दुनिया की 5 बड़ी खबरें: पाक खुफिया अधिकारी पत्रकारों को देता थे यातनाएं और लाहौर विवाद में ईसाई व्यक्ति की हत्या

पाकिस्तानी पत्रकार और उनकी टीम के साथ बुरा व्यवहार करने तथा यातनाएं देने के आरोप में पीआईबी के पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। लाहौर में एक दीवार के निर्माण को लेकर मुस्लिम और ईसाई समुदाय के सदस्यों के बीच हुए विवाद में एक की मौत हो गई।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तानी पत्रकारों को यातनाएं देने वाले खुफिया अधिकारी निलंबित किए गए

पाकिस्तानी पत्रकार और उनकी टीम के साथ बुरा व्यवहार करने तथा यातनाएं देने के आरोप में पाकिस्तानी खुफिया ब्यूरो (पीआईबी )के पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।पाकिस्तानी टेलीविजन पत्रकार सैयद इकरार हसन ने मंगलवार को खुफिया ब्यूरो के अधिकारियों पर उन्हें तथा टीम के अन्य सदस्यों को कराची एयरपोर्ट पर हिरासत में रखने तथा यातनाएं देने का आरोप लगाया। हसन ने इस विभाग में इन अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।

इस मामले की जानकारी मिलने के बाद खुफिया ब्यूरो के उप महानिदेशक इफ्तिखार नबी तुनियो ने इन अधिकारियों के खिलाफ निलंबित किए जाने का आदेश जारी किया। यह मामला तब सामने आया जब हसन ने अस्पताल में एक बिस्तर पर बुरी तरह लहूलुहान अवस्था में अपनी पिक्च र ट्वीटर पर पोस्ट की। इसके बाद उनके सहकर्मी वसीम बादामी ने भी उनका अस्पताल का वीडियो जारी किया जिसमें वह बुरी तरह घायल दिखाई दे रहे हैं।

एक गोली चलाए बगैर पश्चिमी देशों को नष्ट किया गया: रूस

फोटो: IANS
फोटो: IANS

यूक्रेन सीमा से अपने कुछ सैनिकों को हटाए जाने की रूस की घोषणा के बाद रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि एक भी गोली चलाए बगैर पश्चिमी देशों को नष्ट कर दिया गया है। बीबीसी ने यह जानकारी दी है। मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा ने टेलीग्राम पोस्ट को कहा "इतिहास की तारीख में 15 फरवरी का दिन यादगार रहेगा जब पश्चिमी देशों का युद्ध संबंधी दुष्प्रचार असफल हो गया है। वे अपने ही कामों से लज्जित हुए है और एक भी गोली चलाए बगैर उन्हें नष्ट का दिया गया है। "

रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पश्चिमी और दक्षिणी सैन्य जिलों की इकाइयाँ अपने प्रशिक्षण के समापन पर रेल और ट्रकों से ठिकानों पर लौट रही हैं। मंत्रालय प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने कहा,दक्षिणी और पश्चिमी सैन्य जिलों की इकाइयों ने अपने मिशन को पूरा कर लिया है और वे ट्रेनों तथा ट्रकों से आज अपनी छावनियों के लिए रवाना होंगी। कुछ इकाइयाँ सैन्य काफिले में शामिल होंगी


फ्लोरिडा में स्टाफ की कमी, जेल व्यवस्था खराब

फ्लोरिडा में अधिकारियों के आपातकालीन पलायन के कारण जेल की व्यवस्था खराब स्थिति में है। ये जानकारी नॉन प्रोफिट न्यूज साइट की रिपोर्ट से सामने आई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रिकी डिक्सन का हवाला देते हुए फ्लोरिडा फीनिक्स की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि 200 अधिकारियों ने मासिक रूप से सिस्टम छोड़ दिया है, जबकि जेल वार्डन ने भी उच्च दरों पर जहाज को छोड़ दिया और पांच महीने में पांच लोग काम छोड़कर चले गए जो वहां सचिव के रूप में कार्य कर रहे हैं।

फ्लोरिडा की जेल की आबादी में समान कमी के बिना, डिक्सन ने कहा, बाकी अधिकारियों को पूरी तरह से अत्यधिक ओवरटाइम घंटे काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "अगर हमारे पास उन्हें चलाने के लिए उचित सुरक्षा कर्मचारी नहीं हैं, तो हम अब हमारे पास मौजूद कार्यक्रमों को ठीक से संचालित नहीं कर सकते हैं।" फ्लोरिडा सुधार विभाग अमेरिका में तीसरी सबसे बड़ी राज्य जेल प्रणाली संचालित करता है।

लाहौर विवाद में ईसाई व्यक्ति की हत्या

फोटो: IANS
फोटो: IANS

लाहौर के फैक्ट्री एरिया के पड़ोस में एक दीवार के निर्माण को लेकर मुस्लिम और ईसाई समुदाय के सदस्यों के बीच हुए विवाद में एक 25 वर्षीय ईसाई व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। लड़ाई के दौरान लोहे की छड़ से सिर पर चोट लगने के बाद परवेज मासीच की सोमवार को मौत हो गई।

घायलों में कई की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने डॉन को बताया कि झड़प धार्मिक तनाव से संबंधित नहीं था, बल्कि स्थानीय विवाद से संबंधित था। यह पहली बार नहीं था, जब समुदाय हिंसा में भड़क गया था। रविवार को भी यही लड़ाई हुई थी, लेकिन एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में व्यस्त लाहौर पुलिस कोई जवाब नहीं दे पाई। सोमवार को करीब 200 लोग सड़क पर जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे और एक दूसरे को अपशब्द बोलने लगे।


ब्रसेल्स पुलिस ने 'आजादी कारवां' विरोध प्रदर्शन को रोका

बेल्जियम पुलिस और संघीय जांच एजेंसियों ने कनाडा की तर्ज पर राजधानी को कारों के काफिले से अवरूद्ध करने की प्रदर्शनकारियों की योजना को नाकाम कर दिया है। शहर के महापौर फिलिप क्लोज ने आरटीबीएफ रेडियो को सोमवार को बताया कि शहर में पुलिस ने 400 से 500 कारों को देखकर तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी और लगभग 30 प्रतिशत कारों को घेर कर वहीं रोक दिया गया। अन्य प्रदर्शनकारी अपनी कारों के साथ जंगल में चले गए।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि ब्रसेल्स के बाहरी क्षेत्रों में प्रदर्शनकारियों के वाहनों को प्रवेश करने से रोकने के लिए पुलिस को तैनात कर दिया गया है। फ्रांस और नीदरलैंड़ से ब्रसेल्स ऑटो एक्सपो में आने वाले लगभग 130 वाहनों को दूसरे वैकल्पिक मार्ग से आने का सुझाव दिया गया था।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia