दुनिया की 5 बड़ी खबरें: चीनी सैनिकों का सर्द मौसम में मनोबल गिरा और दक्षिण कोरिया के पॉस्को प्लांट में विस्फोट

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास कठोर मौसम में तैनात चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जवानों का मनोबल कम हुआ है। दक्षिण कोरिया की शीर्ष इस्पात निर्माता कंपनी पॉस्को द्वारा संचालित एक संयंत्र में हुए एक विस्फोट में तीन लोग मारे गए।

फोटो : IANS
फोटो : IANS
user

नवजीवन डेस्क

चीनी सैनिकों का सर्द मौसम में मनोबल गिरा, मन बहलाने को बना रहे मनोरंजन केंद्र

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास कठोर मौसम में तैनात चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जवानों का मनोबल कम हुआ है। शीर्ष खुफिया एजेंसियों ने यह जानकारी दी है।

सूत्रों ने बताया कि सैनिकों का मन बहलाने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए चीन ने एक फिटनेस केंद्र के साथ गर्म स्विमिंग पूल, हॉट टब, लाइब्रेरी और अन्य सुविधाओं से युक्त मनोरंजन केंद्रों की स्थापना शुरू की है।

चीन ने सीमावर्ती क्षेत्रों में यथास्थिति बदलने के लिए एलएसी के साथ अपने हजारों सैनिकों को तैनात किया है। अब सर्दी शुरू होने और तापमान के कम से कम माइनस 30 डिग्री सेल्सियस से कम होने के साथ चीनी सैनिकों की स्थिति खराब हो गई है। कठोर मौसम में उनकी गतिविधि भी कम हो गई है।

अफगानिस्तान में बांध बनाएगा भारत, 20 लाख लोगों को मिलेगा स्वच्छ पानी


भारत-अफगान संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक और कदम आगे बढ़ाते हुए भारत सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि वह अफगानिस्तान में एक नया बांध बनाने जा रही है, जो काबुल के लाखों लोगों को पीने का साफ पानी मुहैया कराएगा। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारत ने अफगानिस्तान के साथ सिर्फ शतूत बांध के निर्माण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे काबुल शहर के 20 लाख निवासियों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा।

जयशंकर ने 23 से 24 नवंबर तक जेनेवा में वर्चुअली आयोजित किए गए 2020 अफगानिस्तान सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था।


पाक पीएम कोरोना वायरस पर करेंगे देश को संबोधित


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित करेंगे जिसमें वो कोरोनावायरस से लड़ने के लिए सरकार द्वारा लिए जा रहे कदमों के बारे में बताएंगे। मंगलवार को उन्होंने कोविड-19 पर नेशनल कोर्डिनेशन कमिटी (एनसीसी) की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा हुई। पाकिस्तान में कोरोनावायरस महामारी की स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है। इस वायरस को रोकने के क्या उपाय हैं, और सरकार ने क्या राष्ट्रीय नीति बनाई है। माना जा रहा है कि मंगलवार के संबोधन में इमरान खान खान इस पर अपनी बात रखेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, एनसीसी की बैठक में नेशनल कमांड एंड ऑपरेशंस (एनसीओसी) और नेशनल हेल्थ सर्विसेज रेगुलेशन एंड कोर्डिनेशन के अधिकारी भी शामिल हैं। वो इस बैठक में देश में महामारी की बढ़ती रफ्तार और उसके रोकने के उपायों पर चर्चा कर रहे हैं।

चीन ने चांद से नमूने लाने के लिए स्पेसक्राफ्ट भेजा


न ने चंद्रमा से नमूने लाने के लिए मंगलवार को एक अंतरिक्ष यान (स्पसेक्राफ्ट) लॉन्च किया। यह चंद्रमा से नमूने लाने के लिए देश का पहला प्रयास है। चीन ने लॉन्ग मार्च -5 रॉकेट के जरिए चांग ई-5 अंतरिक्ष यान को हेनान के वेनचांग अंतरिक्ष यान लॉन्च स्थल से स्थानीय समयानुसार अल सुबह 4.30 बजे रवाना किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चांग ई-5 चीन के एयरोस्पेस इतिहास के सबसे जटिल और चुनौतीपूर्ण मिशनों में से एक है, साथ ही यह चार दशकों में दुनिया का पहला मून-सैंपल मिशन है।


दक्षिण कोरिया के पॉस्को प्लांट में विस्फोट, 3 की मौत


दक्षिण कोरिया की शीर्ष इस्पात निर्माता कंपनी पॉस्को द्वारा संचालित एक संयंत्र में हुए एक विस्फोट में तीन लोग मारे गए। यह जानकारी फायर अधिकारियों ने मंगलवार को दी। समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, यह हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ, जहां ग्वांगयांग में स्थित संयंत्र में एक भारी धमाका हुआ। धमाके की अवाज लगभग 20 मिनट तक सुनाई दी।

अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट एक भट्टी के पास शुरू हुआ, जबकि श्रमिक उच्च दबाव वाली गैस को कंट्रोल कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि वे घटना के सटीक कारणों का पता लगा रहे हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia