दुनिया की 5 बड़ी खबरें: अमेरिकी प्रतिबंधों की निंदा की और शांगहाई की कुल आर्थिक मात्रा विश्व में छठे स्थान पर

हिज्बुल्लाह के साथ करीबी संबंधों को लेकर अमेरिका द्वारा मध्य पूर्व देश के पूर्व विदेश मंत्री जेबरान बसिल के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की निंदा की है। तीसरे चीनी अंतर्राष्ट्रीय आयात मेले के आयोजन शहर के रूप में शांगहाई विश्व का ध्यान आकर्षित कर रहा है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

हिजबुल्लाह ने लेबनान के पूर्व विदेश मंत्री पर अमेरिकी प्रतिबंधों की निंदा की


लेबनान स्थित हिजबुल्लाह मूवमेंट ने भ्रष्टाचार के आरोपों और समूह (हिज्बुल्लाह) के साथ करीबी संबंधों को लेकर अमेरिका द्वारा मध्य पूर्व देश के पूर्व विदेश मंत्री जेबरान बसिल के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की निंदा की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हिजब्बुलाह ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "यह विशुद्ध रूप से राजनीतिक निर्णय है और लेबनान के आंतरिक मामलों में एक हस्तक्षेप है।"

इसने कहा, "अमेरिका दुनिया में अपना आधिपत्य और प्रभाव बढ़ाने के लिए अपने घरेलू कानूनों का इस्तेमाल कर रहा है, जिसमें आतंकवाद-रोधी और भ्रष्टाचार-रोधी कानून भी शामिल हैं।"

यूएई : 3 भारतीय छात्राओं ने सौंदर्य के रूढ़ियों को धता बताने को पत्रिका निकाली


संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रह रहीं 3 भारतीय छात्राओं ने सौंदर्य के रूढ़िवादी मानकों को धता बताने के उद्देश्य से एक पत्रिका शुरू की है। गल्फ न्यूज के मुताबिक, 'न्यूजस्टैंड' पत्रिका की संस्थापक और फोटोग्राफर शुचिता बहल आईबी 2 जीईएमएस मॉडर्न एकेडमी में ग्रेड 12 की छात्रा हैं। उन्होंने अपनी दो सहेलियों अनुष्का कपूर (लेखक और लेआउट बनाने वाली) और केविन फिलिप (ग्राफिक डिजाइनर) के साथ मिलकर यह पहल की है।

शुचिता ने गल्फ न्यूज को बताया, "इस पहल का उद्देश्य मीडिया द्वारा बड़े पैमाने पर चित्रित किए गए सौंदर्य के रूढ़िवादी मानकों को धता बताना है। यह धारणा है कि एक महिला के लिए उसका लुक ही सब कुछ होता है और पारंपरिक रूप से खूबसूरत महिलाएं ही कवर पेज पर जगह पा सकती हैं।"


होंडुरास में ट्रॉपिकल तूफान एटा के कारण मौत का आंकड़ा 20 हुआ


होंडुरास में उष्णकटिबंधीय तूफान एटा के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल सेंटर फॉर एटमॉस्फेरिक, ओशनोग्राफिक, एंड सेस्मिक स्टडीज (सेनाओस) ने बताया कि ट्रॉपिकल (उष्णकटिबंधीय) तूफान कैरेबियन सागर में लगभग 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 13 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलते हुए पटरे कॉर्टेन्स से 23 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में पहुंच गया है।

पमार्नेंट कॉन्टीजेंसी कमिशन (कोपेको) ने घोषणा की कि तूफान से 360,170 लोग प्रभावित हुए हैं, जिसमें शरणार्थियों में 3,539 लोग और दर्जनों समुदायों से 2,776 लोगों को सुरक्षित स्थान पर लाया गया है। वहीं भूस्खलन के कारण करीब 16 लोग मारे गए।

इजरायल संग रिहाई संबंधी समझौते के बाद फिलिस्तीनी कैदी ने अनशन तोड़ा


फिलिस्तीनी कैदी ने अपनी रिहाई 26 नवंबर को होने को लेकर इजरायल के साथ एक समझौते के बाद आखिरकार 103 दिनों के बाद अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ को शुक्रवार को भेजे गए एक बयान में, फिलिस्तीन के प्रिजनर्सक्लब एसोसिएशन ने कहा कि 50 वर्षीय माहेर अल-अखरास, "चिकित्सा उपचार के लिए अस्पताल में आगामी 20 दिन बिताएंगे, क्योंकि 103 दिनों की भूख हड़ताल के कारण उनकी सेहत काफी बिगड़ गई है।"

इजराइल ने अल-अखरास पर फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद मूवमेंट (पीआईजे) का सदस्य होने का आरोप लगाया था।

हालांकि, उनकी पत्नी तगहरिद अल-अखरास ने सिन्हुआ को बताया कि उनके पति का किसी भी गुट से ताल्लुक नहीं है।


शांगहाई की कुल आर्थिक मात्रा विश्व में छठे स्थान पर


तीसरे चीनी अंतर्राष्ट्रीय आयात मेले के आयोजन शहर के रूप में शांगहाई विश्व का ध्यान आकर्षित कर रहा है। 6 नवंबर को आयोजित 2020 शांगहाई शहर प्रचार सम्मेलन से यह सूचना मिली कि शांगहाई की कुल आर्थिक मात्रा विश्व के शहरों में छठे स्थान पर है और वह बहुराष्ट्रीय कंपनियों के एशिया प्रशांत में प्रवेश के लिए मुख्य प्रवेश द्वार बन चुका है। चीनी राज्य परिषद के विकास अनुसंधान केंद्र द्वारा इस प्रचार सम्मेलन में की गई रिपोर्ट के अनुसार, 2019 शांगहाई की जीडीपी 38 खरब युआन तक पहुंच गई, जो एशिया के शहरों में दूसरे स्थान पर है और विश्व शहरों में छठे स्थान पर है, जिससे विश्व आर्थिक विकास में उसका प्रभाव काफी बढ़ रहा है।

अब शांगहाई में पूरे समाज का कुल शोध व विकास खर्च क्षेत्रीय जीडीपी के 4 प्रतिशत से अधिक है, जो राष्ट्रीय औसत स्थिति से काफी अधिक रहा है। वित्तीय उद्योग के अतिरिक्त मूल्य ने लंदन और टोक्यो को पीछे छोड़ दिया है, जो केवल न्यूयॉर्क के बाद दूसरे स्थान पर है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia