कनाडा में फायरिंग में 5 लोगों की मौत, मरने वालों में 3 बच्चे शामिल

मरने वालों में 3 बच्चे और एक शूटर बताया जा रहा है। वहीं एक अन्य व्यक्ति का शव भी मिला है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कनाडा के उत्तरी ओंटारियो में फायरिंग में 5 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में 3 बच्चे और एक शूटर बताया जा रहा है। वहीं एक अन्य व्यक्ति का शव भी मिला है। पुलिस के अनुसार, उन्होंने टेंक्रेड स्ट्रीट के 200 ब्लॉक में फायरिंग की मिली।

मौके पर पहुंची पुलिस को 41 वर्षीय व्यक्ति का शव मौके से मिला, जिसे गोली लगी थी। 10 मिनट बाद फिर फायरिंग होने की खबर मिली। मौके पर जाकर देखा तो 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। साथ ही 6 वर्षीय, 7 वर्षीय, 12 वर्षीय बच्चे की भी लाशें मिलीं। चारों को गोलियां लगी थीं। पांचों शव 2 अलग-अलग घरों में मिले।

मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि 5 मौतें एक दूसरे के जुड़ी हुई हैं और मरने वाले जानकार या रिश्तेदार हैं। फायरिंग आपसी विवाद में की गई। अभी जांच चल रही है। मृतकों के रिश्तेदारों और जान पहचान वालों से पूछताछ की जा रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia