दुनिया की 5 बड़ी खबरें: शी चिनफिंग ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर की बात और कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर बड़ा खुलासा

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 28 दिसंबर की रात को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। ब्रिटेन में इस महीने की शुरूआत में पाए गए कोरोनावायरस के नए वेरिएंट के बारे में एक हालिया मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यह जर्मनी में नवंबर से ही मौजूद है।

फोटो : IANS
फोटो : IANS
user

नवजीवन डेस्क

शी चिनफिंग ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की


चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 28 दिसंबर की रात को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने एक दूसरे और दोनों देशों की जनता को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। शी चिनफिंग ने कहा कि वर्ष 2020 चीन और रूस समेत पूरे विश्व के लिए एक अत्यंत असाधारण साल रहा है। संकट के समय चीन-रूस संबंधों का विशिष्ट लाभ और अनमोल मूल्य अधिक स्पष्ट दिखता है। दोनों देशों ने एक दूसरे को मदद देकर साथ-साथ कठिन समय काटा और एक दूसरे के केंद्रीय हितों से जुड़े सवालों पर पारस्परिक समर्थन बनाए रखा, जिसने दोनों देशों के बीच उच्च-स्तरीय विश्वास और मित्रता जाहिर की है।

शी चिनफिंग ने बल दिया कि चीन रूस मैत्रीपूर्ण सहयोग समझौते में निर्धारित पीढ़ी दर पीढ़ी मित्रता अवधारण और नयी किस्म वाले अंतरराष्ट्रीय संबंधों के सिद्धांत अंतरराष्ट्रीय संबंधों के इतिहास में एक महान पहल है। अगले साल दोनों पक्षों को इस समझौते की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर अधिक बड़े दायरे में अधिक गहराई से द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाना चाहिए।

गाजा से दागा गया रॉकेट निशाना बनाने में नाकाम रहा : इजरायल


इजरायली सेना ने मंगलवार को कहा कि गाजा पट्टी से दागा गया एक रॉकेट यहूदी देश तक पहुंचने में विफल रहा और फिलिस्तीनी क्षेत्र के भीतर ही गिर गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सोमवार आधी रात के ठीक बाद गाजा के पास किब्बुत्ज केरेम शालोम कम्युनिटी में सायरन बज गया।

एक सैन्य प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि "गाजा पट्टी से एक रॉकेट दागे जाने के बारे में पता चला जो इजरायली क्षेत्र में नहीं पहुंच सका।" चार दिनों में यह दूसरी बार था कि गाजा के चरमपंथियों द्वारा इजरायल के लिए एक रॉकेट दागा गया। 25 दिसंबर की रात को गाजा से दो रॉकेट लॉन्च किए गए थे।


अमेरिका में कंप्यूटर दुकानदार ने ट्विटर पर किया 50 करोड़ डॉलर का मुकदमा


अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर का नाम हाल ही में न्यूयॉर्क पोस्ट की एक विवादास्पद रिपोर्ट में सामने आई थी। इसमें अपना नाम शामिल किए जाने के चलते यहां के एक कम्प्यूटर रिपेयर शॉप के मालिक ने ट्विटर पर 50 करोड़ डॉलर का मानहानि का मुकदमा किया है। अक्टूबर में आई इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि डेलावेयर में स्थित मैक शॉप को हंटर बाइडन के लैपटॉप से डेटा रिकवरी के लिए भुगतान किया गया था। इसमें कथित तौर पर हार्ड ड्राइव की एक कॉपी से ईमेल और तस्वीरें भी प्रकाशित की गईं।

इस आर्टिकल के वायरल होने के बाद फेसबुक और ट्विटर दोनों ने ही इसके प्रदर्शन पर अपने प्लेटफॉर्म पर रोक लगा दी थी और ट्विटर ने इसके लिए स्पष्टीकरण के रूप में हैक्ड मैटेरियल्स को पोस्ट करने के इसके बैन की ओर इशारा किया था।

लॉस एंजेलिस में प्रत्येक मिनट कोरोना के 9-10 नए मामले


लॉस एंजिलेस काउंटी में औसतन नौ से 10 लोग हर मिनट घातक कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। इसकी जानकारी स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट ने काउंटी के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग का हवाला देते हुए सोमवार को कहा कि यहां सोमवार को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 13,661 नए मामले सामने आए हैं, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर 733,325 पहुंच गई है। इसी दौरान कोरोनावायरस से 73 लोगों की मौत हो गई, जिससे यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,555 हो गई है।

यहां वर्तमान में अस्पतालों में 6,914 कोरोना मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 20 प्रतिशत मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।


कोविड-19 का नया वेरिएंट जर्मनी में नवंबर से है मौजूद : रिपोर्ट


ब्रिटेन में इस महीने की शुरूआत में पाए गए कोरोनावायरस के नए वेरिएंट के बारे में एक हालिया मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यह जर्मनी में नवंबर से ही मौजूद है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मन राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र डाई वेल्ट में सोमवार को प्रकाशित हुए इस रिपोर्ट में कहा गया है कि हनोवर मेडिकल स्कूल के शोधकर्ताओं ने नवंबर के करीब कोरोनावायरस से संक्रमित हुए एक बुजुर्ग मरीज के नमूने में नए वेरिएंट का पता लगाया था, जिसकी बाद में मौत हो गई थी।

यहां दक्षिण-पश्चिमी राज्य बेडेन-वर्टेम्बर्ग के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, जर्मनी में 24 दिसंबर को नए वेरिएंट के पहले मामले का पता लगा। इससे संक्रमित हुई यह महिला ब्रिटेन से लौटी थी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia