दुनिया की 5 बड़ी खबरें: आतंकी सरगना हाफिज सईद को 10 वर्ष की सजा और बाइडेन ने ट्रंप पर बोला हमला

पाक की एक अदालत ने आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) प्रमुख हाफिज सईद को दो मामलों में 10 वर्ष की सजा सुनाई है। अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए जो बाइडेन फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स के साथ जब वर्चुअली टाउन हॉल कार्यक्रम में बैठे तो उन्होंने ट्रंप पर जमकर हमला बोला।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

भारत-चीन आर्थिक संबंधों पर जामिया में ऑनलाइन लेक्चर


भारत-चीन आर्थिक संबंधों पर जामिया मिलिया इस्लामिया में एक विशेष ऑनलाइन लेक्चर का आयोजन किया गया। भारत के विदेश मंत्रालय द्वारा समर्थित रिसर्च एंड इनफॉर्मेशन सिस्टम फॉर डेवलपिंग कंट्रीज नामक थिंक टैंक के, प्रो. एस के मोहंती इस व्याख्यान के मुख्य वक्ता रहे। जामिया की एमएमएजे एकेडमी ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के यूजीसी चाइना स्टडीज सेंटर ने भारत-चीन आर्थिक संबंध, दक्षिण एशियाई अर्थव्यवस्थाओं के साथ चीन के संबंधों के विकास, विषय पर यह ऑनलाइन लेक्चर का आयोजन किया।

एमएमएजे एकेडमी ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के कार्यकारी निदेशक प्रो. मैथ्यू जोजेफ ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आज के अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य में इस विषय के महत्व के बारे में बताया।

चीन के 5 टीकों का कई देशों में तीसरे चरण का नैदानिक परीक्षण जारी


अब तक चीन के पांच टीकों का संयुक्त अरब अमीरात, ब्राजील, पाकिस्तान, पेरू आदि देशों में तीसरे चरण का नैदानिक परीक्षण किया जा रहा है। इसके साथ ही कई अन्य टीकों के पहले और दूसरे चरण के नैदानिक परीक्षण को आगे बढ़ाया जा रहा है। चीन को आशा है कि वह विकासशील देशों में टीकों की पहुंच और सामथ्र्य प्राप्ति में योगदान दे सकेगा। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 18 नवम्बर को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि वैक्सीन कोरोना वायरस का मुकाबला करने का मजबूत हथियार है। कोविड-19 महामारी का प्रकोप होने के बाद चीन सरकार ने तुरंत निष्क्रिय टीके, पुन: संयोजक प्रोटीन वैक्सीन, एडेनोवायरस वेक्टर वैक्सीन, प्रभावित इन्फ्लूएंजा वायरस वेक्टर वैक्सीन और न्यूक्लिक एसिड वैक्सीन पांच तकनीकी लाइनों का इंतजाम किया, और सुव्यवस्थित रूप से संबंधित अनुसंधान व विकास कार्य को किया।


पाक की आतंक-रोधी कोर्ट ने हाफिज सईद को सुनाई 10 वर्ष की सजा


पंजाब प्रांत की एक आतंक-रोधी अदालत ने आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा(जेयूडी) प्रमुख हाफिज सईद को आतंक-वित्तपोषण मामलों से संबंधित कम से कम दो मामलों में 10 वर्ष की सजा सुनाई है।

अदालत के आदेश के अनुसार, अधिकारियों को हाफिज सईद की संपत्तियों को जब्त करने और उसपर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश दिया। वहीं वित्त-पोषण से जुड़े मामले में सईद के साले और जेडीयू में दूसरे नंबर पर काबिज अब्दुल रहमान मक्की को भी छह माह की सजा सुनाई गई है।

इसके अलावा जेयूडी के जफर इकबाल, याहया मुजाहिद को अदालत ने इसी मामले में 10.5 वर्ष की जेल की सजा सुनाई है। पंजाब काउंटर टेरेरिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) ने इस बाबत केस दायर किया था। इसकी सुनवाई लाहौर आतंक-रोधी कोर्ट नंबर-1 में न्यायाधीश अरशद हुसैन भुट्टा की अध्यक्षता में हुई।

नाटो प्रमुख और गनी ने सैनिकों के स्तर के समायोजन पर की चर्चा


नाटो के महासचिव जेन स्टोलटेनबर्ग और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने फोन पर युद्धग्रस्त देश में सैनिकों के स्तर के समायोजन को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने उस शांति प्रक्रिया पर भी चर्चा की, जिसमें अभी गतिरोध चल रहा है। बुधवार को फोन पर हुई बातचीत की पुष्टि करते हुए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के प्रवक्ता सादिक सिद्दीकी ने कहा, "दोनों पक्षों ने अफगान शांति प्रक्रिया और नाटो के आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अफगान बलों को प्रशिक्षित करने, सलाह देने और उनकी सहायता के लिए लगातार मदद देने के बारे में बात की।"

नाटो प्रमुख ने ट्विटर कर कहा, "अफगानिस्तान की स्थिति पर अशरफ गनी के साथ बात की। यह शांति वार्ता की दिशा में एक लंबा और कठिन मार्ग रहा है। नाटो अफगानिस्तान की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। हम अफगानिस्तान की शांति प्रक्रिया का समर्थन करते हैं और इसके हिस्से के रूप में हम अपनी उपस्थिति बनाए रखेंगे।"


फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ टाउन हॉल में बाइडेन का ट्रंप पर हमला


अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए जो बाइडेन फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स के साथ जब वर्चुअली टाउन हॉल कार्यक्रम में बैठे तो उन्होंने ट्रंप पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन जिदंगियों को बचाने के लिए जरूरी सूचनाओं के आदान-प्रदान, वैक्सीन और सुरक्षात्मक उपकरणों के वितरण में रुकावट डाल रहे हैं।

बाइडेन की टिप्पणी तब आई है जब अमेरिका में कोविड के कारण मौतों का आंकड़ा ढाई लाख को पार कर गया। उन्होंने कहा, "जल्द ही हम हफ्तों और महीनों पीछे जाने वाले हैं, 2 दवा कंपनियों ने बड़े वादे किए हैं और उनमें से एक ने वैक्सीन की 95 प्रतिशत प्रभावशीलता का दावा किया है, जो बहुत बड़ा वादा है। मैं आपसे कहना चाहूंगा कि अभी हमारे पास एकमात्र चीज जिससे निपटना है वो है मंदी।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia