दुनिया की 5 बड़ी खबरें: महंगाई से पाकिस्तान का बुरा हाल और जर्मनी ने 'मुश्किल समय' में ईयू की अध्यक्षता संभाली

पाकिस्तान की मुद्रास्फीति दर वित्त वर्ष 2020 (जुलाई 2019-जून 2020) में बढ़कर 10.74 प्रतिशत तक पहुंच गई है। जर्मनी ने कोरोना संकट के बीच अगले छह महीने के लिए यूरोपीय संघ (ईयू) की अध्यक्षता करने की कमान अपने हाथों में ली है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

मौजूदा वित्त वर्ष में पाकिस्तान की महंगाई दर बढ़कर 8 साल के उच्च स्तर पर

पाकिस्तान की मुद्रास्फीति दर वित्त वर्ष 2020 (जुलाई 2019-जून 2020) में बढ़कर 10.74 प्रतिशत तक पहुंच गई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान की महंगाई दर पिछले आठ वर्षों की अधिकतम ऊंचाई पर पहुंच चुकी है। न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक (पीबीएस) के हवाले से बताया कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अलग-अलग वस्तुओं और सेवाओं के दाम से लेकर शिक्षा, हाउस रेंट, यूटिलिटी बिल्स और खाद्य एवं पेय पदार्थों के दाम बढ़ गए हैं।

वित्त वर्ष की शुरुआत से ही पाकिस्तान में महंगाई बढ़ने के आसार थे। पाकिस्तानी सरकार ने उस वक्त भी गैस और बिजली शुल्क (इलेक्ट्रिसिटी ट्रैरिफ) में जबरदस्त बढ़ोतरी की थी। दरअसल, पाकिस्तान सरकार अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से मिलने वाले बेलआउट पैकेज के इंतजार में है। वित्तीय घाटा कम करने के लिए यह बेलआउट पैकेज बहुत जरूरी है।

म्यांमार में खदान भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 113 हुई

म्यांमार के कचिन राज्य में गुरुवार को एक हरिताश्म खनन क्षेत्र में भूस्खलन की चपेट में आने के बाद करीब 113 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोगों के लापता होने की सूचना है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, करीब 304 से भी अधिक मीटर ऊंची चट्टान टूटने के कारण पत्थर एकत्र करने वाले उसकी चपेट में आ गए और मलबे में दब गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अग्निशमन विभाग के बयान का हवाला देते हुए कहा, मानसून की बारिश के कारण सुबह 8 बजे हापाकांत टाउनशिप के सेत मु गांव में हरिताश्म खदान स्थल पर भूस्खलन हुआ। बचाव कार्य और लापता लोगों की तलाश जारी है। कचिन राज्य में घातक भूस्खलन अक्सर होते हैं, जिसे हरिताश्म भूस्खलन के तौर पर जाना जाता है। इस क्षेत्र में कई स्थानीय लोग हरिताश्म के टुकड़े बीनकर और उसे बेचकर जीवन यापन करते हैं। हरिताश्म गहने बनाने में काम आता है।


जर्मनी ने 'मुश्किल समय' में ईयू की अध्यक्षता संभाली

जर्मनी ने कोरोना संकट के बीच अगले छह महीने के लिए यूरोपीय संघ (ईयू) की अध्यक्षता करने की कमान अपने हाथों में ली है। पहले यह जिम्मेदारी क्रोएशिया के पास थी। चांसलर एंजेला मर्केल ने जर्मन संघीय संसद बुंडेस्टैग में अपने भाषण के दौरान यह बात कही। मर्केल ने बुधवार को कहा, "निश्चित रूप से, हमारी अध्यक्षता कोरोनोवायरस महामारी द्वारा चिह्न्ति किया जाएगा, यह इसे रोकने और इसके परिणामों से निपटने के प्रयासों के बारे में होगा।"

उन्होंने जोर देकर कहा कि यूरोपीय परिषद इस बात से सहमत है कि विशेष समाधानों की जरूरत है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने चांसलर के हवाले से कहा, "कोविड-19 महामारी ने हम सबको प्रभावित किया है।" मर्केल ने आगाह किया कि ईयू के सदस्य देशों की स्थिति व्यापक रूप से अभी भी अलग-अलग और विरोधाभासी है।

कोविड-19 संकट के अलावा, यूरोपीय संघ परिषद ब्रेक्सिट, प्रवासन के साथ-साथ जलवायु संरक्षण सहित कई गंभीर चुनौतियों को देख रहा है।

मेक्सिको के पुनर्वास केंद्र पर हमले में 24 मरे

मेक्सिको के गुआनाजुआतो स्टेट में एक पुनर्वास केंद्र पर सशस्त्र हमलावरों द्वारा किए गए हमले में करीब 24 लोग मारे गए हैं और सात अन्य लोग घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के बयान का हवाला देते हुए कहा, हमलावरों ने बुधवार को इरापुआटो शहर के पास अरानदस के समुदाय वाले युवा नशा मुक्ति केंद्र को निशाना बनाकर हमला किया गया। हमले की जांच शुरू कर दी गई है। गुआनाजुआतो के गवर्नर डिएगो सिंनहुए के अनुसार, इस हमले में नशीली दवाओं के गिरोह शामिल थे।


निक्की हेली ने चीन के आगे नहीं झुकने पर भारत की प्रशंसा की

अमेरिकी कैबिनेट में सेवा देने वालीं पहली भारतीय-अमेरिकी और रिपब्लिकन पार्टी की नेता निक्की हेली ने 59 चीनी ऐप्स को प्रतिबंधित करने के भारत के फैसले की सराहना की है। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली ने दिखाना जारी रखा है कि वह 'चीन की आक्रमकता के आगे नहीं झुकेगा।' हेली ने बुधवार को ट्वीट किया, "भारत द्वारा चीनी कंपनियों के 59 लोकप्रिय ऐप्स पर प्रतिबंध लगाना देखकर अच्छा लगा जिसमें टिकटॉक भी शामिल है, जो भारत को अपने सबसे बड़े बाजारों में मानता है।"

उन्होंने आगे कहा, "भारत का यह दिखाना जारी है कि वह चीन की आक्रामकता के आगे नहीं झुकेगा व नहीं पीछे हटेगा।"

हेली की यह टिप्पणी अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो द्वारा भारत के इस कदम की सराहना करने के एक दिन बाद आई। पोम्पियो ने कहा था कि यह 'क्लीन ऐप' पॉलिसी देश में जासूसी करने वाली चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) के खिलाफ भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देगी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */