दुनिया की 5 बड़ी खबरें: अमेरिकी पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या और म्यांमार में और बिगड़े हालात!

अमेरिकी राज्य न्यू मेक्सिको में एक बंदूकधारी ने एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी।म्यांमार में तख्तापलट के बाद अब पूर्व स्टेट काउंसर आंग सान सू ची की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) के वयोवृद्ध नेता यू विन हितीन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

फाइजर वैक्सीन लगने के बाद के प्रभाव गंभीर नहीं : स्टडी

फोटो: IANS
फोटो: IANS

फाइजर का कोविड वैक्सीन लगने के बाद होने वाले असर की रिपोर्ट करने वाले लोगों पर ब्रिटेन में अध्ययन हुआ है। इसमें सामने आया है कि वैक्सीन लगने के बाद ज्यादातर लोगों में सामने आए लक्षण गंभीर नहीं हैं। गुरुवार को कोविड सिम्पटम्स स्टडी एप द्वारा जारी किए गए निष्कर्षो के अनुसार, ज्यादातर लक्षण टीकाकरण होने के तुरंत बाद के 2 दिनों में होते हैं। इनमें भी सिरदर्द, थकान और ठंड लगना या चक्कर आना सबसे आम है। शोधकर्ताओं ने पाया कि जो लोग पहले कोरोनावायरस के संपर्क आए हैं, उनमें यह संभावना अधिक है कि उन्हें टीकाकरण के बाद ऐसे अनुभव हों।

ब्रिटेन में 15 फरवरी से होटल क्वारंटीन अनिवार्य होगा

फोटो: IANS
फोटो: IANS

ब्रिटिश सरकार ने शुक्रवार को घोषित किया कि 30 से अधिक 'रेड लिस्ट' देशों से ब्रिटेन लौटने वाले यात्रियों को सरकार द्वारा अनुमोदित अकामडेशन जैसे होटलों में 10 दिनों के लिए क्वांरटीन में रहना होगा। इसकी शुरुआत 15 फरवरी से हो रही है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में सबसे पहले पहचाने गए नए कोविड-19 वेरिएंट के प्रसार को नियंत्रित करने के प्रयास में यह उपाय किया जा रहा है, जिस बारे में वैज्ञानिकों का मानना है कि यह अधिक संक्रामक हो सकता है और टीकों की प्रभावशीलता को कम कर सकता है।

सूची में शामिल देशों में दक्षिण अमेरिका, दक्षिणी अफ्रीका, पुर्तगाल और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं। इन देशों के नॉन-रेजिडेंट लोगों और नागरिकों पर ब्रिटेन में प्रवेश करने पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिया गया है।


पेंटागन ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया

फोटो: IANS
फोटो: IANS

कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए पेंटागन ने अमेरिकी रक्षा विभाग (डीओडी) के परिसर में ड्यूटी पर तैनाती के दौरान और आवासों के बाहर भी कहीं भी काम करने के दौरान अपने सभी कर्मचारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। एक आधिकारिक ज्ञापन में यह जानकारी दी गई। डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन द्वारा गुरुवार को डीओडी कर्मचारियों को जारी ज्ञापन में कहा गया, "तुरंत प्रभावी, सैन्य प्रतिष्ठानों पर सभी व्यक्तियों, और किसी भी स्थान से विभाग की ओर से आधिकारिक कर्तव्यों का पालन करने वाले सभी व्यक्तियों के लिए सीडीसी के वर्तमान दिशानिर्देशों के अनुसार मास्क पहनना अनिवार्य है।"

इसमें आगे कहा गया कि कर्मचारियों को सैन्य प्रतिष्ठानों पर लगातार मास्क पहनना चाहिए, सिवाय इसके कि जब कोई व्यक्ति बंद दरवाजे के साथ एक कार्यालय में अकेला हो, या खाने और पीने के दौरान थोड़ी देर के लिए मास्क हटा सकता है। पहचान करने के उद्देश्य से मास्क को थोड़ी देर के लिए नीचे किया जा सकता है।

म्यांमार : अब स्टेट काउंसलर सू ची की पार्टी के वयोवृद्ध नेता भी गिरफ्तार

फोटो: IANS
फोटो: IANS

म्यांमार में तख्तापलट के बाद अब पूर्व स्टेट काउंसर आंग सान सू ची की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) के वयोवृद्ध नेता यू विन हितीन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने पार्टी की सूचना समिति के एक सदस्य की टो के हवाले से रिपोर्ट दी है कि 80-वर्षीय यू विन हितीन सू ची के बेहद करीबी विश्वासपात्र हैं। उन्हें गुरुवार रात को ने पी ता के एक थाने में ले जाया गया।

बहरहाल, एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के मुताबिक, म्यांमार के पूर्व राष्ट्रपति यू विन मिंत और सू ची को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कानून और आयात-निर्यात कानून का उल्लंघन करने के लिए 15 फरवरी तक रिमांड पर रखा गया है। मिंत और सू ची को सोमवार सुबह सेना ने देश में तख्तापलट का ऐलान करने से पहले ही हिरासत में ले लिया था। इसके बाद सेना ने देश में एक साल के लिए इमरजेंसी लगा दी और सत्ता का पूरा नियंत्रण सैन्य कमांडर के हाथों में आ गया।


अमेरिकी पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या

फोटो: IANS
फोटो: IANS

अमेरिकी राज्य न्यू मेक्सिको में एक बंदूकधारी ने एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह घटना गुरुवार को लास क्रुसेस के पास ईस्टबाउंड इंटरस्टेट हाईवे 10 पर हुई।

पुलिस ने कहा कि पुलिस अधिकारी डेरियन जैरोट की हत्या करने के बाद, संदिग्ध इंटरस्टेट हाईवे से पूर्व की ओर रवाना हो गया। फिर लास क्रूसेस के एक पुलिस अधिकारी को तब गोली मार दी गई जब उसने संदिग्ध को रोकने की कोशिश की, जिसकी पहचान फेलिक्स कुएवा के रूप में हुई है। अधिकारियों ने कहा कि घायल अधिकारी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और वह स्थिर हालत में था। पुलिस ने कहा कि सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में संदिग्ध मारा गया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia