दुनिया की 5 बड़ी खबरें: चीनी सरकार की आलोचना के बाद जैक मा हुए लापता और थाईलैंड में कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड इजाफा

एशिया के सबसे अमीर शख्सियतों में से एक अलीबाबा ग्रुप के मालिक जैक मा पिछले दो महीने से लापता हैं। थाईलैंड में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 745 नए मामले दर्ज हुए हैं, जोकि दिन के सर्वाधिक मामले हैं।

फोटो : IANS
फोटो : IANS
user

नवजीवन डेस्क

चीनी सरकार की आलोचना के बाद जैक मा हुए लापता

एशिया के सबसे अमीर शख्सियतों में से एक अलीबाबा ग्रुप के मालिक जैक मा पिछले दो महीने से लापता हैं। उन्हें इस बीच किसी सार्वजनिक समारोह में भी नहीं देखा गया है। उन्होंने अक्टूबर के महीने में चीन के वित्तीय नियामकों और सरकारी बैंकों की आलोचना की थी। द फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टीवी शो अफ्रीकाज बिजनेस हीरोज के फिनाले में एक जज के तौर पर मा को हाल ही में रिप्लेस भी किया गया था।

इस रिपोर्ट में दावा किया गया, जजिंग वेबपेज से मा की तस्वीर को हटा दिया गया है और शो के प्रोमोश्नल वीडियो में भी वह नहीं दिखाई दिए हैं।

फिनाले को नवंबर में आयोजित किया गया, जबकि इसके कुछ समय पहले ही अक्टूबर में मा ने शंघाई में दिए अपने एक भाषण में चीन के वित्तीय नियामकों और सरकारी बैंकों की आलोचना की थी।

मिस्र ने चीनी टीके के उपयोग को मंजूरी दी


मिस्र की स्वास्थ्य व जनसंख्या मंत्री हाला जायेद ने 2 जनवरी को कहा कि मिस्र ने अपने देश में चीन के साइनोफार्म ग्रुप द्वारा तैयार कोविड-19 रोधी टीके के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी है। हाला जायेद ने मिस्र की मीडिया से कहा कि मिस्र के औषध प्रशासन ने 3 जनवरी को संबंधित आधिकारिक लाइसेंस स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा है। यह लाइसेंस 2 जनवरी को जारी किया गया। चीनी कोविड-19 टीके की सुरक्षा और प्रभावशीलता को वैज्ञानिक प्रमाणपत्र मिल चुका है।

मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 3 जनवरी को जारी बयान में कहा कि 2 जनवरी को कुल 1407 नए पुष्ट मामले सामने आये। और कुल पुष्ट मामलों की संख्या 1,40,878 हो चुकी है। जबकि 54 नई मौत के मामले सामने आये हैं और मृतकों की संख्या 7,741 हो गयी है।


थाईलैंड में कोरोना के रोजाना मामलों में रिकॉर्ड इजाफा


थाईलैंड में सोमवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के 745 नए मामले दर्ज हुए हैं, जोकि दिन के सर्वाधिक मामले हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, अब यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8,439 हो गई है। इसकी जानकारी सेंटर फॉर कोविड-19 सिचुएशन एडमिनिस्ट्रेशन (सीसीएसए) ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, नए मामलों में 729 मामले स्थानीय संक्रमण के हैं, जिसमें से 577 मामले म्यांमार के प्रवासी श्रमिकों के हैं जो बैंकॉक के निकट प्रांत सामुत सखोन में रहते हैं। जहां पिछले महीने से कोरोना मामले बढ़े हैं। बचे हुए 16 मामले क्वारंटीन सुविधा में पाए गए हैं।

अबू धाबी : प्रवासी भारतीय ने लॉटरी में जीता 50 लाख डॉलर का इनाम


अबू धाबी में आयोजित एक बिग टिकट लॉटरी रैफल में एक प्रवासी भारतीय ने दो करोड़ दिरहम (5,445,169 डॉलर) जीते। मीडिया को यह जानकारी दी गई। सोमवार को गल्फ न्यूज के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से केरल के रहने वाले अब्दुस्सलाम एनवी फिलहाल मस्कट में रहते हैं। उन्होंने 29 दिसंबर, 2020 को लॉटरी का टिकट ऑनलाइन खरीदा था।

बिग टिकट के अधिकारी शुरुआत में विजेता का पता लगाने में नाकामयाब रहे, जिसके बाद उन्होंने मदद के लिए एक नोटिस निकाला।

अब्दुस्सलाम ने सोमवार को गल्फ न्यूज से बात करते हुए कहा, "आयोजकों द्वारा एक अलग तरह के इंटरनेशनल कोड का इस्तेमाल किया जा रहा था और शायद इसीलिए वे मुझ तक नहीं पहुंच पा रहे थे।"


चरणबद्ध तरीके से शिक्षण संस्थाओं को खोलेगा पाकिस्तान


पाकिस्तान सरकार ने सोमवार को कहा कि वह 18 जनवरी से चरणबद्ध तरीके से शिक्षण संस्थानों को खोलने जा रहा है। यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए संघीय शिक्षा मंत्री शफकत महमूद ने कहा कि पहले चरण में कक्षा 9 से 12 के लिए स्कूल 18 जनवरी से खोले जाएंगे।

दूसरे चरण में कक्षा 1 से 8 तक के लिए स्कूल खुलेंगे। इसके लिए 1 फरवरी की तारीख तय की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि उच्च शिक्षा संस्थानों को 1 फरवरी से खोल दिया जाएगा। कोरोना महामारी के कारण पाकिस्तान में सभी तरह के शिक्षण संस्थानों को मार्च 2020 में बंद कर दिया था और वे 15 सितम्बर तक बंद रहे थे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia