दुनिया की 5 बड़ी खबरें: पाकिस्तान-ईरान में तनानती और यहां लॉकडाउन तोड़ने पर 10 लाख रुपए जुर्माना

पाकिस्तानी सेना ने ईरान से कहा है कि ‘वह आपसी सम्मान और हस्तक्षेप नहीं करने की नीति पर अमल करे। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में जिन नियमों के पालन की शर्त के साथ लॉकडाउन में भारी छूट दी गई है, उन्हें नहीं मानने वाले को अब दस लाख पाकिस्तानी रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान : लॉकडाउन पाबंदियों पर अमल नहीं करने पर 10 लाख रुपये जुर्माना

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में जिन नियमों के पालन की शर्त के साथ लॉकडाउन में भारी छूट दी गई है, उन्हें नहीं मानने वाले को अब दस लाख पाकिस्तानी रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। इस आशय के अध्यादेश को प्रांत के गवर्नर ने मंजूरी दे दी है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, सिंध में लॉकडाउन पाबंदियों और दिशा-निर्देश का पालन नहीं करने वालों के लिए खतरे की घंटी बज गई है। नया कानून लागू हो गया है जिसके तहत रिकार्ड जुर्माना देना होगा।

सिंध के गवर्नर इमरान इस्माइल ने इस आशय के महामारी संशोधन अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। इससे पहले इस कानून के तहत लॉकडाउन दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले को तीन हजार रुपये जुर्माना भरना पड़ता था। लेकिन, अब इसमें संशोधन के बाद आशातीत बढ़ोतरी कर इसे दस लाख रुपये कर दिया गया है।

सैनिकों पर हमले के बाद पाकिस्तान ने ईरान को दिया कड़ा संदेश

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में विद्रोही संगठन के हमले में मेजर सहित छह सैनिकों की मौत के बाद पाकिस्तान और ईरान के बीच सीमा पर सक्रिय विद्रोही संगठनों की सक्रियता को लेकर बनी तल्खी एक बार फिर सामने आ गई। पाकिस्तानी सेना ने हमले के बाद कहा है कि ईरान से कहा गया है कि 'वह आपसी सम्मान और हस्तक्षेप नहीं करने की नीति पर अमल करे।' पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) ने एक बयान में बताया कि सैन्य प्रमुख जनरल कमर बाजवा ने ईरान के सशस्त्र बलों के चीफ आफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद बाकरी से फोने पर बात की और उनसे कहा कि पाकिस्तान 'आपसी सम्मान, समानता और एक-दूसरे के मामले में दखल नहीं देने की नीति के आधार पर क्षेत्रीय शांति चाहता है।',


बांग्लादेश में कोरोना के 1162 नए मामले, कुल संख्या 17822 हुई

बांग्लादेश में पिछले 24 घंटे में कोरोनोवायरस के 1,162 नए मामले सामने आने के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 17,822 हो गई है। बुधवार को सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) की अतिरिक्त महानिदेशक नसीमा सुल्ताना ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि इसी अवधि में अस्पतालों से 214 और मरीजों को छुट्टी दी गई, जिससे ठीक होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 3,361 हो गई है।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, दुनियाभर में 42.6 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और 291,981 लोग जान गंवा चुके हैं।

बीडीन्यूज 24 के मुताबिक, 210 से अधिक देशों में कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना का मामला सबसे पहले चीन में दिसंबर 2019 में सामने आया

बर्नी सैंडर्स ने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने की संभावना नहीं

वर्मोंट से सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में उनके शामिल होने की संभावना ना के बराबर है। सैंडर्स ने बुधवार को वाशिंगटन पोस्ट लाइव कार्यक्रम में कहा, "मेरे ख्याल से इस बात की संभावना बहुत-बहुत ही कम है।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अगली बार आप किसी अन्य प्रगतिशील को बैनर उठाए देखेंगे। मुझे लगता है कि इस बात की संभावना बेहद कम है कि मैं अब फिर कभी भी राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल हो सकूंगा।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 78 वर्षीय प्रगतिशील डेमोक्रेट नेता ने अपने दूसरे राष्ट्रपति अभियान को खत्म करने के कई सप्ताह के बाद यह टिप्पणी की है। अब पूर्व उप राष्ट्रपति जो बिडेन डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बन सकते हैं।


पाकिस्तान में कोरोना मामलों की संख्या 34,337 हुई

पाकिस्तान में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ा रहे हैं। देश में कुल मामलों की संख्या 34,337 हो गई है। सिंध में 12,610, खैबर-पख्तूनख्वा में 5,021, बलूचिस्तान में 2,158, गिलगित-बाल्टिस्तान में 475 और इस्लामाबाद में 759 मामले सामने आ चुके हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। देश में वायरस से अब तक कम से कम 737 लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि कम से कम 8,812 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia