दुनिया की 5 बड़ी खबरें: यूरोजोन में बेरोजगारी का लगातार बढ़ना जारी और वैज्ञानिकों ने पेट के घावों के लिए ढूंढा कमाल का इलाज

19 सदस्यीय यूरोजोन क्षेत्र में बेरोजगारी दर बढ़ना जुलाई में जारी रहा। उस महीने में यूरोपीय संघ (ईयू) के कई सदस्य देशों ने कोविड-19 रोकथाम नियमों में कुछ छूट दिए थे। चीनी वैज्ञानिकों ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल की है।

फोटो : IANS
फोटो : IANS
user

नवजीवन डेस्क

शोधकतार्ओं का कमाल: पेट के घावों का इलाज अब होगा इस तरीके से


चीनी वैज्ञानिकों ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल की है। दावा है कि चीन के शोधकतार्ओं ने एक माइक्रोरोबोट का इस्तेमाल कर गैस्ट्रिक घावों के इलाज का एक नया तरीका इजाद किया है। यह सब बायोप्रिंटिंग के जरिए किया गया है। बायोफेब्रिकेशन पत्रिका में प्रकाशित एक शोध में इसका खुलासा हुआ है। डॉक्टरों के मुताबिक, पाचन तंत्र में गैस्ट्रिक दीवार की चोट या घाव एक आम समस्या है, जिसके लिए अक्सर ड्रग थेरेपी या इनवेसिव सर्जरी की आवश्यकता होती है। माना जा रहा है कि अब मरीजों को इस तरह की झंझट से निजात मिल सकेगी।

इस नए शोध के अनुसार, अब बायोप्रिंटिंग के माध्यम से टिश्यूज यानी ऊतकों की मरम्मत के लिए सीधे घाव वाली जगह पर नई कोशिकाओं को पहुंचाया जा सकेगा। यह पेट की समस्याओं से जूझ रहे लाखों लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता है।

यूरोजोन में बेरोजगारी का लगातार बढ़ना जारी


19 सदस्यीय यूरोजोन क्षेत्र में बेरोजगारी दर बढ़ना जुलाई में जारी रहा। उस महीने में यूरोपीय संघ (ईयू) के कई सदस्य देशों ने कोविड-19 रोकथाम नियमों में कुछ छूट दिए थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यूरोपीय संघ के सांख्यिकीय कार्यालय यूरोस्टेट द्वारा जारी आंकड़ों ने मंगलवार को क्षेत्र में 'सीजनली' रूप से समायोजित बेरोजगारी दर 7.9 प्रतिशत दिखाई, जो पिछले महीने 7.7 प्रतिशत थी।

पूरे ईयू क्षेत्र में बेरोजगारी दर जून के 7.1 प्रतिशत के मुकाबले जुलाई में 7.2 प्रतिशत थी।यूरोपीय संघ में करीब 1.52 करोड़ बेरोजगारों में, 29 लाख लोग 25 वर्ष से कम आयु के थे।
यूरोपीय संघ में युवा बेरोजगारी दर 17 प्रतिशत और यूरो क्षेत्र में 17.3 प्रतिशत थी, जो जून में क्रमश: 16.9 प्रतिशत और 17.2 प्रतिशत थी। यह रोजगार की स्थिति में गिरावट को दशार्ती है।


फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों बगदाद के पहले दौरे पर


स के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों बुधवार को द्विपक्षीय संबंधों पर इराक के शीर्ष नेताओं के साथ बातचीत के लिए अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर इराकी राजधानी बगदाद पहुंचे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक दिवसीय दौरे के दौरान मैक्रों की अपने इराकी समकक्ष बरहाम सालिह और प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी के साथ-साथ अन्य शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की संभावना है।

फ्रांस 24 की रिपोर्ट के अनुसार, इराक में प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी के मई में सत्ता में आने के बाद, बेरूत के दो दिवसीय यात्रा से सीधे इराक का दौरा करने वाले मैक्रों सबसे प्रमुख नेता होंगे। मंगलवार शाम तक यात्रा की सार्वजनिक रूप से घोषणा नहीं की गई थी।

अफगानिस्तान : हवाई हमलों में 37 आतंकवादियों की मौत


अफगानिस्तान के फरयाब प्रांत में बुधवार को तालिबानियों के एक समूह पर किए गए हवाई हमले में 37 तालिबानी आतंकवादियों की मौत हो गई। सेना के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, "खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, लड़ाकू विमानों ने बुधवार तड़के कायसर और ख्वाजा सब्जपोश में तालिबानी आतंकवादियों के एक समूह को निशाना बनाया, जिसमें कुख्यात कमांडर मुल्लाह सादिक समेत 37 आतंकवादियों की मौत हो गई।"

उन्होंने कहा कि इस हवाई हमले में 12 से ज्यादा आतंकवादी घायल हो गए। प्रवक्ता ने कहा कि तालिबान के लड़ाके, जिलों में सुरक्षा चेकपोस्ट को उड़ाने के मकसद से इकट्ठा हुए थे। तालिबान की तरफ से अभी घटना की पुष्टि नहीं की गई है।


अमेरिका, डब्ल्यूएचओ की अगुवाई वाले कोविड वैक्सीन प्रयासों से अलग रहेगा


अमेरिका कोविड-19 वैक्सीन के निर्माण और वितरण के अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों से अलग रहेगा, क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की सहभागिता से यह हो रहा है। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने डब्ल्यूएचओ पर चीन के साथ मिलीभगत कर कोरोना संबंधी जानकारियां छिपाने का आरोप लगाया था और इस कदम से मालूम पड़ता है कि अमेरिकी प्रशासन की नाराजगी अभी भी बरकरार है।

'कोवैक्स' पहल में भाग नहीं लेने का मंगलवार को लिए गए फैसले ने संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी के साथ डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के संबंधों और बिगाड़ दिया है। फोर्ब्स ने व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जड डियर के हवाले से कहा कि इस वायरस को हराने के लिए अमेरिका अपने अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों के साथ सहयोग जारी रखेगा, लेकिन हम भ्रष्ट विश्व स्वास्थ्य संगठन और चीन से प्रभावित बहुपक्षीय संगठनों द्वारा विवश नहीं होंगे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia