दुनिया की 5 बड़ी खबरें: अमेरिका में कोविड-19 महामारी अब बाइडेन की समस्या और रूस और चीन के बीच हैं घनिष्ठ रणनीतिक संबंध

कोविड-19 समस्या डोनाल्ड ट्रंप की नहीं रही, बल्कि नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की हो गई। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि रूस और चीन के बीच घनिष्ठ रणनीतिक संबंध कायम हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

रूस और चीन के बीच हैं घनिष्ठ रणनीतिक संबंध : रूसी विदेश मंत्री


रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने 18 जनवरी को वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिये आयोजित वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रूस और चीन के बीच घनिष्ठ रणनीतिक संबंध कायम हैं। लावरोव ने संबंधित सवाल के जवाब में रूस चीन संबंधों का उच्च मूल्यांकन किया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के नेताओं के बीच मैत्रीपूर्ण और विश्वास वाले संबंध हैं। वे नियमित रूप से संपर्क करते हैं। रूस और चीन के बीच पारस्परिक व्यापार का स्थिर विकास हो रहा है। बुनियादी संस्थापन, उद्योग, कृषि, ऊर्जा और नवाचार आदि क्षेत्रों में बड़ी परियोजनाओं को लागू किया जा रहा है। वर्तमान में दोनों पक्ष रूस चीन वैज्ञानिक व प्रौद्योगिक नवाचार वर्ष आयोजित कर रहे हैं। नवाचार दोनों देशों के आर्थिक व व्यापारिक विकास में नयी शक्ति डालेगा।

मेलानिया ट्रंप ने विदाई भाषण में कहा, नफरत की जगह प्यार चुनें


अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडन द्वारा पदभार ग्रहण किए जाने में अब सिर्फ एक दिन बचा है, ऐसे में निवर्तमान प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने राष्ट्र को अलविदा कहा और हर अमेरिकी से 'हमेशा नफरत पर प्यार, हिंसा पर शांति और दूसरों को अपने आप से पहले' चुनने के लिए कहा। उन्होंने सोमवार रात व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए साढ़े छह मिनट के वीडियो संदेश में अपनी बात कही।

ट्रंप ने यह कहकर अपना संदेश शुरू किया कि यह "संयुक्त राज्य की प्रथम महिला के रूप में सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान था।"

उन्होंने कहा, "पिछले चार साल अविस्मरणीय रहे हैं। जैसा कि (निवर्तमान राष्ट्रपति) डोनाल्ड और मैं व्हाइट हाउस में अपना समय पूरा कर चुके हैं, मैं उन सभी लोगों के बारे में सोच रही हूं, जिन्हें मैंने अपने दिल में जगह दी है और उनकी प्रेम, देशभक्ति, और ²ढ़ संकल्प की अविश्वसनीय कहानियां मेरे जेहन में हैं।"


अफगानिस्तान के राष्ट्रपति, नाटो प्रमुख ने शांति वार्ता पर चर्चा की


अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी और नाटो के महासचिव जेन स्टोलटेनबर्ग ने फोन पर बातचीत की और काबुल सरकार और तालिबान के बीच शांति वार्ता पर चर्चा की। यह जानकारी मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान से मिली। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गनी के कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने सोमवार को 'अफगान शांति प्रक्रिया और अफगानिस्तान रक्षा और सुरक्षा बलों के लिए नाटो के निरंतर समर्थन' पर चर्चा की।

रिपोर्ट के अनुसार, स्टोल्टेनबर्ग ने कहा कि नाटो अफगान रक्षा और सुरक्षा बलों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है और वह बलों को प्रशिक्षित करने, सलाह देने और मदद करने के अपने मिशन को जारी रखेगा।

बाइडेन ने यात्रा प्रतिबंध हटाने की ट्रंप प्रशासन की योजना खारिज की


अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित जो बाइडेन के प्रवक्ता ने 26 जनवरी से यूरोप और ब्राजील से यात्रा प्रतिबंधों को हटाने की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना को खारिज कर दिया है। निवर्तमान राष्ट्रपति ने एक उद्घोषणा में कहा कि यूरोप, ब्रिटेन, आयरलैंड और ब्राजील के शेंगेन क्षेत्र पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंध 26 जनवरी को प्रभावी रूप से समाप्त हो जाएंगे। उसी दिन से अमेरिका आने वाले लोगों के लिए कोविड-19 निगेटिव टेस्ट का सíटफिकेट लेना आवश्यक होगा। हालांकि, बाइडेन की टीम ने कहा कि उसकी इन प्रतिबंधों को हटाने की कोई योजना नहीं है।


अमेरिका में कोविड-19 महामारी अब बाइडेन की समस्या


आज से ठीक एक साल पहले अमेरिका में पहला कोविड-19 का मामला सामने आया था, अब ये समस्या डोनाल्ड ट्रंप की नहीं रही, बल्कि नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की हो गई। अमेरिका में इस महामारी से अबतक 398,000 लोगों की मौत हो चुकी है और इसका आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। देश के 50 राज्यों की दो-तिहाई आबादी जितनी मौतें अब तक हो चुकी हैं। सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल और प्रिवेंशन के अनुसार, कोविड-19 का नया प्रकार 50 फीसदी से ज्यादा खतरनाक है।

अमेरिका के कैलिफोर्निया से इसकी शुरुआत हुई थी, सोमवार को इस राज्य में 30 लाख से भी ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमण के मामले हो गए। राज्य में 11 नवंबर तक 10 लाख संक्रमण के मामले सामने आए और सिर्फ 44 दिन में ये 20 लाख तक पहुंच गया। कैलिफोर्निया में अबतक 33,600 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है। अमेरिका में कुल दो करोड़ 40 लाख से भी ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण के मामले हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */