दुनिया की 5 बड़ी खबरें: काबुल में विस्फोट, 5 की मौत और चीन की प्रक्षेपण यान छांगचंग-8 की पहली उड़ान सफल

काबुल में मंगलवार को हुए एक विस्फोट में कम से कम पांच लोग मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। चीनी राष्ट्रीय अंतरिक्ष ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार, 22 दिसम्बर को दोपहर 12 बजकर 37 मिनट पर चीन के मध्य आकार वाले स्वनिर्मित नए प्रक्षेपण यान छांगचंग-8 की पहली उड़ान परीक्षा सफल हुई।

फोटो: Getty
फोटो: Getty
user

नवजीवन डेस्क

अफगानिस्तान : काबुल में विस्फोट, 5 की मौत


काबुल में मंगलवार को हुए एक विस्फोट में कम से कम पांच लोग मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पुलिस प्रवक्ता फरदौस फरामर्ज ने कहा, "विस्फोट में डॉक्टरों को ले जाने वाली कार को निशाना बनाया गया। घटना पुलिस जिला 7 में डोगाबाद क्षेत्र में हुई।"

फरामर्ज ने पुष्टि करते हुए कहा कि इन डॉक्टरों ने अफगानिस्तान की मुख्य जेल पुल-ए-चरखी में काम किया था जहां कई आतंकवादी जेल में बंद थे।
प्रवक्ता ने कहा कि मामले में जांच चल रही है। किसी भी समूह ने अब तक घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।

इक्वाडोर ने नई आपात स्थिति, कर्फ्यू की घोषणा की


इक्वाडोर के राष्ट्रपति लेनिन मोरेनो ने देशभर में 30 दिनों की आपातकालीन स्थिति और दो सप्ताह के कर्फ्यू की घोषणा की है। छुट्टियों के दौरान भीड़ उमड़ने और कोरोनावायरस मामलों में वृद्धि की आशंका के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सोमवार को एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में, मोरेनो ने कहा कि 15-दिवसीय कर्फ्यू तुरंत शुरू होगा और रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक रहेगा।

मोरेनो ने कहा कि शराब की बिक्री और सेवन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। अन्य नियमों में कार द्वारा यात्रा करने के समय को सीमित किया गया है, और शॉपिंग सेंटरों में क्षमता को 50 प्रतिशत और रेस्तरां और होटलों में 30 प्रतिशत तक कर दिया गया है। 24, 25 और 31 दिसंबर और 1 जनवरी को भी समुद्र तटों को जनता के लिए बंद रखा जाएगा।


ब्रिटेन, फ्रांस क्रॉस-चैनल व्यापार जारी रखने पर काम कर रहे हैं : जॉनसन


ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को कहा कि वे ब्रिटेन और फ्रांस क्रॉस-चैनल व्यापार को जल्द से जल्द अनब्लॉक करने के लिए काम कर रहे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जॉनसन ने यह बयान फ्रांस की सरकार द्वारा ब्रिटेन से आने वाले ट्रकों पर प्रतिबंध लगाने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया है। फ्रांस ने यह कदम बहुत तेजी से फैलने वाले कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन के कारण उठाया है।

जॉनसन ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को हल करने के लिए फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बात की है। प्रधानमंत्री ने कहा, "मैंने अभी राष्ट्रपति मैक्रों से बात की है। हमारी बातचीत अच्छी थी और हम दोनों एक-दूसरे की स्थिति को समझते हैं और इन समस्याओं को जल्द से जल्द हल करना चाहते हैं। हम चैनल के अपने दोस्तों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।"

ईरान के नाभिकीय मामले पर वांग यी ने चार सुझाव पेश किए


चीनी स्टेट कांसिलर और विदेश मंत्री वांग यी ने 21 दिसंबर को ईरान के नाभिकीय मामले के मुद्दे पर आयोजित विदेश मंत्रियों के वीडियो सम्मेलन में भाग लिया। यूरोपीय संघ की कूटनीति व सुरक्षा नीति की उच्च स्तरीय प्रतिनिधि जोसेफ बोरेल ने इस सम्मेलन की अध्यक्षता की। ईरान, रूस, फ्ऱांस, जर्मनी और ब्रिटेन आदि देशों के विदेश मंत्रियों ने भी इसमें हिस्सा लिया। वांग यी ने इस मौके पर कहा कि वर्तमान में ईरान का नाभिकीय मामला एक महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा है। अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने स्पष्ट रूप से समझौते में वापस लौटने की बात कही है। साथ ही ईरान के प्रति अमेरिका द्वारा लगाये गये प्रतिबंध दिन-ब-दिन गंभीर हो रहे हैं। इसलिये व्यापक समझौते के सामने मौके के साथ चुनौतियां भी मौजूद हैं। इसके प्रति चीन ने चार सुझाव पेश किये हैं।


चीन की प्रक्षेपण यान छांगचंग-8 की पहली उड़ान सफल


चीनी राष्ट्रीय अंतरिक्ष ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार, 22 दिसम्बर को दोपहर 12 बजकर 37 मिनट पर चीन के मध्य आकार वाले स्वनिर्मित नए प्रक्षेपण यान छांगचंग-8 की पहली उड़ान परीक्षा सफल हुई। इस रॉकेट को दक्षिण चीन के हाईनान प्रांत के वनछांग प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया गया। इस बार छांगचंग-8 प्रक्षेपण यान ने 5 प्रायोगिक उपग्रहों के साथ सटीक रूप से निश्चित कक्षा में प्रवेश किया। संबंधित उपग्रह पेलोड ऑर्बिट माइक्रोवेव इमेजिंग और अन्य प्रौद्योगिकियों को सत्यापित करेंगे और अंतरिक्ष विज्ञान, रिमोट सेंसिंग और संचार प्रौद्योगिकी के प्रयोग और अनुप्रयोग करेंगे।

बता दें कि छांगचंग-8 प्रक्षेपण यान परियोजना का कार्यान्वयन 2017 में शुरू हुआ, मौजूदा मिशन छांगचंग श्रृंखलाबद्ध प्रक्षेपण यान का 356वां प्रक्षेपण है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */