दुनिया की 5 बड़ी खबरें: ट्रंप के चुनावी अभियान से अमेरिका में कोरोना के मामलों में भारी उछाल और ब्रिटेन में दोबारा लॉकडाउन

कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए ब्रिटेन में 5 नवंबर से फिर एक बार लॉकडउन शुरू होगा, लेकिन प्रीमियर लीग समेत पेशेवर प्रतियोगिताएं बिना दर्शकों के आयोजित होंगी। अमेरिका में आगामी तीन नवंबर को बहु-प्रतीक्षित राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं।

फोटो : IANS
फोटो : IANS
user

नवजीवन डेस्क

31 अक्तूबर को चीन में कोविड-19 के 24 नए पुष्ट मामले


चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग द्वारा 1 नवंबर को जारी सूचना के अनुसार 31 अक्तूबर की रात को 12 बजे तक चीन की मुख्य भूमि में कोविड-19 के 24 नए मामले आये, जिनमें सभी बाहर से आए 21 मामले हैं और शिन्च्यांग के 3 मामले हैं। इसके अलावा संदिग्ध मामले और मृत्यु के नए मामलों की रिपोर्ट नहीं मिली। 31 अक्तूबर को 20 मरीजों को स्वास्थ्य बहाल होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। 688 लोगों पर चिकित्सा निगरानी रद्द हुई। गंभीर मामलों की संख्या पहले दिन के बराबर है।

बाहर से आए कुल 300 मामले हैं, संदिग्ध मामला सामने नहीं आया। 31 अक्तूबर तक चीन की मुख्य भूमि में कुल 359 पुष्ट मामले हैं और 69 बगैर लक्षण के मामले दर्ज हुए। उधर, हांगकांग, मकाओ और ताईवान से कुल 5924 पुष्ट मामलों की रिपोर्ट मिली।

ब्रिटेन में दोबारा लॉकडाउन, प्रीमियर लीग रहेगा जारी


कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए ब्रिटेन में 5 नवंबर से फिर एक बार लॉकडउन शुरू होगा, लेकिन प्रीमियर लीग समेत पेशेवर प्रतियोगिताएं बिना दर्शकों के आयोजित होंगी। महामारी की दूसरी लहर शुरू होने की वजह से ब्रिटेन में पुष्ट मामलों की संख्या 10 लाख से अधिक हो गयी है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 31 अक्तूबर को घोषणा की कि ब्रिटेन में 5 नवंबर से 2 दिसंबर तक लॉकडाउन जारी रहेगा।

लेकिन इस बार स्कूल जैसी शैक्षणिक संस्थाएं बंद नहीं होंगी और प्रीमियर लीग समेत पेशेवर खेल प्रतियोगिताएं भी दर्शकों के बगैर आयोजित होंगी।


ट्रंप के चुनावी अभियान से अमेरिका में कोरोना के मामलों में भारी उछाल


अमेरिका में आगामी तीन नवंबर को बहु-प्रतीक्षित राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। इसके चलते पिछले कई दिनों से तमाम नेता चुनावी अभियान में व्यस्त हैं। लगातार चुनावी रैलियां हो रही हैं, जिसमें हजारों लोग पहुंच रहे हैं। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में यह ट्रेंड बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। अमेरिकी प्रशासन बार-बार वायरस के प्रसार के लिए चीन पर आरोप लगाता रहा है। हालांकि खुद ट्रंप और उनके सहयोगियों ने वायरस को काबू में करने के लिए कुछ खास किया नहीं है। लगातार देखने में आ रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप लोगों और मतदाताओं से मास्क न पहनने की अपील कर रहे हैं। यहां तक कि वे कोविड-19 महामारी को गंभीरता से न लेने की बातें कर रहे हैं। इसका यह असर यह हो रहा है कि उनकी रैलियों में हजारों लोग सोशल डिस्टेंसिंग आदि नियमों का खूब मखौल उड़ा रहे हैं। इस दौरान कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है।


मेलानिया ने विस्कॉन्सिन रैली में बाइडेन, हैरिस पर साधा निशाना


अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने विस्कॉन्सिन में एक रैली में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के खिलाफ निशाना साधा। द हिल न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, वेस्ट बेंड में शनिवार को रैली में, उन्होंने डेमोक्रेट और मीडिया पर अपने पति और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन पर हमला करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन्हें ऐसा करने के बजाय हमारे देश को एकजुट करने और जरूरत की इस घड़ी में साथ आने पर जोर देना चाहिए।

उन्होंने कहा, "जो बाइडेन ही थे जिन्होंने अमेरिकी लोगों को पहले रखने और चीन और यूरोप के हस्सिों से यात्रा पर प्रतिबंध लगाने पर राष्ट्रपति ट्रंप पर जेनोफोबिक हिस्टीरिया से ग्रस्त होने का आरोप लगाया था।" मेलानिया ने कहा, "अब, वे कह रहे हैं कि हमने पर्याप्त कदम नहीं उठाया। जबकि हमारे काम इसके विपरीत गवाही दे रहे हैं।"


आस्ट्रेलिया : 5 महीनों में कोविड-19 का कोई मामला नहीं


आस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, देश में बीते पांच महीने में पहली बार रविवार को ऑस्ट्रेलिया में कोई कोविड-19 का नया मामला सामने नहीं आया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि 9 जून के बाद पहली बार शुक्रवार को रात 8 बजे से लेकर शनिवार की रात 8 बजे तक 24 घंटे में शून्य मामले दर्ज किए गए।

इसके अलावा विक्टोरिया के सबसे प्रभावित राज्य में लगातार दूसरे दिन कोई नया संक्रमण नहीं आया। गौरतलब है कि देश के कुल 27,590 मामलों में से 20,346 मामले यहीं से थे। स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, "हमारे सभी अद्भुत स्वास्थ्य और सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और ऑस्ट्रेलियाई लोगों का धन्यवाद।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia