दुनिया की 5 बड़ी खबरें: नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच संसद भंग और काबुल में बड़ा धमाका, 9 की मौत

नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने रविवार को प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली की अनुशंसा पर संसद को भंग कर दिया है। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को एक विस्फोट में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

नेपाल : राजनीतिक उथल-पुथल के बीच संसद भंग, अगले साल चुनाव


नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने रविवार को प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली की अनुशंसा पर संसद को भंग कर दिया है। इसी के साथ इस पर्वतीय देश में अगले साल अप्रैल-मई में चुनाव का मार्ग प्रशस्त हो गया। बिना किसी पूर्व परामर्श के ओली के निर्णय पर नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आपत्ति जताई और पार्टी के सात कैबिनेट मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया।

राष्ट्रपति ने सरकार की सिफारिश को मंजूरी देने के साथ ही अगले साल 30 अप्रैल और 10 मई को दो चरणों में नए चुनावों की भी घोषणा की। राष्ट्रपति कार्यालय के एक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति ने मंत्रिपरिषद की सिफारिश को अनुच्छेद 76 (1) और (7) और संविधान के 85 के अनुरूप अनुमोदित किया है। इससे पहले रविवार को, ओली द्वारा बुलाई गई एक आपातकालीन बैठक में, कैबिनेट ने सत्तारूढ़ पार्टी के भीतर एक गहराते संकट के मद्देनजर संसद को भंग को सिफारिश करने का फैसला किया।

मानवाधिकार नीले पत्र की 10वीं वर्षगांठ पर संगोष्ठी आयोजित


मानवाधिकार नीले पत्र की 10वीं वर्षगांठ यानी चीनी मानवाधिकार अवधारणाएं, प्रवचन और सिद्धांत शीर्षक वीडियो संगोष्ठी 19 दिसंबर को आयोजित हुई, जिसकी मेजबानी चीनी मानवाधिकार अनुसंधान सोसायटी और चीन के नानखाई विश्वविद्यालय के मानवाधिकार अनुसंधान केंद्र ने संयुक्त रूप से की। चीन के संबंधित घरेलू मानवाधिकार अनुसंधान संस्थानों के 50 से अधिक विशेषज्ञों और विद्वानों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये चीनी मानवाधिकार सिद्धांत, मानवाधिकार अभिव्यक्ति और मानवाधिकार रास्ता समेत विषयों पर गहन रूप से विचार-विमर्श किया।" चीनी मानवाधिकार अनुसंधान सोसायटी के उपाध्यक्ष ली चुनरू ने कहा कि मानवाधिकार नीला पत्र तब अस्तित्व में आया था जब चीनी विशेषता वाला समाजवाद एक नए युग में प्रवेश कर गया था। इससे नए युग में चीन के मानवाधिकार विकास की ऐतिहासिक प्रक्रिया और अनुभवों को प्रदर्शित किया गया है। पिछले 10 वर्षों में इसने मानवाधिकार विद्वान अनुसंधान, सैद्धांतिक नवाचार और प्रवचन निर्माण को बढ़ाने में सकारात्मक परिणाम प्राप्त किए हैं और चीनी मानवाधिकारों की कहानी सुनाने और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की समझ बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।


युगांडा के दूसरे उपप्रधानमंत्री का निधन


युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी ने घोषणा की है कि देश के दूसरे उपप्रधान मंत्री अली किरुं डा किवेंजिंजा का राजधानी कंपाला के एक अस्पताल में कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण निधन हो गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पश्चिमी शहर होइमा में अपने 2021-2026 के पुनर्निर्वाचन प्रचार रैली को संबोधित करते हुए मुसेवेनी ने कहा कि मुलागो नेशनल रेफरल हॉस्पिटल के इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती किवेजिंजा का वायरस के कारण निधन हो गया।

मुसेवेनी ने कहा, "यह बहुत दुखद है। किरुं डा किवेजिंजा का निधन हो गया है। हम लोगों को बताते आ रहे हैं कि यह कोविड-19 एक जानलेवा बीमारी है, लेकिन लोग मजाक बनाते हैं।"

पाक सुप्रीम कोर्ट डेनिल पर्ल हत्या मामले के आरोपी के पत्र पर देगा फैसला


पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने घोषणा की है कि एक पत्र पर फैसला लिया जाएगा, जिसमें 2002 में अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या के प्रमुख आरोपी उमर शेख ने खुलासा किया है कि पत्रकार के अपहरण और हत्या के पीछे असली अपराधी कराची का एक आतंकवादी था। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि पर्ल के माता-पिता के वकील फैसल सिद्दीकी के अनुसार, शेख ने 19 जुलाई, 2019 को सिंध हाईकोर्ट को हाथ से लिखा पत्र पेश किया था।

पत्र में, शेख ने दावा किया कि उसे 'बलि का बकरा' बनाया गया है और अमेरिकी दबाव में आकर गिरफ्तार किया गया है और असली अपराधी कराची का एक आतंकवादी अताउर रहमान है।


काबुल : विस्फोट में 9 की मौत


अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को एक विस्फोट में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। खामा प्रेस के अनुसार, पुलिस डिस्ट्रिक्ट 5 (पीडी 5) में शहर के स्पिन कलाय स्कवायर में विस्फोट हुआ।

गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता फर्दाव्स फरामार्ज ने कहा कि विस्फोट के स्थान पर तीन वाहनों में आग लग गई, लेकिन कारण स्पष्ट नहीं है।

विस्फोट ने काबुल से संसद सदस्य हाजी खान मोहम्मद वारदाक के वाहन को निशाना बनाया।
वारदाक हमले में बच गए। फिलहाल किसी भी समूह या व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia