दुनिया की 5 बड़ी खबरें: पाक में 'औरत मार्च' के दौरान 'इस्लाम-विरोधी' नारों के खिलाफ याचिका और रूस ने नाटो को दी ये नसीहत

आठ मार्च को इस्लामाबाद में निकाले गए 'औरत मार्च' को इस्लाम विरोधी बताते हुए, पेशावर के एक वकील ने एक अदालत में याचिका दायर की है। उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) को अपने सदस्य देशों की समस्याओं से निपटना चाहिए, ना कि दूसरे देश में टांग अड़ाना चाहिए।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तानी अदालत में 'औरत मार्च' के दौरान 'इस्लाम-विरोधी' नारों के खिलाफ याचिका

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आठ मार्च को इस्लामाबाद में निकाले गए 'औरत मार्च' को इस्लाम विरोधी बताते हुए, पेशावर के एक वकील ने एक अदालत में याचिका दायर की है।

याचिकाकर्ता वकील ने अदालत से घटना के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर पुलिस को निर्देश देने की मांग की है।

दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 22-ए के तहत वकील इबरार हुसैन द्वारा आवेदन दायर किया गया है, जो अदालत को 'जस्टिस ऑफ पीस' के रूप में कार्य करने का अधिकार देता है और पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज करने में विफल रहने पर मामला दर्ज करने का आदेश जारी करने का अधिकार देता है।

तुर्की पुलिस ने 18 आईएस संदिग्धों को हिरासत में लिया

फोटो: IANS
फोटो: IANS

तुर्की की पुलिस ने देश के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में 18 संदिग्धों को अतंकी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) से उनके कथित संबंधों के लिए हिरासत में लिया है। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया के हवाले से कहा कि संदिग्धों को पकड़ने के लिए पुलिस बलों और विशेष ऑपरेशन टीमों ने बुधवार को 15 ठिकानों पर एक साथ अभियान चलाया।

इन अभियानों में पकड़े गए लोगों में 16 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं, जो इराक और सीरिया में संघर्ष क्षेत्रों में 'लंबा समय' बिताने के बाद अवैध रूप से तुर्की में चले आए थे।

छापे के दौरान कई संगठनात्मक दस्तावेज और डिजिटल सामग्री भी जब्त की गई।


श्रीलंका में सभी स्कूल 29 मार्च से खुलेंगे

फोटो: IANS
फोटो: IANS

श्रीलंका के शिक्षा मंत्रालय ने 29 मार्च को राजधानी कोलंबो सहित देश के पश्चिमी प्रांत में सभी स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। पिछले साल अक्टूबर में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण इसे बंद कर दिया गया था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शिक्षा मंत्री जी.एल. पीरिस ने बुधवार को यहां एक साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय की सिफारिशों के बाद 29 मार्च को सभी ग्रेड के स्कूल फिर से खुलेंगे।

पश्चिमी प्रांत संक्रमण से वृद्धि के कारण बंद स्कूलों के साथ महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। मंत्री ने कहा कि सभी आवश्यक स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा।

इजराइल ने वेस्ट बैंक में 27 फिलिस्तीनियों को किया गिरफ्तार

फोटो: IANS
फोटो: IANS

इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक में इस्लामिक हमास आंदोलन के दो नेताओं सहित 27 फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार फिलिस्तीनी कैदी क्लब ने एक बयान में कहा, "इजरायली सेना ने बुधवार को वेस्ट बैंक के शहर रामल्लाह, जेनिन, बेथलेहम और पूर्वी यरुशलम के उपनगरों में इन्हें गिरफ्तार किया।"

बयान में कहा गया है, "जमाल अल-तवील और बाजेस नखला के हमास के दो वरिष्ठ नेता हैं, जिन्हें रामल्लाह के पास उनके घरों से गिरफ्तार किया गया।"

हमास ने एक बयान में कहा, "ये गिरफ्तारियां आगामी 22 मई को होने वाले चुनाव में हिस्सा लेने के हमारे ²ढ़ संकल्प को नहीं रोक सकती।"


रूस ने नाटो से कहा, अपनी समस्याओं पर ध्यान दें

फोटो: IANS
फोटो: IANS

उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) को अपने सदस्य देशों की समस्याओं से निपटना चाहिए, ना कि दूसरे देश में टांग अड़ाना चाहिए। ये बात रूस के विदेश मंत्रालय के एक बयान में कही गई है। रूसी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने बुधवार को सिन्हुआ न्यूज एजेंसी को बताया, "उन्हें अपनी समस्याओं पर ध्यान देने की जरूरत है - नैटो देशों में टीकाकरण संकट, मानवाधिकार मुद्दे आदि। एक बार जब आप इन मुद्दों को हल करते हैं, तो हम आपके अनुभव पर विचार करेंगे।"

नाटो के विदेश मंत्रियों ने मंगलवार को ब्रसेल्स में अपनी बैठक के बाद एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि "रूस के आक्रामक रवैये से यूरो-अटलांटिक क्षेत्र में सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia