दुनिया की 5 बड़ी खबर: पाक ने भारतीय क्षेत्र में चीन को दिया अवैध ठेका और कमला हैरिस को ट्रंप ने बताया 'सबसे डरावनी'

पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करते हुए और अपने स्वयं के संविधान की अवहेलना करते हुए, कब्जे वाले गिलगित बाल्टिस्तान (जीबी) क्षेत्र में प्राकृतिक संसाधनों को लूटने के लिए चीनी खनन कंपनियों को खुली छूट दे दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान ने गिलगित-बाल्टिस्तान में चीन को दिया सोना, यूरेनियम खनन का अवैध ठेका

पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करते हुए और अपने स्वयं के संविधान की अवहेलना करते हुए, कब्जे वाले गिलगित बाल्टिस्तान (जीबी) क्षेत्र में प्राकृतिक संसाधनों को लूटने के लिए चीनी खनन कंपनियों को खुली छूट दे दी है। यही नहीं, इस्लामाबाद ने डियामर डिवीजन में एक बड़ा बांध बनाने के लिए बीजिंग के साथ अरबों डॉलर के एक अनुबंध पर भी हस्ताक्षर किया है, जबकि यह इलाका कानूनी रूप से भारत का है।

पाकिस्तान सरकार ने गिलगित और बाल्टिस्तान में चीनी फर्मों को अवैध रूप से सोना, यूरेनियम और मोलिब्डेनम का खनन करने के लिए 2,000 से अधिक लीज दे दी है। ऐसा करते हुए इमरान खान सरकार ने पर्यावरण के मानदंडों को भी हवा में उड़ा दिया है।

अवैध खननों के इस मामले का खुलासा निर्वासित नेता और गिलगित बाल्टिस्तान क्षेत्र के एक प्रमुख राजनीतिक संगठन यूनाइटेड कश्मीर पीपुल्स नेशनल पार्टी (यूकेपीएनपी) के मुख्य प्रवक्ता ने किया है।

बेरूत विस्फोट के बाद लेबनान को विदेशों से मिली मदद

पिछले हफ्ते बेरूत में हुए भीषण विस्फोटों के बाद लेबनान में विदेशों से विभिन्न प्रकार की मदद आ रही है। यह जानकारी नेशनल न्यूज एजेंसी ने दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लेबनान की राजधानी के अस्पतालों के आपातकालीन कमरों में इस्तेमाल करने के लिए चिकित्सा उपकरण और विशेष बेड लेकर दो विमान चेक गणराज्य से बेरूत पहुंचे हैं।

ट्यूनीशियाई लेबर फेडरेशन ने लेबनान के लिए 16 टन दवाएं और खाद्य उत्पादों को लेकर एक सैन्य विमान भेजा है। इस बीच कुवैत ने दो सैन्य विमानों में कई टन खाद्य सामग्री और चिकित्सा उत्पाद भेजे हैं। स्पेन से आए एक विमान ने लेबनानी सेना को छह टन आटा दान के रूप में सौंपा है।


लेबनान के राष्ट्रपति ने खाई बेरुत विस्फोट की पूरी जांच कराने की कसम

लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल एउन ने संकल्प लिया है कि वे उन विस्फोटों की जांच जारी रखेंगे, जिन्होंने 4 अगस्त को बेरूत को हिला दिया था। इन भीषण विस्फोटों में 171 लोग मारे गए और लगभग 6,000 लोग घायल हुए थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में एउन के बयान के हवाले से कहा गया, "जब तक हम इन विस्फोटों के बारे में सभी तथ्यों का खुलासा नहीं कर देते तब तक मैं न तो चुप रहूंगा और न ही आराम करूंगा। सर्वोच्च न्यायिक परिषद को यह मामला भेजना इस दिशा में पहला कदम है।"

प्राथमिक जानकारी से पता चला है कि पोर्ट ऑफ बेरूत के गोदाम नंबर 12 में 2014 से अमोनियम नाइट्रेट संग्रहीत किया गया था, जो कि बेरूत में हुए विस्फोट का कारण हो सकता है।

भारतीय मूल की कमला हैरिस को डोनाल्ड ट्रंप ने बताया 'सबसे डरावनी'

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल की कमला हैरिस को अमेरिकी सीनेट का 'सबसे डरावना' सदस्य करार दिया और कहा कि वह इस बात से 'हैरान' हैं कि जो बिडेन ने कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुना है।

डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वह कमला हैरिस से तब भी कतई प्रभावित नहीं हुए थे, जब वह प्राथमिक चुनावों के दौरान डेमोक्रेटिक नामांकन पाने के लिए प्रयास कर रही थीं, जिन्हें अंततः जो बिडेन ने जीता।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "मैं किसी भी चीज़ से इतना ज़्यादा हैरान नहीं हुआ, क्योंकि उनका (कमला हैरिस का) प्रदर्शन बहुत खराब रहा था..."


दुनियाभर में एक दिन में कोरोनावायरस से सबसे ज़्यादा मौत भारत में हुईं दर्ज

पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेने वाले कोरोनावायरस संक्रमण के आए दिन चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। भारत में जहां इस संक्रमण के लगातार बढ़ते केस चिंता का विषय बने हुए हैं, वहीं अब मौत के आंकड़े ने भी धड़कन तेज कर दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर जारी आंकडों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोनावारस से एक दिन में सबसे ज्यादा मौत के मामले भारत में दर्ज किए गए हैं। ये बात आपको हैरान जरूर करेगी लेकिन यह सच है. मंगलवा यानि 11 अगस्त को पूरी दुनिया में यदि किसी देश में कोरोना के चलते के लोगों की मौत हुई है तो उस फेहरिस्त में भारत का नाम सबसे ऊपर आया है। 11 अगस्त को भारत में 871 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। जबकि अमेरिका जहां अभी तक कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं वहां मंगलवार को कोरोना से मौत के 558 केस सामने आए।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia