दुनिया की 5 बड़ी खबरें: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हुई थी धोखाधड़ी? और सीरिया में हुए रॉकेट हमले में 5 की मौत

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछले लगभग चार महीनों से लेकर अब तक चुनाव में धोखाधड़ी किए जाने के अपने अप्रमाणित दावों पर अड़े हुए हैं। सीरिया में अलेप्पो के एक अस्पताल में रविवार को छह से अधिक रॉकेटों के धमाके के बाद कम से कम पांच नागरिकों की मौत हो गई।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

म्यांमार में गलत सूचना पर अंकुश लगाने के लिए टिकटॉक खातों पर बैन

फोटो: IANS
फोटो: IANS

म्यांमार की सेना सरकार के प्रचार-प्रसार के लिए और प्रदर्शनकारियों को चेतावनी देने के लिए टिकटॉक का इस्तेमाल कर रही है। टिकटॉक ने गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए देश में कुछ खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है। देश में सरकारी सैनिकों द्वारा टिकटॉक का इस्तेमाल तो बढ़ा, लेकिन फरवरी में फेसबुक ने घोषणा की कि वह म्यांमार की सेना के साथ-साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों से अन्य राज्य-नियंत्रित संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा रहा है।

टिकटॉक के एक प्रवक्ता ने 'द वर्ज' को बताया कि हमारे प्लेटफॉर्म पर नफरत, हिंसा और गलत जानकारी को बढ़ावा देने का कोई स्थान नहीं है।

चीन-अमेरिका सहयोग की सूची लंबी और चौड़ी है

फोटो: IANS
फोटो: IANS

वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए चीन और अमेरिका के बीच सहयोग दुनिया के कई देशों की समानअपेक्षा है। चीन विकास मंचके 2021 वार्षिक सम्मेलन के चीन-अमेरिका सहयोग की नई सूची शीर्षक उप-मंच में चीनी और विदेशी मेहमानों ने महामारी के मुकाबले, आर्थिक व व्यापारिक सहयोग, सांस्कृतिक आदान-प्रदान समेत क्षेत्रों में चीन और अमेरिका के सहयोग करने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया। छिंहुआ विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय वित्त संस्थान के प्रमुख जू मिन ने कहा कि चीन और अमेरिका को अर्थव्यवस्था, व्यापार समेत विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करना चाहिए और वैश्विक आर्थिक विकास व वैश्विक वित्तीय स्थिरता का समर्थन करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पहला, अमेरिकी केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति वैश्विक अर्थव्यवस्था पर बहुत बड़ा प्रभाव डालती है, जबकि चीन की मौद्रिक नीतियों स ेएशियाई विनिमय दरों और वैश्विक वित्तीय बाजारों पर भी बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है। दोनों पक्षों को मौद्रिक नीतियों में घनिष्ठ सहयोग करने की आवश्यकता है। दूसरा, कोविड-19 महामारी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है और वर्तमान में व्यापारिक वित्तपोषण और व्यापारिक प्रवाह बहुत सुचारू नहीं हैं। दोनों देशों की सरकारों को वैश्विक व्यापार का समर्थन करने की जरूरत है। तीसरा, भू-राजनीतिक समस्या पिछले साल में अधिक से अधिक गंभीर हो गयी। कई कंपनियां वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं के समायोजन पर विचार कर रही हैं, जिससे निश्चित रूप से वैश्विक विकास और वित्तीय स्थिरता पर प्रभाव पड़ेगा। अमेरिका और चीन को वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला की स्थिरता को बनाए रखने के लिए सहयोग करना चाहिए।


सीरिया में हुए रॉकेट हमले में 5 की मौत

सीरिया में अलेप्पो के एक अस्पताल में रविवार को छह से अधिक रॉकेटों के धमाके के बाद कम से कम पांच नागरिकों की मौत हो गई। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा, "अस्पताल अतरिब शहर में स्थित है, यह समाचार एजेंसी डीपीए की रिपोर्ट है।

जबकि, हमले में 11 अन्य घायल हो गए।

मृतकों में एक बच्चा और एक मेडिकल स्टाफ का सदस्य है और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कुछ घायलों की हालत गंभीर है।

यूरोपीय संघ के नेताओं का शिखर सम्मेलन अब पूरी तरह से ऑनलाइन

इस सप्ताह के अंत में यूरोपीय संघ (ईयू) के कई शासनाध्यक्षों एपं राष्ट्राध्यक्षों का शिखर सम्मेलन पूरी तरह से ऑनलाइन होगा क्योंकि इस महाद्वीप का ज्यादातर हिस्सा कोरोनावायरस महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रहा है। यूरोपीय संघ परिषद के प्रवक्ता चार्ल्स मिशेल ने रविवार को ट्विटर पर कहा कि ब्रसेल्स में आयोजित होने वाले इस शिखर सम्मेलन का आयोजन इन-पर्सन (सभी की व्यक्तिगत मौजूदगी) होना था। लेकिन, परिस्थितियों के मद्देनजर अब नेताओं की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगी।

समाचार एजेंसी डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, 2020 के मध्य के बाद से यूरोपीय संघ का यह पहला शिखर सम्मेलन होगा।


चुनाव में धोखाधड़ी होने के अप्रमाणित दावों पर अड़े हैं ट्रंप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछले लगभग चार महीनों से लेकर अब तक चुनाव में धोखाधड़ी किए जाने के अपने अप्रमाणित दावों पर अड़े हुए हैं, जिसमें जो बाइडन को जीत हासिल हुई थी। ट्रंप के एक बयान के हवाले से शनिवार को डीपीए समाचार एजेंसी ने बताया, "दुख की बात है कि चुनाव में धांधली हुई थी।"

ट्रंप ने आगे कहा, सुप्रीम कोर्ट और अन्य अमेरिकी अदालतों में ट्रंप के कैम्प द्वारा चुनाव के नतीजों को लेकर दायर दर्जनों मुकदमे असफल रहे, जिसे ट्रंप ने 'कायरतापूर्ण' करार देते हुए इतिहास में इसे इसी तर्ज पर याद किए जाने की बात कही।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia