दुनिया की 5 बड़ी खबरें: ‘पाक को बनाया जा रहा मनोवैज्ञानिक जंग का शिकार’, पाकिस्तान में नववर्ष पर महंगाई बम

पहले ही से कमरतोड़ महंगाई के शिकार पाकिस्तान के लोगों को नए साल के पहले ही दिन महंगाई का तेज झटका लगा है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और आटे के दाम देश में और बढ़ गए हैं। पेट्रोल की कीमत में 2 रुपये 61 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान : महंगाई का ताजा झटका, पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, आटा और महंगा

पहले ही से कमरतोड़ महंगाई के शिकार पाकिस्तान के लोगों को नए साल के पहले ही दिन महंगाई का तेज झटका लगा है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और आटे के दाम देश में और बढ़ गए हैं। पेट्रोल की कीमत में 2 रुपये 61 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। अब इसका दाम बढ़कर 116 रुपये 60 पैसे प्रति लीटर हो गया है। डीजल के दाम में 3 रुपये 10 पैसे की वृद्धि की गई है। अब एक डीजल पेट्रोल की कीमत 127 रुपये 26 पैसे हो गई है। सबसे तगड़ा झटका घरेलू रसोई गैस के सिलेंडर ने दिया है। 11.8 किलो के एक घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत एक ही झटके में 277 रुपये 79 पैसे बढ़ा दी गई है। अब एक सिलेंडर की कीमत 1513.69 रुपये से बढ़कर 1791.48 रुपये हो गई है। केरोसिन के दाम में 3 रुपये 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। केवल पेट्रोलियम उत्पाद ही महंगे नहीं हुए हैं बल्कि सरकार ने आटे की कीमत में भी भारी वृद्धि कर दी है। बलोचिस्तान में आटे के 20 किलो के थैले के दाम में 80 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब 20 किलो आटे का थैला 1100 रुपये में मिल रहा है। कराची में तो आटा और भी महंगा बिक रहा है। यहां आटे के दस किलो के थैले के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और अब इस दस किलो आटे के थैले की कीमत 700 रुपये हो गई है।

...जब इमरान को मिला था बॉलीवुड फिल्म में काम करने का प्रस्ताव

राजनेता बनने के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की लोकप्रियता भले ही भारत में अब कम हो गई हो लेकिन एक समय था जब भारत में उनकी लोकप्रियता चरम पर थी। यह वह समय था जब वह क्रिकेट के मैदान पर अपने जौहर दिखाया करते थे। लोकप्रियता की स्थिति यह थी कि उन्हें एक भारतीय फिल्म में काम करने का ऑफर भी मिला था। खुद इमरान ने एक भारतीय चैनल को दिए गए इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था। इमरान के पूर्व में बतौर क्रिकेटर दिए गए इंटरव्यू सोशल मीडिया पर आते रहते हैं और आजकल ट्विटर पर उनका एक वीडियो काफी देखा जा रहा है जिसमें उन्होंने भारतीय चैनल को बताया कि उन्हें बॉलीवुड फिल्म में काम करने का प्रस्ताव दिया गया था। भारतीय चैनल के साथ इमरान का यह इंटरव्यू नवंबर 2006 का है जिसमें वह दर्शकों के सवालों के जवाब देते नजर आ रहे हैं।


पाकिस्तान को मनोवैज्ञानिक जंग का शिकार बनाया जा रहा है : कुरैशी

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पाकिस्तान में पाई जा रही बेचैनी पर ही एक तरह से मुहर लगाते हुए कहा है कि कुछ ताकतें देश को मनोवैज्ञानिक जंग का शिकार बनाकर अव्यवस्था फैलाना चाह रही हैं। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, कुरैशी ने यह बात मुल्तान में हजरत शाह रकन आलम के 706वें सालाना उर्स के मौके पर दरगाह में आयोजित विशेष कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि हर जंग मिसाइल और बारूद से लड़ी जाए। पाकिस्तान में भाषाई वैमनस्य फैलाकर अव्यवस्था फैलाई जा रही है। यह एक मनोवैज्ञानिक जंग है जिसकी साजिश है कि पाकिस्तानी कौम को मानसिक तौर पर पराजित कर दिया जाए।

अमेरिकी दूतावास पर हमले के बाद मध्य पूर्व में सैनिकों को तैनात करेगा अमेरिका

बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर ईरान समर्थक प्रदर्शनकारियों के हमले के बाद अमेरिका मध्य पूर्व में 750 सैनिकों को भेजेगा। अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका मध्य-पूर्व में सैनिकों को तुरंत तैनात करेगा। यह फैसला प्रदर्शनकारियों द्वारा अमेरिकी दूतावास पर हमला किए जाने के कुछ घंटों बाद लिया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पेंटागन प्रमुख ने कहा कि लगभग 750 सैनिक तत्काल क्षेत्र में तैनात होंगे और आईआरएफ के अतिरिक्त बल अगले कुछ दिनों में तैनात होने के लिए तैयार हैं।


ऑस्ट्रेलिया में आग से 200 घर तबाह, 7 मरे

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के जंगलों में लगी आग से हालात काफी गंभीर हो गए हैं। पुलिस ने बुधवार को कहा कि जंगल में लगी विनाशकारी आग में सोमवार से अभी तक कम से कम सात लोगों की मौत हो चुकी है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस सप्ताह तट की ओर बढ़ रही हाल में लगी आग ने 200 से अधिक घरों को भी नष्ट कर दिया है। इस बीच विक्टोरिया में बंद की गई एक प्रमुख सड़क को बुधवार को दो घंटे के लिए फिर से खोल दिया गया, ताकि इलाके को छोड़कर जाने वाले लोग निकल सकें।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia