दुनिया की 5 बड़ी खबरें: जो बाइडेन को मिली पहली जीत और इलेक्शन डे पर व्हाइट हाउस में रहेंगे ट्रंप

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान के दिन डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन को एक छोटी सी जीत हासिल हुई है। राष्ट्रपति ट्रंप मंगलवार को चुनाव के दौरान व्हाइट हाउस में ही रहेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जो बाइडेन को मिली पहली जीत, डिक्सविले नॉच में सभी वोट उनके पक्ष में पड़े

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान के दिन डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन को एक छोटी सी जीत हासिल हुई है। दरअसल न्यू हैंपशायर के डिक्सविले नॉच इलाके में डाले गए सभी पांच वोट उनके पक्ष में पड़े हैं। साल 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में तब हिलेरी क्लिंटन को यहां से वोट मिले थे। कनाडा की सीमा पर नजदीक तब इस टाउन में कुल आठ मतदाता थे। बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के अलावा फेडरल और स्टेट लेजिस्लेटिव असेंबली के लिए भी चुनाव हो रहे हैं। अमेरिका में मतदान के समय हिंसा की आशंका जताई जा रही है। जिसके चलते व्हाइट हाउस, प्रमुख वाणिज्य क्षेत्रों और बाजारों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

इलेक्शन डे पर व्हाइट हाउस में रहेंगे ट्रंप


कोविड-19 महामारी के बीच पूरे अमेरिका में महीनों चुनाव अभियान को संबोधित करने के बाद, राष्ट्रपति ट्रंप मंगलवार को चुनाव के दौरान व्हाइट हाउस में ही रहेंगे। द हिल न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, बीते तीन दिनों में 14 रैलियों को संबोधित करने के बाद, राष्ट्रपति मंगलवार रात को कैंपेन पार्टी आयोजित करेंगे। इसमें सैकड़ों की तादाद में मेहमान शिरकत करेंगे। इस पार्टी का आयोजन ऐसे समय किया जा रहा है, जब देश में कोरोना की वजह से 2,31,507 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 9,284,261 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

मंगलवार सुबह, वह फॉक्स न्यूज के 'फॉक्स एंड फ्रेंड्स' शो में शामिल होंगे, जिसके बाद वह वर्जीनिया के अर्लिगटन में कैंपेन ऑफिस का दौरा करेंगे।


कोरोना के कहर के बीच अमेरिका में चुनाव


कोविड-19 महामारी के कहर के बीच अमेरिका में चुनाव की वह तारीख आ चुकी है, जिसका लंबे समय से दुनिया को इंतजार था। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन ने मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यहां बता दें कि कोरोना संकट से निपटने में नाकाम रहने पर ट्रंप प्रशासन की छवि को गहरा धक्का लगा है। ट्रंप के विरोधी इस मुद्दे को जोर-शोर से उछाल रहे हैं, ताकि चुनाव में उन्हें पटखनी दी जा सके। हालिया चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों की मानें तो इसमें डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ट्रंप से आगे हैं। हालांकि चुनाव का दिन नजदीक आते-आते यह अंतर कम हो रहा है, ऐसे में चुनाव नतीजे बेहद दिलचस्प होने वाले हैं। बाइडेन और उनके समर्थक कोरोना महामारी को कितना तवज्जो दे रहे हैं, इसका अंदाजा बाइडेन के बयान से लगाया जा सकता है। बकौल बाइडेन, कोरोना वायरस को हराने की दिशा में पहला कदम डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी हार के तौर पर सुनिश्चित करना होगा। क्योंकि कोविड-19 महामारी ने अमेरिका पर बहुत गंभीर प्रभाव डाला है। पिट्सबर्ग में मतदाताओं से भावुक अपील करते हुए बाइडेन ने ट्रंप को हराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ट्रंप पिछले चार वर्षों में पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं। इस मौके पर पूर्व अमेरिकी उप राष्ट्रपति ने लोगों से बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलकर वोट डालने की अपील की।

चीन आने वाले सभी भारतीय यात्रियों को करवाने होंगे दो टेस्ट


कोविड-19 महामारी के फैलाव को रोकने के लिए 7 नवंबर से विमान के जरिए भारत से चीन जाने वाले सभी चीनी और विदेशी यात्रियों को न्यूक्लिक एसिड टेस्ट और ब्लड-सिरम आईजीएम एंटीबॉडी टेस्ट के नकारात्मक प्रमाण पत्र के साथ एचएस निशान वाला ग्रीन हेल्थ कोड या स्वास्थ्य विवरण भी हासिल करना होगा। हालांकि भारत स्थित चीनी दूतावास ने कोई विशेष परीक्षण एजेंसी निश्चित नहीं की है। यात्री आईसीएमआर द्वारा निर्धारित किसी भी अस्पताल या प्रयोगशाला में न्यूक्लिक एसिड टेस्ट और ब्लड-सिरम आईजीएम एंटीबॉडी टेस्ट करवा सकते हैं।


उत्तर कोरिया में कोरोना का एक भी मामला नहीं : डब्ल्यूएचओ


विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा कि उत्तर कोरिया में कोरोनावायरस के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं। यह जानकारी मंगलवार को दी गई। योनहाप न्यूज एजेंसी ने बताया कि कोरोनावायरस स्थिति पर डब्ल्यूएचओ की नवीनतम साप्ताहिक स्थिति रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर में 10,462 लोगों के सैंपलों की जांच की गई, जिसमें दावा किया है कि यहां 29 अक्टूबर तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि 5,368 लोगों की पहचान की गई है, जिनमें से आठ संदिग्ध लोग हैं।

एजेंसी के अनुसार, 15 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक कुल 161 लोगों को क्वारंटीन किया गया, जिससे 22 अक्टूबर तक बरी होने वाले रोगियों की कुल संख्या 32,011 तक पहुंच गई।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia