दुनिया की 5 बड़ी खबरें: स्टडी में कोरोना का ये वैक्सीन पाया गया ज्यादा असरदार और अफगानिस्तान को लेकर पाक सेना का बड़ा बयान

फाइजर और बायोएनटेक के कोविड-19 वैक्सीन ने इजरायल में किए गए रियल वर्ल्ड स्टडी में 94 प्रतिशत प्रभावकारिता दिखाई, जिसमें 12 लाख लोग शामिल थे। पाकिस्तानी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तान तालिबान का समर्थन नहीं करेगा, बल्कि इसका उद्देश्य अफगानिस्तान में शांति कायम करना है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

रियल वर्ल्ड स्टडी में फाइजर कोविड-19 वैक्सीन ज्यादा असरदार पाया गया

फाइजर और बायोएनटेक के कोविड-19 वैक्सीन ने इजरायल में किए गए रियल वर्ल्ड स्टडी में 94 प्रतिशत प्रभावकारिता दिखाई, जिसमें 12 लाख लोग शामिल थे। न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित निष्कर्षो से पता चला कि वैक्सीन का प्रदर्शन वैसा ही रहा, जैसा क्लिनिकल ट्रायल के दौरान रहा था।

इस अध्ययन में, सभी व्यक्तियों को जो 20 दिसंबर, 2020 से 1 फरवरी, 2021 की अवधि के दौरान नए टीकाकरण किए गए थे, डेमोग्राफिक और क्लीनिकल विशेषताओं के अनुसार, 1:1 के अनुपात में अनवैक्सीनेटेड कंट्रोल से मेल खाते थे। प्रत्येक अध्ययन समूह में 596,618 लोग शामिल थे।

अध्ययन के परिणामों में सार्स-कोव-2 संक्रमण, लक्षण वाले कोविड-19, कोविड-19 संबंधित अस्पताल में भर्ती, गंभीर बीमारी और मौत शामिल थी।

बुल्गारिया में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 हजार पार

दुनिया की 5 बड़ी खबरें: स्टडी में कोरोना का ये वैक्सीन पाया गया ज्यादा असरदार और अफगानिस्तान को लेकर पाक सेना का बड़ा बयान

स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में बुल्गारिया में कोरोनावायरस से 48 अन्य लोगों की मौत हो गई, जिससे यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,026 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि इस बीच कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 1,733 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर 242,124 हो गई है। वहीं इस दौरान घातक वायरस 505 लोग रिकवर हो चुके हैं, जिससे यहां कोरोनावायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 202,005 हो गई है।

मंत्रालय ने यह भी कहा कि पिछले 24 घंटों में बुल्गारिया में कोरोनावायरस टीकों की 20,236 खुराकें लगाई जा चुकी हैं, जिससे यहां अब तक 168,462 लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है।


पाकिस्तान के स्कूलों में 1 मार्च से नियमित चलेंगी कक्षाएं : मंत्री

पाकिस्तान के संघीय शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण मंत्री शफकत महमूद ने गुरुवार को घोषणा की कि सभी स्कूल 1 मार्च से नियमित 5-दिवसीय कक्षाओं के साथ फिर से खुलेंगे। ट्विटर पर जारी एक बयान में, मंत्री ने कहा कि स्कूल सोमवार से नियमित 5-दिवसीय कक्षाएं फिर से शुरू की जाएंगी।

जियो टीवी के अनुसार, महमूद ने कहा कि घोषणा उन निर्दिष्ट शहरों में हर शैक्षणिक संस्थान पर लागू होती है, जहां प्रतिबंध लगाए गए थे।

उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी शैक्षणिक संस्थान को सामान्य कोविड एसओपी जैसे- सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क और हाथ धोने की सुविधा सुनिश्चित रखना होगा।

'तालिबान का समर्थन नहीं, अफगानिस्तान में शांति कायम करना मकसद'

पाकिस्तानी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तान तालिबान का समर्थन नहीं करेगा, बल्कि इसका उद्देश्य अफगानिस्तान में शांति कायम करना है। द न्यूज इंटरनेशनल के मुताबिक, पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने अंतर्राष्ट्रीय समाचार के हवाले से कहा, "अफगानिस्तान अब ऐसा नहीं है जो 90 के दशक में था और राज्य के बुनियादी ढांचे को आसानी से रौंदा नहीं जा सकता और पाकिस्तान भी बदल गया है।"

अफगानिस्तान से विदेशी सैनिकों की वापसी के बारे में बातचीत में उन्होंने कहा कि तालिबान के लिए काबुल पर कब्जा करना असंभव है और पाकिस्तान उनका समर्थन करेगा, ऐसा होने वाला नहीं है।

उन्होंने कहा, "यहां तक कि अफगानिस्तान के नेता स्वीकार कर रहे हैं कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में शांति के लिए पूरी कोशिश की


किम जोंग-उन ने सैन्य अधिकारियों के बीच अनुशासन पर चर्चा के लिए बैठक की

उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन ने सैन्य अधिकारियों के बीच अनुशासन पर चर्चा करने और युवा अधिकारियों पर कड़े नियंत्रण के लिए एक केंद्रीय सैन्य आयोग की बैठक की अध्यक्षता की। देश की सरकारी मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के अनुसार, सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की बुधवार को विस्तारित सैन्य आयोग की बैठक में, किम ने विशेष रूप से सेना में युवा पीढ़ी के बीच 'क्रांतिकारी नैतिक अनुशासन' स्थापित करने के महत्व पर जोर दिया।

समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, किम ने पीपल्स आर्मी का जिक्र करते हुए कहा, "केपीए के भीतर क्रांतिकारी नैतिक अनुशासन स्थापित करना केवल एक तकनीकी मुद्दा नहीं है, बल्कि केपीए के अस्तित्व और सेना के निर्माण और सैन्य गतिविधियों में सफलता या विफलता से संबंधित एक बड़ा मुद्दा है।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia