेन, ईरान, कनाडा, स्वीडन, अफगानिस्तान और यूके के नागरिक थे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia