दुनिया की 5 बड़ी खबर: चीन से लौटे पाक के विदेश मंत्री को एकांतवास में रखा गया और अमेरिका में कोरोना से 108 की मौत

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अपने आपको समाज से अलग-थलग करते हुए अपने घर में ही एकांतवास (आइसोलेशन) में चले गए हैं। कोरोना वायरस महामारी से अब अमेरिका के सभी 50 राज्य प्रभावित हैं। वेस्ट वर्जीनिया में मंगलवार को संक्रमण का पहला मामला समाने आया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना मामले में भारत से आगे पाकिस्तान, आंकड़ा 250 पार

पाकिस्तान में कोरोनावायरस लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है। पिछले तीन-चार दिनों में ही देश के विभिन्न हिस्सों से कोरोना के करीब 200 नए मामले सामने आ चुके हैं। अब सिंध, इस्लामाबाद और खैबर-पख्तूनख्वा में नए मामले सामने आने के बाद पाकिस्तान मेंकोरोनावायरस मामलों की संख्या 250 से अधिक हो चुकी है। यानी कोरोना के मामले में पाकिस्तान अपने पड़ोसी देश भारत से आगे निकल चुका है। भारत में अबतक 151 मामले सामने आ चुके हैं। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना का सबसे अधिक असर पाकिस्तान के सिंध प्रांत में देखने को मिला है। दिसंबर 2019 के अंत में चीन के हुबेई प्रांत में सामने आए इस घातक वायरस की वजह से विश्वभर में 7,900 से अधिक मौत हो चुकी हैं। इसके अलावा दुनियाभर के 198,000 से अधिक लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

ट्रम्प का अमेरिकियों को सीधे नकद सहायता भेजने का प्रस्ताव

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ज्यादातर अमेरिकियों को सीधे नकद सहायता भेजने की एक अभूतपूर्व योजना के बारे में खुलासा किया है। इस योजना के जरिए अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मुश्किल में लाने वाले और बेरोजगारी बढ़ाने वाले कोरोनावायरस महामारी के इस संकट के समय में अमेरिकियों को वित्तीय समस्या से निपटने में मदद मिलेगी। यह प्रस्ताव मंगलवार को वित्तीय सहायता पैकेज के एक हिस्से के रूप में सामने आया है, जिसमें एक ट्रिलियन डॉलर तक जोड़ा जा सकता है और इस प्रस्ताव को दोनों पार्टियों रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन हासिल है।

ट्रम्प और ट्रेजरी सचिव स्टीवन मनुचिन ने अभी इस बारे में बारीकियों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन वॉशिंगटन में एक प्रेस ब्रीफिंग में एक सवाल के जबाव में संकेत दिया है कि यह राशि 1000 डॉलर की सीमा में हो सकती है।


चीन से लौटे पाकिस्तान के विदेश मंत्री 5 दिनों तक एकांतवास में

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अपने आपको समाज से अलग-थलग करते हुए अपने घर में ही एकांतवास (आइसोलेशन) में चले गए हैं। चीन से लौटने के तुरंत बाद कुरैशी ने एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है। द नेशन की रिपोर्ट के अनुसार, कुरैशी बीजिंग की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा कर लौटे हैं। वह पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी व अन्य अधिकारियों के साथ चीन के दो दिवसीय दौरे पर थे। उन्होंने इस्लामाबाद स्थित अपने घर पर अपने आपको सबसे अलग कर लिया है। विदेश मंत्री ने एक बयान में कहा है कि उन्हें स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने यह सलाह दी है।

दुबई में 7 साल के भारतीय बच्चे ने जीती 10 लाख डॉलर की लॉटरी

दुबई के अजमन में एक सात साल के भारतीय बच्चे ने 10 लाख डॉलर की लॉटरी जीती है। कपिलराज कनकराज ने 4234 टिकटों में 327 सीरीज के टिकट जीते, जिसे उनके पिता ने 21 फरवरी को खरीदा था। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे के पिता कनकराज तमिलनाडु से हैं और वह अजमन में 27 साल से रह रहे हैं। कनकराज ने कहा, "मैं आज कैसा महसूस कर रहा हूं, यह बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मेरा परिवार और मैं इस शानदार आशीर्वाद के प्रति आभारी हैं। यह पैसा मेरे बेटे के भविष्य और हमारे फर्नीचर के व्यापार में लगेगा। दुबई ड्यूटी फ्री बहुत-बहुत शुक्रिया।"


कोरोनावायरस से अमेरिका के सभी 50 राज्य प्रभावित, मृतकों की संख्या 108 हुई

कोरोना वायरस महामारी से अब अमेरिका के सभी 50 राज्य प्रभावित हैं। वेस्ट वर्जीनिया में मंगलवार को संक्रमण का पहला मामला समाने आया। वेस्ट वर्जीनिया के गवर्नर जिम जस्टिस ने कहा, "हम जानते थे कि ऐसा होने वाला है।" बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क सिटी ने कहा कि वह सैन फ्रांसिस्को बे एरिया की तरह लॉकडाउन पर विचार कर रहा है। अमेरिका में कोरोनावायरस से अब तक 108 मौतें हुई हैं और राष्ट्रव्यापी रूप से 6,300 से ज्यादा मामलों की पुष्टि की गई है। वैश्विक रूप से कोरोना वायरस के करीब 200,000 मामलों की पुष्टि की गई है और करीब 8,000 लोगों की मौत हुई है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia