दुनिया की 5 बड़ी खबरें: रूस में कोरोना ने मचाया कहर और अमेरिका में क्वारंटाइन की अवधि अब सिर्फ 10 दिन

मॉस्को में गत 24 घंटे में कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने कोविड-19 संक्रमण के दौरान क्वारंटाइन किए जाने की समयावधि को लेकर अपने दिशा-निर्देशों को संशोधित किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

छांगअ-5 डिटेक्टर चंद्रमा की सतह के नमूने कर रहा है एकत्र


पेइचिंग समयानुसार 2 दिसंबर के तड़के 4 बजकर 53 मिनट पर, चंद्र अन्वेषण परियोजना के छांगअ-5 लैंडर और एस्सेंडर संयोजन ने चंद्र ड्रिलिंग नमूने लेने और इसकी पैकेजिंग का काम पूरा किया। वर्तमान में वह योजनानुसार चंद्रमा की सतह के नमूने इकट्ठा कर रहा है। इस बार छांगअ-5 डिटेक्टर चंद्रमा से लगभग दो किलोग्राम मिट्टी पृथ्वी पर वापस लाएगा। इसकी चर्चा में चीनी राष्ट्रीय अंतरिक्ष ब्यूरो के चंद्र अन्वेषण व अंतरिक्ष परियोजना केंद्र के तीसरे विभाग के उप प्रधान वांग छोंग ने कहा कि सबसे पहले उसने ड्रिलिंग नमूने को लेकर आरंभिक पैकेजिंग की, फिर सीलिंग डिवाइस के अंदर डाला। अभी उसे सील करने की जरूरत नहीं है। इस के बाद वह चंद्रमा की सतह से नमूने भी लेगा, और सीलिंग डिवाइस में डालेगा। सभी नमूने लिये जाने के बाद सीलिंग डिवाइस को सील किया जाएगा। वांग छोंग के अनुसार इस बार चंद्रमा की सतह से नमूने लेने में करीब 20 घंटे लगेंगे। इसमें ड्रिलिंग नमूने लेने की अपेक्षा ज्यादा समय लगेगा।

रूस में कोरोना के रिकॉर्ड दैनिक मामले दर्ज


मॉस्को में गत 24 घंटे में कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यहां इस दौरान कुल 28,145 लोग इस महामारी से संक्रमित हो गए, जिससे इस महामारी से संक्रमित होने वाले कुल रोगियों की संख्या बढ़कर 2,375,546 हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। न्यूज एजेंसी तास ने बताया कि एंटी-कोरोनावायरस क्राइसिस सेंटर ने एक प्रेस बयान में कहा कि देश की औसत संक्रमण वृद्धि दर अब 1.2 प्रतिशत तक बढ़ गई है।

गत 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले मॉस्को से दर्ज किए गए। यहां इस दौरान कुल 7,750 नए कोविड -19 मामलों की पुष्टि की गई। देश का कोविड-19 से मौत का आंकड़ा 40,630 तक पहुंच गया है।


अमेरिका में क्वारंटाइन की अवधि अब सिर्फ 10 दिन


यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने कोविड-19 संक्रमण के दौरान क्वारंटाइन किए जाने की समयावधि को लेकर अपने दिशा-निर्देशों को संशोधित किया है। क्वारंटाइन रहने की अवधि 14 दिन से घटाकर 10 दिन कर दिया गया है, हालांकि यह मरीज की जांच के नतीजे और लक्षणों पर निर्भर करेगी। सीडीसी की वेबसाइट पर बुधवार को दी गई जानकारी के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर किसी में कोई लक्षण नहीं है, तो उसे टेस्ट के बिना सिर्फ 10 दिन तक क्वारंटाइन में रहने की आवश्यकता होगी। अगर टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव है, तो इस अवस्था में समयावधि को घटाकर सात दिन कर दिया जाएगा।

दक्षिण कोरिया में 6 अमेरिकी सैनिक और 2 नागरिक हुए कोरोना पॉजिटिव


दक्षिण कोरिया में छह और अमेरिकी सैनिक दो अन्य अमेरिकी नागरिक नोवेल कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। गुरुवार को इसकी पुष्टि की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूएस फोर्सेज कोरिया (यूएसएफके) ने एक बयान में कहा कि 17 नवंबर से एक दिसंबर के बीच दक्षिण कोरिया पहुंचने के बाद आठ यूएसएफके-संबद्ध व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आए रोगियों को अमेरिकी सेना गैरीसन हम्फ्रीज और ओसन एयर बेस में नामित क्वांरटीन केंद्रों में स्थानांतरित किया गया है। ये दोनों केंद्र दक्षिण कोरिया के प्योंगटेक में स्थित हैं। योनहाप न्यूज एजेंसी के अनुसार, यूएसएफके-संबद्ध कर्मियों के बीच अब संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 391 हो गई है।


पूर्व-फ्रांसीसी राष्ट्रपति वालेरी गिस्कार्ड डी-एस्टेंग का निधन


वालेरी गिस्कार्ड डी-एस्टेंग का निधन हो गया। वो साल 1974 से 1981 तक फ्रांस के राष्ट्रपति रहे। उन्होंने यूरोपीय एकीकरण में प्रमुख भूमिका निभाई थी। वह 94 वर्ष के थे। उनके निधन की जानकारी मीडिया रिपोटरें से मिली। समाचर एजेंसी सिन्हुआ ने यूरोप 1 रेडियो के रिपोर्ट के हवाले से कहा, "गिस्कार्ड डी-एस्टेंग ने बुधवार की शाम को पश्चिम फ्रांस के लोइर-एट-चेर में परिजनों के बीच आखिरी सांस ली।"

पूर्व राष्ट्रपति को हाल-फिलहाल कई बार हृदय से जुड़ी समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सार्वजनिक तौर पर 30 सितंबर, 2019 को आखिरी बार देखा गया था। वह पूर्व राष्ट्रपति जैक चेराक के पेरिस में अंतिम संस्कार के दौरान शामिल हुए थे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia