इंडोनेशिया में भूकंप के झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता, 17 दिनों में तीसरी बार हिली धरती, दहशत में लोग

एजेंसी के एक अधिकारी ने शिन्हुआ को बताया कि, भूकंप सुबह 7.50 बजे आया, जिसका केंद्र पश्चिम जावा प्रांत के सुकाबुमी जिले से 22 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित था, जिसकी गहराई 122 किमी थी। अधिकारी ने बताया कि, इन झटकों में सुनामी लाने की क्षमता नहीं थी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

गुरुवार को इंडोनेशिया के पश्चिम जावा प्रांत में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। यह जानकारी वहां के अधिकारियों ने दी है। शुरू में, मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने कहा कि, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गई और बाद में इसे घटाकर 5.8 कर दिया गया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश की राजधानी जकार्ता में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए।

एजेंसी के एक अधिकारी ने शिन्हुआ को बताया कि, भूकंप सुबह 7.50 बजे आया, जिसका केंद्र पश्चिम जावा प्रांत के सुकाबुमी जिले से 22 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित था, जिसकी गहराई 122 किमी थी। अधिकारी ने बताया कि, इन झटकों में सुनामी लाने की क्षमता नहीं थी।


इससे भी पहले यानी 21 नवंबर को इंडोनेशिया में इतना शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसने कई लोगों की जिंदगी लील ली। इंडोनिशया के वेस्ट जावा में 21 नवंबर को आए 5.6 तीव्रता के भूकंप में 331 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 1000 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

इस साल फरवरी में भी पश्चिम सुमात्रा प्रांत में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई थी और 460 से ज्यादा घायल हुए थे

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia