श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के घनी आबादी वाले इलाके में लगी आग, 80 घर जले

कोलंबो के एक घनी आबादी वाले इलाके में आग लगने से कम से कम 80 घर जल गए। इस हादसेके कारण लगभग 220 लोग विस्थापित हो गए। श्रीलंकाई पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

कोलंबो के एक घनी आबादी वाले इलाके में आग लगने से कम से कम 80 घर जल गए। इस हादसेके कारण लगभग 220 लोग विस्थापित हो गए। श्रीलंकाई पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, थोटालंगा के काजीमावटे फ्लैट में मंगलवार रात करीब आठ बजे आग लग गई। आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को कई घंटे लग गए।

बारह दमकल गाड़ियों को सेवा में लगाया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रभावित लोगों को सामुदायिक केंद्रों और पूजा स्थलों में रखा गया है। पुलिस अभी तक आग के कारणों का पता नहीं लगा पाई है और कुल संपत्ति के नुकसान का अनुमान नहीं लगाया गया है।


राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने अपने सचिव समन एकनायके को आग से प्रभावित सभी लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia