दुनिया की 5 बड़ी खबरें: सेना प्रमुख के बयान से पड़ोसी बेचैन, पाकिस्तान में ‘लापता’ रिटायर कर्नल हिरासत में मिले

भारत के नए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकंद नरवाने के ‘आतंक की जड़ पर पहले ही प्रहार करने’ के बयान ने पाकिस्तान को बेचैन कर दिया है और जवाब में उसने भारत पर आंखें तरेरी हैं। पाकिस्तान में अचानक ही लापता हो जाने वाले लोगों की रिहाई के लिए आवाज उठाने वाले पूर्व कर्नल एक दिन अचानक खुद ही लापता हो गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान में 'लापता' सेवानिवृत्त कर्नल रक्षा मंत्रालय की हिरासत में मिले

पाकिस्तान में अचानक ही लापता हो जाने वाले लोगों की रिहाई के लिए आवाज उठाने वाले पूर्व कर्नल एक दिन अचानक खुद ही लापता हो गए। उनका मामला जब अदालत में पहुंचा तो वहां देश के रक्षा मंत्रालय ने माना कि सेवानिवृत्त कर्नल उसकी हिरासत में हैं। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। सेवानिवृत्त कर्नल का नाम इनाम-उर-रहीम है। वह वकील भी हैं। उनके लापता होने के मामले की सुनवाई लाहौर हाईकोर्ट की रावलपिंडी बेंच में हुई जहां रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने स्वीकार किया कि इनाम उनकी हिरासत में हैं। रक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधि ने अदालत को बताया कि इनाम को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

भारतीय सैन्य प्रमुख के बयान से पाकिस्तान बेचैन

भारत के नए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकंद नरवाने के 'आतंक की जड़ पर पहले ही प्रहार करने' के बयान ने पाकिस्तान को बेचैन कर दिया है और जवाब में उसने भारत पर आंखें तरेरी हैं। आतंकवाद के मूल मुद्दे पर बात करने से हटकर पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य प्रमुख के बयान को 'गैर जिम्मेदार' करार देते हुए कहा है कि वह किसी भी आक्रामक कार्रवाई का भरपूर जवाब देने में सक्षम है। भारतीय सैन्य प्रमुख ने कार्यभार संभालने पर मंगलवार को कहा था कि अगर पाकिस्तान राज्य प्रायोजित आतंकवाद को बंद नहीं करेगा तो हम पहले से ही खतरे की जड़, आतंकवाद के स्रोत पर प्रहार करेंगे। यह हमारा अधिकार है। हम अपने इरादे स्पष्ट रूप से अपनी एक से अधिक सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट ऑपरेशन में दिखा चुके हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि भारतीय सैन्य प्रमुख का बयान गैर जिम्मेदाराना है और पाकिस्तान इसे खारिज करता है।


अमेरिका ने कोरियाई प्रायद्वीप के ऊपर फिर उड़ाया निगरानी विमान

अमेरिका ने कोरियाई प्रायद्वीप के ऊपर एक बार फिर एक निगरानी विमान उड़ाया है। एक एविएशन ट्रैकर ने गुरुवार को यह जानकारी दी। ज्ञात हो कि प्योंगयांग ने 'नए रणनीतिक हथियार' को लेकर चेतावनी दी थी, जिसके बाद से दोनों देशों में तनाव है। एयरक्राफ्ट स्पोट्स ने ऑपरेशन के समय की जानकारी दिए बिना ट्वीट किया कि अमेरिकी हवाई सेना के आरसी-135 डब्ल्यू रिवेट ज्वॉइंट ने दक्षिणी कोरिया में करीब 31,000 फिट की ऊंचाई पर ऑपरेशन चलाया।

ताइवान में हेलीकॉप्टर हादसा, प्रमुख सैन्य अधिकारियों समेत 8 की मौत

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि गुरुवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ताइवान के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ शेन यी-मिंग सहित कम से कम आठ लोग मारे गए। ताइवान न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ताईपे से करीब 4.9 किलोमीटर दूर सोंगशैन वायुसेना अड्डे से सुबह 7:50 बजे हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी, जो यिलान के डोंगाओ में एक बेस के निरीक्षण के लिए जा रहा था। अज्ञात कारणों से सुबह आठ बजे हेलीकॉप्टर के साथ संपर्क टूट गया जिसके बाद हेलीकॉप्टर ने मजबूरन न्यू ताइपे शहर के वुलई जिले के पहाड़ों में लैंडिंग करनी पड़ी।


जकार्ता में बाढ़, भूस्खलन से 19 की मौत

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में भीषण बाढ़ से 19 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां भारी बारिश के कारण दुकानों और घरों में पानी भर जाने के बाद हजारों लोग विस्थापित होने को मजबूर हो गए हैं। सरकार ने गुरुवार को यह जानकारी दी। द जकार्ता पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, सामाजिक मामलों के मंत्रालय ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि मंगलवार से बुधवार तड़के तक जारी रही मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति के चलते दो और लोगों की मौत की पुष्टि करने का प्रयास किया जा रहा है। मंत्रालय ने कहा कि सुकाजाया जिले में हरकत जया गांव के कंपंग सिनार हरपन में पांच से 60 साल तक की आयु के सात लोग बाढ़ में बह गए।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia