यूरोपीय यूनियन से आयात पर 50%, iPhone समेत सभी विदेशी स्मार्टफोन पर 25% टैरिफ, ट्रंप का ऐलान
डोनाल्ड ट्रंप ने 1 जून से यूरोपीय संघ के सभी आयातों पर 50% टैरिफ और विदेशी स्मार्टफोन पर 25% कर लगाने की घोषणा कर दी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 जून से यूरोपीय संघ के सभी आयातों पर 50% टैरिफ और विदेशी स्मार्टफोन पर 25% कर लगाने की घोषणा कर दी है। ट्रंप के इस फैसले ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों और वैश्विक कूटनीति में उथल-पुथल मचा दी है। फैसले पर ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा कि हमारी चर्चा कहीं नहीं पहुंच रही है और वे हमारे उत्पादों के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार कर रहे हैं।
ट्रंप ने कंपनी के CEO टिम कुक को साफ तौर पर चेतावनी दी है कि वे या तो एप्पल का उत्पादन अमेरिका में करें या फिर 25 फीसदी का टैक्स भरें। इस तरह से iPhone पर भारी टैरिफ का सीधा मतलब है एप्पल के स्मार्टफोन मंहगे हो जाएंगे और अमेरिकी बाजार में इसकी डिमांड कम हो जाएगी। इस फैसले के बाद Apple के शेयरों में 3% की गिरावट आई है जो संकेत देता है कि बाजार की स्थिति गंभीर हो चुकी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से 50 फीसदी की टैरिफ लगाए जाने के बाद EU व्यापार प्रमुख मारोस सेफकोविक ने आपसी सम्मान और शांतिका आग्रह किया। इसके अलावा डच पीएम डिक शूफ ने कहा कि यह ट्रंप की पुरानी रणनीति है वे धमकी देकर सौदेबाजी करते हैं। अगर EU पर 50 फीसदी का टैरिफ लागू होता है कि इसकी वजह से कई तरह से समान मंहगे हो जाएंगे। इसकी वजह से कार, फार्मास्यूटिकल्स, विमान और एयरक्राफ्ट पार्ट्स की कीमतें बढ़ जाएंगी। इन क्षेत्रों में 50% टैरिफ से अमेरिकी ग्राहकों को भी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia