दुनिया की 5 बड़ी खबरें: चीन में फ्रोजेन फूड में मिला कोरोनावायरस और तालिबानी प्रतिनिधिमंडल पहुंचा पाकिस्तान

पूर्वी चीन के जिआंग्सू प्रांत के वूक्सी शहर में एक आयातित फ्रोजेन फूड के सैंपल को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया। तालिबान के कतर स्थित राजनीतिक कार्यालय का एक प्रतिनिधिमंडल चल रहे अफगान शांति प्रक्रिया पर विचार-विमर्श करने के लिए बुधवार को तीन दिवसीय यात्रा पर इस्लामाबाद पहुंच गया है।

फोटो : IANS
फोटो : IANS
user

नवजीवन डेस्क

चीन ने लॉन्ग मार्च -8 वाई1 रॉकेट लॉन्च करने की तैयारी की


चीन नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, चीन के लांग मार्च -8 वाई1 रॉकेट को बुधवार को दक्षिण चीन के हैनान प्रांत में वेनचांग स्पेसक्राफ्ट लॉन्च साइट के लॉन्चिंग क्षेत्र में ले जाया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद रॉकेट को प्रोपेलेंट से भर दिया जाएगा और दिसंबर के अंत में लॉन्च किया जाएगा

चीन : आयातित फ्रोजेन फूड में कोरोनावायरस पाया गया


पूर्वी चीन के जिआंग्सू प्रांत के वूक्सी शहर में एक आयातित फ्रोजेन फूड के सैंपल को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया। स्थानीय अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। शहर के महामारी रोकथाम और नियंत्रण कार्यालय के अनुसार, शहर के कोल्ड स्टोरेज वेयरहाउस में किसी भी फ्रोजेन फूड के प्रवेश से पहले नियमित स्क्रीनिंग की जाती है। इसी के तहत संयुक्त राज्य अमेरिका से आयातित सुअर के कटे कानों के फ्रोजेन फूड के एक बैच का सैंपल लिया गया था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय अधिकारियों ने फ्रोजेन फूड को सील और डिसइंफेक्ट कर दिया है। साथ ही जो भी इसके संपर्क में आए थे, उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है।


तालिबानी प्रतिनिधिमंडल पहुंचा पाकिस्तान


तालिबान के कतर स्थित राजनीतिक कार्यालय का एक प्रतिनिधिमंडल चल रहे अफगान शांति प्रक्रिया पर विचार-विमर्श करने के लिए बुधवार को तीन दिवसीय यात्रा पर इस्लामाबाद पहुंच गया है। राजनैतिक मामलों के लिए तालिबान के उप प्रमुख मुल्ला अब्दुल गनी बारदार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल इस्लामाबाद प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री इमरान खान और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से मुलाकात करेगा।

तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि यह यात्रा पाकिस्तान सरकार के निमंत्रण पर हो रही है।

इससे पहले अफगान सुलह के लिए अमेरिका के विशेष दूत जाल्मे खलीलजाद सोमवार को इस्लामाबाद पहुंचे थे।

न्यूजीलैंड छुट्टियों के मौसम में कोरोनावायरस के प्रबंधन को तैयार


न्यूजीलैंड के कोरोनावायरस प्रतिक्रिया मंत्री क्रिस हिपकिन्स ने मंगलवार को आगामी छुट्टियों के मौसम के दौरान महामारी के प्रबंधन के उद्देश्य से एक व्यापक 'ऑल ऑफ गवर्नमेंट' योजना का अनावरण किया। सिंहुआ समाचार एजेंसी ने हिपकिंस के बयान का हवाला देते हुए कहा, "मार्च से, न्यूजीलैंड ने कोरोनावायरस को जवाब देने की अपनी क्षमता को मजबूत और विकसित किया है।"

बेहतर परीक्षण और संपर्क अनुरेखण क्षमता का मतलब है कि ऑकलैंड अगस्त क्लस्टर के बाद से हमारे यहां महामारी ने पांव पसारा, जिन्हें हमने अलर्ट स्तर बदलने के बिना सफलतापूर्वक प्रबंधित किया है।


कोविड-19 के टीके लगाने के बाद भी लोगों को बरतनी होगी सावधानी


विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञ ने 14 दिसंबर को कहा कि हालांकि कोविड-19 के कुछ टीके तैयार हो चुके हैं और टीकाकरण का काम शुरू हो चुका है, फिर भी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या टीके कोविड-19 से लोगों को संक्रमित होने से रोक सकते हैं। इसलिए यह सुझाव दिया गया है कि कोविड-19 का टीकाकरण करने के बाद भी लोगों को मास्क पहनने के साथ-साथ सामाजिक दूरी बनाए रखनी होगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि डब्ल्यूएचओ को भी उम्मीद है कि टीका संक्रमण को रोककर वायरस के प्रसार को रोक सकता है, लेकिन अभी और प्रमाण की जरूरत है। इसके अलावा, शुरूआत में कोविड-19 का टीकाकरण करने वालों की संख्या सीमित होने की वजह से टीकाकरण के माध्यम से हर्ड इम्युनिटी प्राप्त करने में कुछ समय लगेगा।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia