दुनिया की 5 बड़ी खबरें: अफगानिस्तान में दो दिनों में 90 आतंकी ढेर और 2021 में कई हमलों को अंजाम दे सकता है ISIS!

एक रिपोर्ट के मुताबिक ISIS फिर से एक्टिव हो गया है और उसके 10 हजार से ज्यादा आतंकी फिर से आतंक फैलाने के लिए तैयारी कर रहे हैं। अफगानिस्तान में पिछले दो दिनों में अलग अलग हमलों में 90 से अधिक आतंकवादी ढेर हो गए हैं।

फोटो:  IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

टिकटॉक से बैन हटा सकते हैं जो बाइडेन

जो बाइडेन प्रशासन लगातार डोनाल्ड ट्रंप के लिए गये फैसलों और उनके द्वारा बनाए गये कानूनों को बदल रहा है। इसी कड़ी में अब अमेरिका मशहूर शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक (TikTok) से बैन हटा सकता है। जो बाइडेन प्रशासन ने कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा है कि टिकटॉक और WeChat पर चलाए जा रहे मुकदमे पर होल्ड लगा दे। जो बाइडेन प्रशासन के इस फैसले का चीन ने स्वागत किया है और कहा है कि इस फैसले से दोनों देशों के संबंध सुधरेंगे। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन को लेकर काफी सख्त थे और उन्होंने भारत के रास्ते चलते हुए कई चीनी मोबाइल एप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिसमें टिकटॉक भी शामिल था। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि चायनीज मोबाइल एप्लीकेशन अमेरिका की सुरक्षा के लिए खतरनाक है। डोनाल्ड ट्रंप सरकार के इस फैसले के बाद अमेरिका के एक अदालत में मुकदमा चल रहा था, जिसको लेकर अब बाइडेन प्रशासन ने कोर्ट में होल्ड लगाने की याचिका दायर की है। बाइडेन प्रशासन ने कोर्ट में कहा है कि वो पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लिए गये इस फैसले की समीक्षा करना चाहता है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

अफगानिस्तान में दो दिनों 90 आतंकी मारे गए

अफगान सरकार और तालिबान के बीच शांति प्रक्रिया रुकने के बाद अफगान बलों ने आतंकी समूह के खिलाफ हवाई हमले तेज कर दिए हैं। पिछले दो दिनों में इन हमलो में 90 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक शीर्ष सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि गुरुवार को हमले में लड़ाकू विमानों ने बल्ख प्रांत में चारबोलक जिले के अक्तेपा इलाके में तालिबान के ठिकाने पर हमला किया और तीन स्थानीय कमांडरों सहित 11 आतंकियों को मार गिराया। अधिकारियों के मुताबिक, हमले गुरुवार दोपहर 1.25 बजे किए गए। उन्होंने कहा कि बुधवार को उसी क्षेत्र में हवाई हमले में 31 आतंकी मारे गए थे। इससे पहले, अक्तेपा के पड़ोसी गोरतेपा गांव में भी हवाई हमले किए गए, जिसमें 26 आतंकवादी मारे गए।

फोटो: IANS
फोटो: IANS

अमेरिका में हादसा: हाईवे पर भिड़ीं 130 गाड़ियां, 6 की मौत

अमेरिका के टेक्सास राज्य में गुरुवार को एक भीषण हादसा हुआ है। यहां हाईवे पर बर्फ होने के चलते 130 वाहन एक दूसरे में जा भिड़ जिसमें 6 लोगों की मौत की खबर है जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं। सर्द तूफान के चलते अमेरिका के कुछ इलाकों में जमाने वाली बारिश और बर्फबारी हुई है। फोर्ट वर्थ शहर के पास हाईवे नंबर पर 35 पर हुआ ये हादसा इतना तेज था कि पूरे रास्ते पर वाहन फैले हुए थे। सेमीट्रेलर, कारें और ट्रक एक दूसरे में फंस गई थी। कुछ गाड़ियां तो एक दूसरे के ऊपर चढ़ गई थीं। जब स्थानीय प्रशासन और राहत व बचाव दल वहां पहुंचा तो उसने देखा कि बहुत सारे लोग अपनी गाड़ियों में फंसे हुए थे और उन्हें निकालने के लिए हाइड्रोलिक वाले वाहनों की जरूरत थी जिससे गाड़ियों को उठाकर हटाया जा सके।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

2021 में कई हमलों को अंजाम दे सकता है ISIS

दुनिया के दामन को आतंक से छलनी कर देने वाला आतंकी संगठन ISIS फिर से एक्टिव हो गया है और उसके 10 हजार से ज्यादा आतंकी फिर से आतंक फैलाने के लिए तैयारी कर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ के आतंकवाद निरोधी प्रमुख ने UN को आगाह करते हुए कहा है कि ISIS फिर से अंतर्राष्ट्रीय शांति को खराब करने के लिए एक्टिव हो गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में ISIS दुनिया के अलग अलग हिस्सों में कई हमलों को अंजाम देने की क्षमता हासिल कर सकता है। UN के आतंकवाद निरोधी ऑफिस के अवर महासचिव व्लादिमीर वोरोंकोव ने बुधवार को UN सुरक्षा परिषद में चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पूरी दुनिया को फिर से तैयार हो जाना चाहिए कि वो ISIS के किसी भी हमले को नाकाम कर सके। व्लादिमीर वोरोंकोव ने ISIS से UN को आगाह करते हुए 12वीं रिपोर्ट में कहा है कि ISIS की वजह से अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को फिर से खतरा बढ़ गया है। हालांकि, इसवक्त दुनिया कोविड-19 संक्रमण की चुनौती से जूझ रहा है मगर ISIS को लेकर अलर्ट हो जाना भी जरूरी है। इस रिपोर्ट में UN के सभी सदस्य देशों से ISIS से मुकाबला करने के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

लाहौर में मस्जिद ढहने से 3 की मौत

लाहौर में एक निमार्णाधीन मस्जिद का गुंबद गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गुरुवार को गुंबद ढहने के समय लगभग 25 मजदूर मस्जिद में काम कर रहे थे। घायल लोगों को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनमें से दो की हालत गंभीर थी। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, घटिया निर्माण सामग्री मस्जिद ढहने का कारण है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia