दुनिया की 5 बड़ी खबरें: जर्मनी में करीब 3 लाख लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका और जानें चीनी उपभोग बाजार का हाल

जर्मनी में कोरोनवायरस की रोकथाम के लिए कुल 265,986 लोगों को टीका लगाया गया है। 2021 की शुरूआत में चीन के विभिन्न क्षेत्रों के उपभोग बाजारों में गर्मी दिखने लगी है।

फोटो : IANS
फोटो : IANS
user

नवजीवन डेस्क

जर्मनी में 265,986 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका


जर्मनी में कोरोनवायरस की रोकथाम के लिए कुल 265,986 लोगों को टीका लगाया गया है। देश के रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार को बताया कि नर्सिग होम के 114,600 से अधिक निवासी और 123,100 मेडिकल स्टाफ को टीका लगाया गया।

देश का कोविड -19 टीकाकरण कार्यक्रम 27 दिसंबर, 2020 को शुरू हुआ है। जर्मन समाचार पत्र रिनिस्के पोस्ट ने स्वास्थ्य मंत्री जेंस स्पेहन के हवाले से बताया, " टीकाकरण महामारी से बाहर निकलने का मार्ग प्रशस्त करता है।" अमेरिका के जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, जर्मनी में अब तक कोरोना के 1,796,216 पंजीकृत मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि वायरस से मरने वालों की संख्या 34,969 हो गई है।

नए साल की छुट्टियों में चीनी उपभोग बाजार रहा गर्म


2021 की शुरूआत में चीन के विभिन्न क्षेत्रों के उपभोग बाजारों में गर्मी दिखने लगी है। विशेषज्ञों का मानना है कि गर्म खपत के पीछे सिलसिलेवार नीतियों का कार्यान्वयन व परिणाम है। अनुमान है कि पहली तिमाही में चीन की खपत क्षमता आगे जारी रहेगी। महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के सामान्य होने की स्थिति में 2021 के नए साल की छुट्टियों में उपभोग बाजार एक नई चोटी पर पहुंचा। नए साल की तीन दिवसीय छुट्टियों में हाईनान प्रांत में तीन नई अपतटीय ड्यूटी फ्री दुकानों में खपत गर्म जारी रही। लोकप्रिय काउंटरों के सामने ग्राहकों की भीड़ रही।


दलाई लामा ने अमेरिकी स्पीकर के रूप में चौथे कार्यकाल पर पेलोसी को बधाई दी


तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर के रूप में चौथे कार्यकाल के लिए नैंसी पेलोसी को बधाई दी है। उन्होंने उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दीं।

उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा, "मुझे कोई संदेह नहीं है कि सदन की स्पीकर के रूप में, आप संयुक्त राज्य के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेंगी। साथ ही आप एक अधिक शांतिपूर्ण और सौहाद्रपूर्ण विश्व के निर्माण में मदद करती रहेंगी।"

दलाई लामा ने लिखा, "हमेशा की तरह, मैं तिब्बती लोगों के लिए आपकी प्रतिबद्धता और समर्थन के लिए आपके प्रति गहरा सम्मान और आभार व्यक्त करना चाहता हूं।"

2020 में सऊदी शहरों पर 75 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं : हाउती मिलिशिया


यमन के ईरान समर्थित हाउती मिलिशिया ने कहा कि उन्होंने 2020 में सऊदी अरब के सीमावर्ती शहरों में 75 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को एक बयान में, समूह के सैन्य प्रवक्ता याहया सराया ने कहा कि मिलिशिया ने पिछले वर्ष में सरकारी सैन्य स्थलों को लक्ष्य करके यमनी शहरों में अन्य 178 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं।

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले वर्ष मिलिशिया ने 'सऊदी अरब पर 267 बम से लदे ड्रोन हमले और यमनी शहरों के अंदर यमनी सरकार पर 180 अन्य ड्रोन हमले किए।'


संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में फहराया तिरंगा, भारत ने शुरू किया दो साल का कार्यकाल


भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में एक गैर-स्थायी सदस्य के रूप में अपने दो साल के कार्यकाल का शुभारंभ किया। इसके साथ ही एक विशेष समारोह के दौरान भारत का तिरंगा न्यू यॉर्क सिटी के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सोमवार से फहराने लगा। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी.एस. तिरुमूर्ति ने कहा, यह मेरे देश के लिए और मेरे प्रतिनिधिमंडल के लिए गर्व का क्षण है।

उन्होंने कहा, भारत सुरक्षा परिषद में मानवता के छठे हिस्से का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे बड़ा लोकतंत्र है। भारत बहुपक्षवाद, कानून का शासन, एक निष्पक्ष और न्यायसंगत अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली और शांति, सुरक्षा और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक हम लोकतंत्र, बहुलवाद और मौलिक अधिकारों के प्रति प्रतिबद्धता को लेकर एक साथ खड़े हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia