दुनिया की 5 बड़ी खबरें: कोरोना की नई किस्म को लेकर आस्ट्रेलिया में हड़कंप और आतंक पर आमने-सामने पाकिस्तान-अफगानिस्तान

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कोरोना के नए प्रकार को लेकर शुक्रवार को एक विशेष नेताओं की बैठक बुलाई है। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कोरोना की नई किस्म को लेकर बुलाई खास बैठक


ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कोरोना के नए प्रकार को लेकर शुक्रवार को एक विशेष नेताओं की बैठक बुलाई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार शाम मॉरिसन ने घोषणा की कि राष्ट्रीय मंत्रिमंडल की बैठक, जिसमें प्रधानमंत्री और राज्य और क्षेत्र के नेता शामिल हैं, अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा प्रधान समिति (एएचपीपीसी) के एक प्रस्ताव पर ध्यान केंद्रित करेंगे, ताकि अंतर्राष्ट्रीय कोरोनावायरस सुरक्षा को मजबूत किया जा सके।

मॉरिसन ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा, "यह प्रस्ताव अंतर्राष्ट्रीय यात्रा प्रक्रियाओं में कोरोनावायरस से सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए है।" बैठक में कोरोनावायरस के खिलाफ टीकाकरण पर भी चर्चा होगी।

चीन में दुनिया का पहला उपग्रह-से-पृथ्वी क्वांटम संचार नेटवर्क स्थापित


32 साल पहले मानव के इतिहास में पहला क्वांटम संचार प्रयोगशाला में जन्म हुआ, जिसकी संचरण दूरी 32 सेंटीमीटर थी। लेकिन आज, चीनी लोगों ने इस दूरी को 1.4 करोड़ से अधिक गुना बढ़ाकर जमीन से अंतरिक्ष में बहु-उपयोगकर्ता संचार को बखूबी अंजाम दिया है। चीनी विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने 7 जनवरी को घोषणा की कि चीनी वैज्ञानिक अनुसंधान टीम ने 4,600 किलोमीटर तक फैले उपग्रह-से-पृथ्वी (सैटेलाइट-टू-अर्थ) क्वांटम कुंजी के सफलतापूर्वक वितरण को साकार किया। यह इस बात का द्योतक है कि चीन ने अंतरिक्ष-पृथ्वी एकीकृत व्यापक क्षेत्र वाला क्वांटम संचार नेटवर्क का प्रोटोटाइप स्थापित किया है। संबंधित परिणाम ब्रिटिश नेचर पत्रिका में प्रकाशित हो चुका है।


चीनी कंपनी द्वारा निवेशित बांग्लादेश पावर स्टेशन पूरी तरह से चालू


चीन के राष्ट्रीय मशीनरी आयात और निर्यात निगम, जो चाइना जनरल टेक्नोलॉजी ग्रुप की एक अधीनस्थ इकाई है, द्वारा निवेशित बांग्लादेश का पहला अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल कोयला प्रज्वलित बिजली संयंत्र हाल ही में वाणिज्यिक संचालन चरण में प्रवेश कर गया। कोयला-प्रज्वलित बिजली संयंत्र दक्षिणी बांग्लादेश के पटुआखली में स्थित है, जो बेल्ट एंड रोड की एक महत्वपूर्ण परियोजना है। यह बांग्लादेश पश्चिमोत्तर पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड और चीन के राष्ट्रीय मशीनरी आयात और निर्यात निगम का संयुक्त उद्यम है।

आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करे अफगानिस्तान : पाकिस्तान


पाकिस्तान ने गुरुवार को खैबर पख्तूनख्वा में सीमा पार से की गई गोलीबारी में एक सैनिक के मारे जाने के बाद पड़ोसी अफगानिस्तान से आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामाबाद में बुधवार रात जारी सेना के एक बयान में कहा गया है कि आतंकवादियों ने मोहमंद ट्राइबल जिले में अफगान सीमा से एक पाकिस्तानी सैन्य चौकी पर गोलीबारी की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिद हाफिज चौधरी ने पाकिस्तान के खिलाफ गतिविधियों के लिए आतंकवादियों द्वारा अफगान के उपयोग की निंदा की।


अमेरिका में कोविड-19 से मौतों का आंकड़ा 360,000 के पार


अमेरिका में कोविड-19 से होने वाली की मौतों की संख्या 360,000 के आंकड़े को पार कर गई है। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों से मिली। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने गुरुवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान में देश में कोविड मौतों का कुल आंकड़ा 360,999 हो गया है, जबकि कोविड -19 मामले 21,292,109 पर पहुंच गया है।

दुनिया में सबसे अधिक मामले और मौतों के साथ अमेरिका सबसे अधिक कोविड प्रभावित देश बना हुआ है। देश का कुल वैश्विक मामलों में 24 प्रतिशत से अधिक और मौतों में 19 प्रतिशत से अधिक योगदान है।

न्यूयॉर्क राज्य में 38,912 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है, जो राज्य स्तर पर सबसे ज्यादा है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia