दुनिया की 5 बड़ी खबरें: भारत और पाकिस्तान ने साझा की ये जरूरी बात और ब्रिटेन, ईयू के बीच संबंधों का नया अध्याय शुरू

भारत और पाकिस्तान ने शुक्रवार को कूटनीतिक माध्यम से एक साथ दोनों देशों के बीच अपने परमाणु प्रतिष्ठानों और सुविधाओं की सूची आपस में साझा की। ब्रिटेन और यूरोपीय संघ (ईयू) ने गुरुवार को ब्रेक्जिट ट्रांजिशन अवधि समाप्त होने के साथ अपने रिश्ते में एक नया अध्याय शुरू किया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

यूएई में कोरोना के 1,856 नए मामले, दो की मौत


संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कोरोनावायरस के 1,856 नए मामले पाए गए हैं, जबकि इस दौरान कोरोना से 1,577 मरीज ठीक हुए हैं। इसकी जानकारी यूएई के स्वास्थ्य विभाग ने दी।

खलीज टाइम्स के रिपोर्ट अनुसार, यहां इस दौरान कोरोनावायरस से 2 अन्य लोगों की मौत हो गई। देश में इस दौरान 145,163 सैंपलों की जांच हुई, जिससे यहां सैंपलों की संख्या बढ़कर 21 मिलियन हो गई है।

बता दें कि खाड़ी के देशों में यूएई में ही कोरोनावायरस के मामले सबसे पहले दर्ज हुए थे।

सिंगापुर में कोरोना के 30 नए मामले


सिंगापुर में शुक्रवार को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 30 नए लोग पॉजिटिव पाए गए, जिससे देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 58,629 हो गई है। इसकी जानकारी देश के स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी। स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) ने कहा, "दो सामुदायिक मामले समुद्री क्षेत्र में काम करने वाले पिछले मामलों के संपर्क के हैं।"

द स्ट्रेट्स टाइम्स के रिपोर्ट अनुसार गुरुवार को सिंगापुर के बंदरगाह के एक पायलट को भी पॉजिटिव पाया गया। मंत्रालय ने कहा कि उनके परिवार के सदस्यों और सहकर्मियों सहित मामलों के सभी पहचाने गए करीबी संपर्क को आईसोलेशन में रखा गया है। सभी को उनके आईसोलेशन अवधि के शुरुआत में और अंत में कोरोना टेस्ट से गुजरना पड़ता है।


कनाडा : कोविड लॉकडाउन के बीच छुट्टी मनाते पकड़े गए मंत्री ने इस्तीफा दिया


कनाडा के एक मंत्री, जो बुधवार को कैरिबियन में क्रिसमस की छुट्टी का आनंद लेते हुए पकड़े गए थे, जबकि उनके देश में लोग कोविड -19 लॉकडाउन के तहत हैं, ने वापस आने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। लोगों की आलोचना के बाद ओंटेरियो के वित्त मंत्री रॉड फिलिप्स को छुट्टियों को समाप्त कर फौरन लौटने का आदेश उनके प्रीमियर डौग फोर्ड द्वारा दिया गया था। उन्होंने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया।

रिकॉर्ड संख्या में कोरोना के मामले दर्ज होने के बाद ओंटेरियो 26 दिसंबर से अपने दूसरे लॉकडाउन में है। मंत्री फिलिप्स छुट्टियों का आनंद लेने के लिए 14 दिसंबर को चुपचाप कनाडा से बाहर निकल गए थे। अपनी छुट्टियों के दौरान, मंत्री ने यह संकेत दिया कि वह ओंटेरियो में थे।

भारत और पाकिस्तान ने आपस में परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची साझा की


भारत और पाकिस्तान ने शुक्रवार को कूटनीतिक माध्यम से एक साथ दोनों देशों के बीच अपने परमाणु प्रतिष्ठानों और सुविधाओं की सूची आपस में साझा की। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, यह सूची पाकिस्तान और भारत के बीच परमाणु प्रतिष्ठानों और सुविधाओं के खिलाफ हमले की निषेध संधि के अनुच्छेद-2 के तहत साझा की गई है, जिस पर दोनों देशों के बीच 31 दिसंबर, 1988 को हस्ताक्षर किए गए थे।

बयान के मुताबिक, पाकिस्तान के परमाणु प्रतिष्ठानों और सुविधाओं की सूची आधिकारिक तौर पर भारतीय उच्चायोग के प्रतिनिधि को विदेश मामलों के मंत्रालय में शुक्रवार को सौंपी गई।


ब्रिटेन, ईयू के बीच संबंधों का नया अध्याय शुरू


ब्रिटेन और यूरोपीय संघ (ईयू) ने गुरुवार को ब्रेक्जिट ट्रांजिशन अवधि समाप्त होने के साथ अपने रिश्ते में एक नया अध्याय शुरू किया है। इससे पहले अपने संदेश में, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन से इस क्षण को संजोने का आग्रह किया क्योंकि देश ने एक स्वतंत्र व्यापारिक राष्ट्र के रूप में एक नई यात्रा की शुरुआत की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जॉनसन ने कहा, "इस महान देश की नियति अब हमारे हाथों में मजबूती से है। हम इस जिम्मेदारी को एक उद्देश्य के साथ और ब्रिटिश जनता के हितों के साथ लेते हैं।"

उन्होंने कहा, "31 दिसंबर को रात 11 बजे (स्थानीय समयानुसार) हमारे देश के इतिहास में एक नई शुरुआत और यूरोपीय संघ के साथ सबसे बड़े सहयोगी के रूप में एक नया संबंध शुरू हुआ है। आखिरकार यह क्षण आ गया और हमें इसे संजोने की जरूरत है।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia