दुनिया की 5 बड़ी खबरें: भारत 30 करोड़ स्पुतनिक वैक्सीन की करेगा उत्पादन और हवाई हमले में 30 आतंकवादी ढेर

RDIF के प्रमुख किरिल दिमित्रिएव ने कहा कि भारत में 2021 में कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक 5 की लगभग 30 करोड़ खुराक का उत्पादन होगा। अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में शुक्रवार को तालिबान लड़ाकों को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमले में कम से कम 30 आतंकवादी मारे गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोलंबो पोर्ट सिटी की पहली निवेश व विकास परियोजना पर हस्ताक्षर


चीन हार्बर इंजीनियरिंग कंपनी और श्रीलंका की एक स्थानीय सूचीबद्ध कंपनी ने 17 दिसंबर को श्रीलंका के प्रधानमंत्री भवन में हस्ताक्षर रस्म आयोजित की। इस दौरान दोनों पक्षों ने कोलंबो पोर्ट सिटी की पहली निवेश और विकास परियोजना यानी अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के निर्माण में सहयोग करने पर सहमति हासिल की। श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और श्रीलंका स्थित चीनी राजदूत छी चेनहोंग की मौजूदगी में यह रस्म आयोजित हुई।

राजपक्षे ने कहा कि पोर्ट सिटी की पहली निवेश और विकास परियोजना पर हस्ताक्षर करना एक मील का पत्थर है और यह श्रीलंका की आर्थिक बहाली का संकेत बनेगा। श्रीलंका सरकार श्रीलंका की विशाल विकास की निहित शक्ति को साझा करने के लिए वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करने की उम्मीद करती है।

भारत 2021 में स्पुतनिक वैक्सीन की 30 करोड़ खुराक का उत्पादन करेगा : रिपोर्ट


रसियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) के प्रमुख किरिल दिमित्रिएव ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि भारत में 2021 में रूसी कोरोनावायरस वैक्सीन स्पुतनिक 5 की लगभग 30 करोड़ खुराक का उत्पादन होगा। टीएएसएस समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, रोसिया 24 टीवी चैनल से उन्होंने गुरुवार को कहा, "भारत में हमारे चार बड़े निर्माताओं के साथ समझौते हुए हैं। भारत अगले साल हमारे लिए लगभग 30 करोड़ खुराक या वैक्सीन का उत्पादन करेगा।" आरडीआईएफ रूस का संप्रभु धन कोष है।


अफगानिस्तान : हवाई हमले में 30 आतंकवादी ढेर


अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में शुक्रवार को तालिबान लड़ाकों को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमले में कम से कम 30 आतंकवादी मारे गए। एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता वाहिदुल्ला जुमजादा ने सिन्हुआ को बताया, "तालिबान विद्रोहियों का एक समूह सुरक्षा चौकियों को नुकसान पहुंचाने के लिए काराबाग जिले के करसी इलाके में इकट्ठा हुआ था, लेकिन सुरक्षाबलों के विमानों ने शुक्रवार की तड़के हमला कर दिया और 30 आतंकवादी मारे गए।"

अधिकारी ने कहा कि छापे में दस और आतंकी घायल हुए हैं। जुमजादा ने कहा कि हमले में किसी भी सुरक्षाकर्मी या नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा। तालिबान आतंकवादियों द्वारा अब तक कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

बाइडेन के सलाहकार का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया


लुइसियाना के डेमोक्रेटिक कांग्रेसी सेडरिक रिचमंड और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के करीबी सलाहकार का नोवल कोरोनावायरस टेस्ट पॉजीटिव आया है। यह जानकारी पूर्व उपराष्ट्रपति की ट्रांजिशन टीम ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रांजिशन टीम ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के दिशानिर्देशों के आधार पर बाइडेन रिचमंड के करीबी संपर्क में नहीं आए थे।
टीम ने आगे कहा, "चयनित राष्ट्रपति ने गुरुवार को कोरोनावायरस परीक्षण किया और रिपोर्ट नेगेटिव आई।"

इसके अलावा गुरुवार को टीम के प्रवक्ता केट बेडिंगफील्ड ने पुष्टि की कि रिचमंड ने मंगलवार को एक अभियान कार्यक्रम के लिए अटलांटा, जॉर्जिया की यात्रा की थी, जिसमें बाइडन ने भी भाग लिया था।


गनी ने शांति मुद्दे पर चर्चा के लिए तालिबान को कंधार आमंत्रित किया


अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने युद्धग्रस्त देश में शांति लाने के मकसद से चर्चा करने के लिए तालिबान को कंधार प्रांत में आमंत्रित किया है। मीडिया ने यह जानकारी दी। टोलो न्यूज के मुताबिक, राष्ट्रपति ने गुरुवार को प्रांत में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगर तालिबान शांति लाने के लिए तैयार है, तो वे अफगानिस्तान सरकार की वार्ता टीम के साथ बातचीत करने के लिए कंधार आ सकते हैं। गनी ने कहा कि अफगान लोग आगे और तालिबान कैदियों की रिहाई की अनुमति नहीं देंगे, क्योंकि समूह ने हिंसा को कम नहीं किया है।

राष्ट्रपति ने कहा, "अब जब वे (तालिबान) और 2,000 (कैदियों) की रिहाई के लिए कह रहे हैं, तो क्या आप (लोग) उनकी रिहाई की अनुमति देंगे? नहीं। हमने देखा कि खूनखराबा बंद नहीं हुआ। उन्हें खूनखराबा रोकना चाहिए ताकि हम बात कर सकें।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia